आज 58 सीटों पर मतदान लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुए. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई.
आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है. आज छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.
लोकसभा चुनाव के महासमर में आज छठे चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. इन आठ राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्विम बंगाल, झारखंड़, ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में 58 सीटों पर शाम 7.45 बजे तक 59.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.
पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के इस चरण में मतदान किया है. एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं. लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि भारतीय गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है.
छठे चरण में 59.07% मतदान
बिहार - 53.30%
हरियाणा - 58.37%
जम्मू एवं कश्मीर - 52.28%
झारखंड - 62.87%
दिल्ली - 54.48%
ओडिशा - 60.07%
यूपी - 54.03%
पश्चिम बंगाल - 78.19%
शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- 57.7
बिहार : 52.24
हरियाणा : 55.93
जेके: 51.35
झारखंड: 61.41
दिल्ली: 53.73
ओडिशा: 59.60
यूपी: 52.02
पश्चिम बंगाल : 77.99
बीजेपी नेता अश्वनी वैष्णव ने भी छठवें चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अश्वनी वैष्णव ने वोट डालने के बाद अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने लोगों से मतदान की भी अपील की है.

राजधानी दिल्ली में भी वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में दोपहर बाद 3 बजे तक 45.07 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके पहले सामने आया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केजरीवाल अपने पिता को साथ लेकर वोट डालने पहुंचे.
छठवें चरण की वोटिंग में 3 बजे तक 49.20 फीसदी वोटिंग
बिहार : 45.21
हरियाणा : 46.26
जेके: 44.41
झारखंड: 54.34
दिल्ली: 44.58
ओडिशा: 48.44
यूपी: 43.95
पश्चिम बंगाल: 70.19
बिहार में दोपहर तीन बजे तक बिहार के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45.21 प्रतिशत मतदान हुए हैं. वहीं, हरियाणा में भी 44.2 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में वोटिंग जारी है. चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे.
हरियाणा में दोपहर बाद 3 बजे तक 44.2 फीसदी मतदान हुआ है. अंबाला में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है.
सबसे ज्यादा अंबाला में 47.4 फीसदी हुआ मतदान
कुरुक्षेत्र लोकसभा में 47.2 फीसदी हुआ मतदान
सबसे कम फरीदबाद में 39.5 फीसदी हुआ मतदान
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर 47 फीसदी हुआ मतदान
सिरसा में 47 फीसदी, रोहतक में 43.5 फीसदी,
सोनीपत में 42.7 फीसदी हुआ मतदान
हिसार में 44.9 फीसदी मतदान,
गुरुग्राम में 41.8 फीसदी,
करनाल में 43.1 फीसदी,
करनाल उपचुनाव के लिए 39.6 फीसदी हुआ मतदान
पश्चिम बंगाल के झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू के काफिले पर गरबेटा में पथराव हुआ. पत्थर लगने से उनका सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत मिलने के बाद टुडू गरबेटा में एक बूथ का दौरा कर रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी की कार में भी तोड़फोड़ की गई है. बीजेपी ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है.
मिदनापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंटों को केशियारी में मतदान केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से पूछा- क्या आप नहीं देख रहे कि हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं?
#WATCH | Paschim Medinipur, West Bengal | BJP candidate from Medinipur Lok Sabha seat, Agnimitra Paul alleges that BJP polling agents are not being allowed inside polling booths in Keshiary as voting is underway in the parliamentary constituency
— ANI (@ANI) May 25, 2024
“Are you not seeing that our… pic.twitter.com/CREGf4awJa
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, जेके में 35.22, झारखंड में 42.54, दिल्ली में 34.37, ओडिशा में 35.69, यूपी में 37.23, पश्चिम बंगाल में 54.80% मतदान हुआ है.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी छठे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.
#WATCH | Jharkhand: Former Indian Captain MS Dhoni arrives at a polling station in Ranchi, to cast his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/W5QQsIu90C
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी को पश्चिम मिदिनापुर में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रोक दिया.
#WATCH | West Bengal: BJP candidate from Ghatal Lok Sabha seat, Hiran Chatterjee was stopped by a group of protestors in Ghatal, Paschim Medinipur. pic.twitter.com/eQwsuSpVxw
— ANI (@ANI) May 25, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. ईसीआई ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक बिहार में 23.67, हरियाणा में 22.09, जेके में 23.11, झारखंड में 27.80, दिल्ली में 21.69, ओडिशा में 21.30, यूपी में 27.06 और पश्चिम बंगाल में 36.88 वोटिंग हुई है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, मेरे पिताजी... मेरी पत्नी और मेरे दोनों बच्चों ने वोट किया. मेरी मम्मी आज नहीं आ पाईं. उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है फिर भी घर में ना बैठे और वोट जरूर डालें. लोग तानाशाही के खिलाफ वोट डालें. लोग बहुत त्रस्त हैं और बड़ी संख्या में तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय राजधानी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद मनोज तिवारी ने कहा, 'यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति PM मोदी के साथ खड़ा है. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है...कन्हैया कुमार जैसे लोग जब हमारे अर्धसैनिक बल के जवान नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देते हैं तो जश्न मनाते हैं, केवल नरेंद्र मोदी ही दौड़ में हैं, लोग किसी और को देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे.'
#WATCH | Delhi | After casting his vote, MP & BJP candidate from North-East Delhi, Manoj Tiwari says, " This vote is in the interest of the nation and every person is standing with Modi ji. The people of Opposition have given their introduction...People like Kanhaiya Kumar… pic.twitter.com/otQJN5YXSz
— ANI (@ANI) May 25, 2024
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केजरीवाल अपने पिता को साथ लेकर वोट डालने पहुंचे.
#WATCH | Delhi CM Arvind Kejriwal along with his family members arrives at a polling booth in Delhi to cast their votes for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/ehRhq9eQVm
— ANI (@ANI) May 25, 2024
उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा- दिल्ली में कांग्रेस को 3 सीटें मिलेंगी और AAP को 4 सीटें मिलेंगी...लोगों में जबरदस्त उत्साह है. भारी मतदान से पता चलता है कि लोग बदलाव चाहते हैं. कई स्थानों पर कुछ ईवीएम काम नहीं कर रहे थे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि ईसीआई इसे जल्द से जल्द हल करेगा...जब भाजपा '400 पार' कहती है, तो वह पेट्रोल की कीमत के बारे में बात करती है, सीटों की संख्या के बारे में नहीं.
ईसीआई और ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर मामलों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'संदेह का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है. एक दिन हम इसके बारे में सबको बताएंगे और बताएंगे कि लोगों को कैसे गुमराह किया जाता है. इससे हमारी वोटिंग पर भी असर पड़ता है, क्योंकि लोगों के मन में संदेह पैदा होता है कि ईवीएम सही हैं या नहीं, वोटिंग लिस्ट ठीक है या नहीं, इन सबका जवाब कल सुप्रीम कोर्ट ने दिया. लेकिन हम भी एक दिन जवाब देंगे.'
#WATCH | On cases filed in the Supreme Court against ECI and EVMs, Chief Election Commissioner Rajiv Kumar says, "...An attempt is being made to create an atmosphere of doubt, one day we will tell everyone about it and will reveal how people are misled. Due to this, our voting is… pic.twitter.com/GgEY6u7Eam
— ANI (@ANI) May 25, 2024
वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया गठबंधन को एक मौका देना चाहिए.' जब उनसे इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गठबंधन इस पर फैसला करेगा. मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव गांधी के सपने को पूरा करेंगे.'
#WATCH | Delhi: After casting his vote, Robert Vadra says, '...Everyone should come out and cast their vote and give one chance to the INDIA alliance..."
— ANI (@ANI) May 25, 2024
When asked about the PM face of the INDIA alliance, he says, "The alliance will choose that. I know that Rahul will work in… pic.twitter.com/cUXh4OO6dF
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा करने और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें. आज हम सभी जानते हैं कि जब राजनीतिक, लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है तो सब कुछ संसद और विधानसभाओं के माध्यम से संचालित होता है. अच्छे प्रतिनिधि वहां जाएंगे, स्कूलों, अस्पतालों, बिजली और पानी के लिए काम करेंगे. इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी.'
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'जब मैंने पहली बार वोट डाला तो मैं अपने पिता के साथ गया था और आज वह 95 साल के हैं, उन्होंने आज मेरे साथ वोट किया...यह मेरे और हर किसी के लिए बहुत गर्व की बात है. मतदाता अपना वोट जरूर डालें...पूरे देश में बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है, आप जम्मू-कश्मीर में देखिये, वहां कितनी अच्छी वोटिंग हो रही है...'
विस्थापित कश्मीरी पंडित अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए जम्मू, दिल्ली और उधमपुर में विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं. EC ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू में 21, दिल्ली में 4 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. जम्मू, दिल्ली और उधमपुर में 26000 विस्थापित कश्मीरी पंडित घाटी की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए मतदान करने के पात्र हैं. बड़ी संख्या में विस्थापित कश्मीरी पंडित वोट डालने के लिए विशेष मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हैं.
लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने चंडीगढ़ में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्रिक देश में हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही लोगों को चुनें. हम क्या कर सकते हैं, इससे अधिक महत्वपूर्ण है सरकार कर सकती है."
पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बोनपुरा गांव के किस्मत अंगुआ में भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के काफिले को रोका. इस दौरान बीजेपी नेता और पुलिस के बीच बहस भी हुई. लेकिन पुलिस ने काफिले को आगे जाने से रोक दिया. इसके लिए पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का हवाला दिया.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ, बीजेपी का गिर गया ग्राफ. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर जाएं और बड़ी संख्या में वोट करें. आज हरियाणा के लिए निर्णायक दिन है.
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर पहले दो घंटे में ही 2019 से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.89 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. वहीं 2019 में इस सीट पर कुल मतदान 8.76 प्रतिशत दर्ज किया गया था. साल 2014 की बात करें तो इस सीट पर 28.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.
#WATCH | Jammu & Kashmir | Votiing for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 underway in Poonch.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
Lekha Dutta, who casts the first vote at his polling station, says, "...It's a festival of democracy and I am so happy that I have voted for the development of the country, to… pic.twitter.com/S4nhvdr6Zg
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi and party MP Rahul Gandhi arrive at a polling booth in Delhi to cast their votes for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/7vL9XULRq8
— ANI (@ANI) May 25, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 10.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तक बिहार में 9.66, हरियाणा में 8.31, जेके में 8.99, झारखंड में 11.74, दिल्ली में 8.94, ओडिशा में 7.45, उत्तर प्रदेश में 12.33 और पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | Vice President Jagdeep Dhankhar along with his wife Sudesh Dhankhar arrive at a polling booth in Delhi to cast their vote for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/PeFV6GP2uH
— ANI (@ANI) May 25, 2024
आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने वोटिंग से पहले भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोग विकास के लिए अपना वोट देने जा रहे हैं. जब सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से हारेंगे तब उन्हें समझ आएगा कि आजमगढ़ के यादवों में अपने दम पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने की क्षमता है.
#WATCH | Uttar Pradesh: BJP candidate from Azamgarh, Dinesh Lal Yadav 'Nirahua' says, "The people of Azamgarh are going to cast their votes for development...When SP candidate Dharmendra Yadav loses from Azamgarh then he will understand that the Yadavs of Azamgarh have the… pic.twitter.com/GzmY2sDTY0
— ANI (@ANI) May 25, 2024
रॉबर्ट वड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बच्चों रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | Raihan Rajiv Vadra and Miraya Vadra, children of Robert Vadra and Congress leader Priyanka Gandhi arrive at a polling booth in Delhi to cast their votes for #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/6xQYY2ObTH
— ANI (@ANI) May 25, 2024
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.
#WATCH | President Droupadi Murmu shows her inked finger after casting her vote for #LokSabhaElections2024 at a polling booth in Delhi pic.twitter.com/LTP1l1RCZD
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग कॉल को बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जहां फिलहाल मतदान चल रहा है.
#WATCH | Anantnag, J&K: PDP chief and candidate from Anantnag–Rajouri Lok Sabha seat, Mehbooba Mufti along with party leaders and workers sit on a protest.
— ANI (@ANI) May 25, 2024
She alleged that the police have detained PDP polling agents and workers without any reason. pic.twitter.com/dPJb4dolKQ
पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा कि एक बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है. मैं रिटर्निंग ऑफिसर से बात करूंगा और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा.
#WATCH | 5T Chairman and BJD leader VK Pandian leaves from a polling station in Bhubaneswar in an auto rickshaw after casting his vote for the sixth phase of #LokSabhaElections2024 and third phase of Odisha Assembly elections. pic.twitter.com/NiCGhXZHfS
— ANI (@ANI) May 25, 2024
भीषण गर्मी और उमस के बीच ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के लिए 42 सीटों मतदान जारी है. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में ओडिशा की 6 संसदीय सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है. बता दें कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एकसाथ हो रहे हैं.
5T के अध्यक्ष और BJD नेता वीके पांडियन ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह ऑटो से मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान करने के बाद पांडियन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 8सभी को लोकतंत्र के पर्व में भाग लेना चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. आइए हम सब मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाएं. मैं अपने मताधिकार का प्रयोग कर बहुत खुश हूं. लोकतंत्र में सब बराबर हैं. ऑटो एसोसिएशन ने मुझसे अनुरोध किया, इसलिए मैं ऑटो रिक्शा में आया.'
बिहार के पश्चिमी चंपारण सीट पर आज मतदान हो रहा है. यहां से संजय जयसवाल बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वोट डालने के बाद बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा, 'यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि देश की जनता का मानना है कि इस बार बीजेपी 400 सीटें पार करेगी क्योंकि हमने गैस, मुफ्त राशन, बिजली दी है.'
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर आज वोटिंग हो रही है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती यहां से चुनाव लड़ रही हैं. वह वोटिंग में धांधली का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गईं. महबूबा ने कहा, 'हमारे लोगों को घरों में बंद कर दिया है. ये लोग वोटिंग में गड़बड़ी करना चाहते हैं. उपराज्यपाल साहब चुनाव में धांधरी करवाने के लिए यूपी से आए हैं. ये लोग 1987 के चुनाव में हुई गड़बड़ी को दोहराना चाहते हैं. अगर महबूबा मुफ्ती से इतना डरते हो तो पहले कहना था, मैं चुनाव ही नहीं लड़ती.'
वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र का त्योहार लोकसभा चुनाव हो रहा है, पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है. श्रीनगर संसदीय सीट पर 40 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में 60 फीसदी मतदान हुआ और आज अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर भी मतदान चल रहा. सुबह से ही भारी संख्या में मतदान हुआ है, यह हमारे लोकतंत्र की जीत है.'
#WATCH | Rajouri: After casting his vote, Jammu and Kashmir BJP President Ravinder Raina says, "The festival of Indian democracy, the Lok Sabha elections are taking place, there is an atmosphere of enthusiasm in the entire Jammu and Kashmir. The excitement for the 2024 Lok Sabha… https://t.co/jhplMPRhhz pic.twitter.com/IxLeqEFHZX
— ANI (@ANI) May 25, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में यूपी के सुल्तानपुर सीट पर भी वोटिंग चल रही है. यहां से मेनका गांधी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने पूरी कोशिश की है, पार्टी ने पूरी तैयारी की है, अब वोटर के ऊपर है. मेनका गांधी ने कहा, 'यहां मैंने जानबूझकर केवल लोकल मुद्दों पर फोकस किया है क्योंकि आखिर में इंसान यही चाहता है कि सांसद उनके लिए क्या करें.' सुल्तानपुर में कैम्पेनिंग के लिए वरुण गांधी के आने पर उन्होंने कहा- अच्छा हुआ कि वह आए, उम्मीद है उनके आने से पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा. वरुण के थके होने के कारण चुनाव को लेकर हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हुई. लेकिन हमारा सबकुछ अच्छा चल रहा है.
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मियां अल्ताफ अहमद को मैदान में उतारा है. पीडीपी ने इस सीट से महबूबा मुफ्ती को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.
मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के मतदान केंद्र पर पहुंचीं. राजद ने सीवान से अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है, जद (यू) ने विजयलक्ष्मी देवी को टिकट दिया है और हेना शहाब यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने मतदान के बाद कहा, 'मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको राजनेता नहीं सेवक की जरूरत है. हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा.'
#WATCH | Bihar: Wife of gangster-politician late Mohammad Shahabuddin & independent candidate from Siwan, Hena Shahab says, "I appeal to everyone that this time you need a 'Sevak' not a politician. Everyone will accept me and this time I will get a chance..." https://t.co/anzTry71SZ pic.twitter.com/8prRDV1Orj
— ANI (@ANI) May 25, 2024
पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, 'मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मेरे साथ मेरे परिवार का आशीर्वाद है. मुझे समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'
पूर्वी मिदनापुर में हुई एक अन्य घटना में कल रात बक्चा इलाके में तनाव फैल गया. तृणमूल भाजपा के बीच हुई झड़प में अनंत बिजली नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. तृणमूल का आरोप है कि उसके कार्यकर्ता को लोहे की रॉड और बांस से पीटा गया. लहूलुहान हालत में उसे मैना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से उसे गंभीर स्थित में तामलुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. (रितिक मंडल)
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ के मिर्जापुर में अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भाजपा करनाल उपचुनाव के अलावा सभी 10 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करेगी. बता दें कि वह खुद करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी हैं.
पूर्वी मिदनापुर के महिषादल में कल रात चुनावी रंजिश में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मृतक टीएमसी कार्यकर्ता का नाम एस.के मोइबुल है. मोइबुल टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि जब मोइबुल कल रात घर लौट रहे थे तो बीजेपी के कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी. इस संबंध में महिषादल थाने में पार्टी ने शिकायत दर्ज करायी है और 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वैशाली में मतदान केंद्र पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.



गृह मंत्री अमित शाह ने एक एक्स पोस्ट में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, "दिल्ली के सभी बहनों-भाइयों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूं. एक ऐसी व्यवस्था के लिए वोट करें, जिसका वादे पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो, जो सेना का सम्मान करे और जो सत्ता-सुख के लिए अवसरवादी गठबंधन कर जनविश्वास को धोखा न दे."
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना मतदान किया है. उन्होंने तमाम लोगों से मतदान डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति से मतदान करें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मेरे सामने मुकाबले में नहीं है.
छठे चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के लिए 7 बजे वोटिंग शुरू होगी. पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर कुल आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. बीजेपी के डॉ संजय जयसवाल और कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी के बीच मुख्य मुकाबला है. लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 56 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. 2009 से इस सीट पर बीजेपी जीत हासिल करते आई है.
रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा..."
नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. आम आदमी पार्टी ने यहां से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.
दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. मतदान से पहले मॉक पोल चल रहा है. दिल्ली के सभी 7 संसदीय सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा.
हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. आज छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीटें शामिल हैं.
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. मतदान से पहले मॉक पोल चल रहा है. आम चुनाव के छठे चरण में ओडिशा के 6 संसदीय सीटों और 42 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.
पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. पश्चिम बंगाल के 8 लोकसभा सीटों पर आज छठे चरण में मतदान होगा.
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर खराब मौसम की वजह से 7 मई को मतदान रद्द कर दिया गया था. बाद में चुनाव आयोग ने इस चुनाव को री-शेड्यूल करके 25 मई की तारीख तय की थी.
बिहार की जिन आठ सीटों पर आज वोटिंग होनी है उनमें वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल है.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 14 सीटों पर आज छठे चरण में मतदान होने जा रहा है. इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, श्रावस्ती, बस्ती, जनुपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, भदोहीज़ और मछलीशहर लोकसभा सीटें शामिल हैं.
दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं, जिनमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली शामिल हैं. आज सभी सीटों पर मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग होगी. छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले शेड्यूल के मुताबिक, इस चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग फिर से हो रही है. ऐसे में यह सीट मिलाकर कुल 58 सीटों पर आज वोटिंग होगी.