scorecardresearch
 

पंजाब में AAP को डबल झटका, MP सुशील कुमार रिंकू और MLA शीतल अंगुराल BJP में शामिल

पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और सांसदों का बीजेपी जॉइन करने का सिलसिला जारी है. अब आप को डबल झटका लगा है, जहां जालंधर से सांसद सुशील कुमार रिंकू और एक विधायक शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल हो गए.

Advertisement
X
सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल BJP में शामिल हुए
सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल BJP में शामिल हुए

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब में आदम आदमी पार्टी को डबल झटका लगा है. जालंधर के सांसद सुशील कुमार रिंकू और जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराम बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दिल्ली हेडक्वार्टर में बीजेपी की सदस्यता ली. बीजेपी पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने भी यहां गठबंधन नहीं की है.

आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा झटका इस लिहाज से भी है क्योंकि पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू को जालंधर सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया था. कहा जा रहा है कि आप नेताओं ने उन्हें पार्टी में रोकने की भी कोशिश की लेकिन वह नहीं रुके. उन्होंने जालंधर सीट पर 2023 के उपचुनाव में 58,691 वोटों से बड़ी जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें: पंजाब में कांग्रेस को एक और झटका, पूर्व CM बेअंत सिंह के पोते और सांसद रवनीत बिट्टू BJP में शामिल

2023 में कांग्रेस से आप में आए थे सुशील कुमार

पूर्व कांग्रेस विधायक सुशील कुमार रिंकू अप्रैल 2023 में आम आदमी पार्टी में आए थे. इसी दरमियान उन्हें आप ने जालंधर संसदीय सीट पर उपचुनाव में उम्मीदवार बनाया था. अब माना जा रहा है कि सुशील कुमार रिंकू बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. हालांकि, अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि पार्टी उन्हें किस सीट से उम्मीदवार बना सकती है.

Advertisement

रवनीत बिट्टू भी बीजेपी में शामिल

पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता, विधायक और सांसद लगातार बीजेपी जॉइन कर रहे हैं. मंगलवार को ही लुधियाना से कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने बीजेपी जॉइन किया था. बिट्टू पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हैं, जिनकी 1995 में चंडीगढ़ में एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें: बीजेपी और अकाली दल में नहीं बनी बात, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ेगी भाजपा

1 जून को एक ही चरण में सभी सीटों पर चुनाव

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं और तमाम सीटों पर 1 जून को मतदान होंगे. यह इस बार के लोकसभा चुनाव का सातवां और आखिरी चरण होगा. इसके बाद चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement