scorecardresearch
 
Advertisement

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting Live: छठे चरण की 58 सीटों पर 7 बजे तक 59.06 फीसदी मतदान, जानें- कहां कितनी वोटिंग

aajtak.in | नई दिल्ली | 26 मई 2024, 12:08 AM IST

Lok Sabha Chunav Phase 6 Voting Live Updates: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए वोटिंग हुई. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुआ. .इसके साथ ही दिल्ली की सभी सात सीटों पर भी आज मतदान हुए. अब तक पांच चरणों में कुल 543 सीटों में 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. इससे पहले पांचवें चरण में 62.2 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. आज के मतदान पर तमाम अपडेट के लिए बने रहिए इस लाइव पेज पर.

आज 58 सीटों पर मतदान आज 58 सीटों पर मतदान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान हुआ. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर मतदान हुए. दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान सहित उत्तर प्रदेश की 14, बिहार की 8, पश्चिम बंगाल की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की चार, ओडिशा की 6 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग हुई. 

आम चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 62.2 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हुआ है. आज छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और फिर 4 जून को नतीजे आएंगे.

12:07 AM (एक वर्ष पहले)

छठे चरण का चुनाव संपन्न, 58 सीटों पर 59.06% मतदान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

लोकसभा चुनाव के महासमर में आज छठे चरण के तहत 7 राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश की 58 सीटों पर वोटिंग हुई. इन आठ राज्यों में बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पश्विम बंगाल, झारखंड़, ओडिशा, हरियाणा और दिल्ली में वोट डाले गए. चुनाव आयोग के मुताबिक, छठे चरण में 58 सीटों पर शाम 7.45 बजे तक 59.06 फीसदी मतदान दर्ज किया गया.

8:24 PM (एक वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने मतदाताओं का किया धन्यवाद, सोशल मीडिया पर कही ये बात

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा, मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के इस चरण में मतदान किया है. एनडीए के आंकड़े लगातार बेहतर होते दिख रहे हैं. लोगों को एहसास हो गया है कि चूंकि भारतीय गठबंधन सत्ता के करीब नहीं पहुंच रहा है, इसलिए उसे वोट देना व्यर्थ है.

8:15 PM (एक वर्ष पहले)

छठें चरण की वोटिंग खत्म, हुआ 59.07% मतदान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

छठे चरण में 59.07% मतदान

बिहार - 53.30%

हरियाणा - 58.37%

जम्मू एवं कश्मीर - 52.28%

झारखंड - 62.87%

दिल्ली - 54.48%

ओडिशा - 60.07%

यूपी - 54.03%

पश्चिम बंगाल - 78.19%
 

6:07 PM (एक वर्ष पहले)

शाम पांच बजे तक 57.7 फीसदी वोटिंग, छठे चरण में देखिए मतदान का आंकड़ा

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

शाम 5 बजे तक वोटिंग प्रतिशत- 57.7

बिहार : 52.24 
हरियाणा : 55.93 
जेके: 51.35 
झारखंड: 61.41 
दिल्ली: 53.73 
ओडिशा: 59.60 
यूपी: 52.02 
पश्चिम बंगाल : 77.99
 

Advertisement
4:09 PM (एक वर्ष पहले)

बीजेपी नेता अश्वनी वैष्णव ने डाला वोट

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बीजेपी नेता अश्वनी वैष्णव ने भी छठवें चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. अश्वनी वैष्णव ने वोट डालने के बाद अपनी फोटो शेयर की है. उन्होंने लोगों से मतदान की भी अपील की है.

अश्वनी वैष्णव

4:05 PM (एक वर्ष पहले)

छठवें चरण में दिल्ली में हो रही वोटिंग, दोपहर 3 बजे तक 45 फीसदी से अधिक मतदान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

राजधानी दिल्ली में भी वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली में दोपहर बाद 3 बजे तक 45.07 फीसदी मतदान हुए हैं. इसके पहले सामने आया था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केजरीवाल अपने पिता को साथ लेकर वोट डालने पहुंचे. 

3:55 PM (एक वर्ष पहले)

छठवें चरण की वोटिंग में 3 बजे तक 49.20 फीसदी वोटिंग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

छठवें चरण की वोटिंग में 3 बजे तक 49.20 फीसदी वोटिंग

बिहार : 45.21
हरियाणा : 46.26
जेके: 44.41
झारखंड: 54.34
दिल्ली: 44.58
ओडिशा: 48.44
यूपी: 43.95
पश्चिम बंगाल: 70.19

3:54 PM (एक वर्ष पहले)

बिहार में दोपहर बाद 3 बजे तक 45 फीसदी से अधिक मतदान

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

बिहार में दोपहर तीन बजे तक बिहार के आठ निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 45.21 प्रतिशत मतदान हुए हैं. वहीं, हरियाणा में भी 44.2 फीसदी वोटिंग हुई है. बिहार में वोटिंग जारी है. चुनाव परिणाम 4 जून को आएंगे.

3:45 PM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा में दोपहर बाद 3 बजे तक 44.2 फीसदी मतदान, अंबाला में सबसे ज्यादा वोटिंग

Posted by :- Vikas Kumar Porwal

हरियाणा में दोपहर बाद 3 बजे तक 44.2 फीसदी मतदान हुआ है. अंबाला में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. 

सबसे ज्यादा अंबाला में 47.4 फीसदी हुआ मतदान
कुरुक्षेत्र लोकसभा में 47.2 फीसदी हुआ मतदान
सबसे कम फरीदबाद में 39.5 फीसदी हुआ मतदान

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट पर 47 फीसदी हुआ मतदान
सिरसा में 47 फीसदी, रोहतक में 43.5 फीसदी,

सोनीपत में 42.7 फीसदी हुआ मतदान
हिसार में 44.9 फीसदी मतदान,

गुरुग्राम में 41.8 फीसदी,
करनाल में 43.1 फीसदी, 

करनाल उपचुनाव के लिए 39.6 फीसदी हुआ मतदान

Advertisement
2:59 PM (एक वर्ष पहले)

झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू के काफिले पर पथराव

Posted by :- deepak mishra

पश्चिम बंगाल के झारग्राम से बीजेपी उम्मीदवार प्रणंत टुडू के काफिले पर गरबेटा में पथराव हुआ. पत्थर लगने से उनका सुरक्षाकर्मी घायल हो गया. मतदाताओं को धमकाए जाने की शिकायत मिलने के बाद टुडू गरबेटा में एक बूथ का दौरा कर रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी की कार में भी तोड़फोड़ की गई है. बीजेपी ने हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है.

2:00 PM (एक वर्ष पहले)

अग्निमित्रा पॉल का आरोप- भाजपा एजेंटों को पोलिंग बूथ में नहीं जाने दिया जा रहा

Posted by :- deepak mishra

मिदनापुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पोलिंग एजेंटों को केशियारी में मतदान केंद्रों के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. उन्होंने वहां मौजूद केंद्रीय बल के जवानों से पूछा- क्या आप नहीं देख रहे कि हमारी पार्टी के पोलिंग एजेंट को यहां से बाहर भेज दिया गया है? आप पश्चिम बंगाल पुलिस को मतदान केंद्र के अंदर क्यों आने दे रहे हैं?

1:44 PM (एक वर्ष पहले)

छठे चरण में 58 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 संसदीय सीटों पर मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, जेके में 35.22, झारखंड में 42.54, दिल्ली में 34.37, ओडिशा में 35.69, यूपी में 37.23, पश्चिम बंगाल में 54.80% मतदान हुआ है. 
 

12:51 PM (एक वर्ष पहले)

एमएस धोनी ने सपरिवार रांची में किया मतदान

Posted by :- deepak mishra

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी छठे चरण के लिए अपना वोट डालने के लिए रांची के एक मतदान केंद्र पर पहुंचे. उनके साथ परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.
 

12:20 PM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल में भाजपा उम्मीदवार को प्रदर्शनकारियों के समूह ने रोका

Posted by :- deepak mishra

पश्चिम बंगाल की घाटल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिरन चटर्जी को पश्चिम मिदिनापुर में प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने रोक दिया.

Advertisement
11:56 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election Voting News: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी मतदान

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. ईसीआई ने बताया कि सुबह 11 बजे तक 25.76 फीसदी मतदान हुआ है. सुबह 11 बजे तक बिहार में 23.67, हरियाणा में 22.09, जेके में 23.11, झारखंड में 27.80, दिल्ली में 21.69, ओडिशा में 21.30, यूपी में 27.06 और पश्चिम बंगाल में 36.88 वोटिंग हुई है.

11:35 AM (एक वर्ष पहले)

लोग बहुत त्रस्त हैं और बड़ी संख्या में तानाशाही के खिलाफ वोट डाल रहे: अरविंद केजरीवाल

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतदान के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, मेरे पिताजी... मेरी पत्नी और मेरे दोनों बच्चों ने वोट किया. मेरी मम्मी आज नहीं आ पाईं. उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. मैंने तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. मैं जनता से अपील करना चाहता हूं कि गर्मी बहुत है फिर भी घर में ना बैठे और वोट जरूर डालें. लोग तानाशाही के खिलाफ वोट डालें. लोग बहुत त्रस्त हैं और बड़ी संख्या में तानाशाही, महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ वोट डाल रहे हैं.

11:32 AM (एक वर्ष पहले)

यह वोट देशहित में है, हर व्यक्ति PM मोदी के साथ खड़ा है: मनोज तिवारी

Posted by :- deepak mishra

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राष्ट्रीय राजधानी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. मतदान के बाद मनोज तिवारी ने कहा, 'यह वोट देशहित में है और हर व्यक्ति PM मोदी के साथ खड़ा है. विपक्ष के लोगों ने अपना परिचय दे दिया है...कन्हैया कुमार जैसे लोग जब हमारे अर्धसैनिक बल के जवान नक्सलियों से लड़ते हुए अपनी जान दे देते हैं तो जश्न मनाते हैं, केवल नरेंद्र मोदी ही दौड़ में हैं, लोग किसी और को देकर अपना वोट बर्बाद नहीं करेंगे.'
 

11:23 AM (एक वर्ष पहले)

अपने पिता को साथ लेकर वोट डालने पहुंचे अरविंद केजरीवाल

Posted by :- deepak mishra

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. केजरीवाल अपने पिता को साथ लेकर वोट डालने पहुंचे.

11:14 AM (एक वर्ष पहले)

Election 2024 Phase 6 Updates: भारी मतदान से पता चलता है कि लोग बदलाव चाहते हैं: कन्हैया कुमार

Posted by :- deepak mishra

उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने कहा- दिल्ली में कांग्रेस को 3 सीटें मिलेंगी और AAP को 4 सीटें मिलेंगी...लोगों में जबरदस्त उत्साह है. भारी मतदान से पता चलता है कि लोग बदलाव चाहते हैं. कई स्थानों पर  कुछ ईवीएम काम नहीं कर रहे थे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि ईसीआई इसे जल्द से जल्द हल करेगा...जब भाजपा '400 पार' कहती है, तो वह पेट्रोल की कीमत के बारे में बात करती है, सीटों की संख्या के बारे में नहीं.

Advertisement
11:07 AM (एक वर्ष पहले)

EVM को लेकर लोगों को गुमराह किया गया, हम एक दिन जवाब देंगे: CEC राजीव कुमार

Posted by :- deepak mishra

ईसीआई और ईवीएम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर मामलों पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'संदेह का माहौल पैदा करने की कोशिश की जा रही है. एक दिन हम इसके बारे में सबको बताएंगे और बताएंगे कि लोगों को कैसे गुमराह किया जाता है. इससे हमारी वोटिंग पर भी असर पड़ता है, क्योंकि लोगों के मन में संदेह पैदा होता है कि ईवीएम सही हैं या नहीं, वोटिंग लिस्ट ठीक है या नहीं, इन सबका जवाब कल सुप्रीम कोर्ट ने दिया. लेकिन हम भी एक दिन जवाब देंगे.'

11:03 AM (एक वर्ष पहले)

राहुल देश हित में काम करेंगे और राजीव गांधी के सपने को पूरा करेंगे: रॉबर्ट वाड्रा

Posted by :- deepak mishra

वोट डालने के बाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, 'हर किसी को बाहर आकर अपना वोट डालना चाहिए और इंडिया गठबंधन को एक मौका देना चाहिए.' जब उनसे इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'गठबंधन इस पर फैसला करेगा. मैं जानता हूं कि राहुल देश के हित में काम करेंगे और राजीव गांधी के सपने को पूरा करेंगे.'

10:59 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Chunav: जनता लोकतंत्र की रक्षा और तानाशाही का अंत करने के लिए करे वोट: संजय सिंह

Posted by :- deepak mishra

AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, 'चुनाव लोकतंत्र का त्योहार है और भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. मैं भारत के लोगों से हाथ जोड़कर अपील करूंगा कि वे संविधान को मजबूत करने, लोकतंत्र की रक्षा करने और तानाशाही का अंत करने के लिए वोट करें. आज हम सभी जानते हैं कि जब राजनीतिक, लोकतांत्रिक व्यवस्था होती है तो सब कुछ संसद और विधानसभाओं के माध्यम से संचालित होता है. अच्छे प्रतिनिधि वहां जाएंगे, स्कूलों, अस्पतालों, बिजली और पानी के लिए काम करेंगे. इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीटें मिलेंगी.'

10:56 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने पिता के साथ डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, 'जब मैंने पहली बार वोट डाला तो मैं अपने पिता के साथ गया था और आज वह 95 साल के हैं, उन्होंने आज मेरे साथ वोट किया...यह मेरे और हर किसी के लिए बहुत गर्व की बात है. मतदाता अपना वोट जरूर डालें...पूरे देश में बहुत अच्छी वोटिंग हो रही है, आप जम्मू-कश्मीर में देखिये, वहां कितनी अच्छी वोटिंग हो रही है...'

10:45 AM (एक वर्ष पहले)

अनंतनाग सीट के लिए वोट डाल रहे विस्थापित कश्मीरी पंडित

Posted by :- Rahul Chauhan

विस्थापित कश्मीरी पंडित अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए जम्मू, दिल्ली और उधमपुर में विशेष मतदान केंद्रों पर मतदान कर रहे हैं. EC ने विस्थापित कश्मीरी पंडितों के लिए जम्मू में 21, दिल्ली में 4 और उधमपुर में 1 विशेष मतदान केंद्र स्थापित किए हैं. जम्मू, दिल्ली और उधमपुर में 26000 विस्थापित कश्मीरी पंडित घाटी की अनंतनाग लोकसभा सीट के लिए मतदान करने के पात्र हैं. बड़ी संख्या में विस्थापित कश्मीरी पंडित वोट डालने के लिए विशेष मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े हैं.

Advertisement
10:40 AM (एक वर्ष पहले)

कपिल देव ने चंडीगढ़ में डाला वोट

Posted by :- Rahul Chauhan

लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव ने चंडीगढ़ में अपना वोट डाला. इसके बाद उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि हम लोकतंत्रिक देश में हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के लिए सही लोगों को चुनें. हम क्या कर सकते हैं, इससे अधिक महत्वपूर्ण है सरकार कर सकती है."

 

10:37 AM (एक वर्ष पहले)

बंगाल: बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा के काफिले को पुलिस ने रोका

Posted by :- Rahul Chauhan

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने बोनपुरा गांव के किस्मत अंगुआ में भाजपा लोकसभा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के काफिले को रोका. इस दौरान बीजेपी नेता और पुलिस के बीच बहस भी हुई. लेकिन पुलिस ने काफिले को आगे जाने से रोक दिया. इसके लिए पुलिस ने चुनाव आयोग की गाइडलाइन का हवाला दिया.

 

10:32 AM (एक वर्ष पहले)

भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी पर साधा निशाना

Posted by :- Rahul Chauhan

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी दक्षिण में साफ, उत्तर में हाफ, बीजेपी का गिर गया ग्राफ. मैं सभी से अपील करता हूं कि वे बाहर जाएं और बड़ी संख्या में वोट करें. आज हरियाणा के लिए निर्णायक दिन है.

10:11 AM (एक वर्ष पहले)

अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर पहले दो घंटे में 8.89 फीसदी मतदान

Posted by :- deepak mishra

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर पहले दो घंटे में ही 2019 से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है. निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 8.89 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. वहीं 2019 में इस सीट पर कुल मतदान 8.76 प्रतिशत दर्ज किया गया था. साल 2014 की बात करें तो इस सीट पर 28.54 प्रतिशत मतदान हुआ था.

9:42 AM (एक वर्ष पहले)

सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

Advertisement
9:40 AM (एक वर्ष पहले)

छठे चरण में 58 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 10.82% मतदान

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में 6 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों के लिए मतदान जारी है. निर्वाचन आयोग की ओर से जारी सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक 10.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. सुबह 9 बजे तक बिहार में 9.66, हरियाणा में 8.31, जेके में 8.99, झारखंड में 11.74, दिल्ली में 8.94, ओडिशा में 7.45, उत्तर प्रदेश में 12.33 और पश्चिम बंगाल में 16.54 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

9:26 AM (एक वर्ष पहले)

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी संग दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
 

9:23 AM (एक वर्ष पहले)

वोटिंग के दिन भक्ति में डूबे दिनेश लाल निरहुआ, भोलेनाथ का लिया आशीर्वाद

Posted by :- deepak mishra

आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने वोटिंग से पहले भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के लोग विकास के लिए अपना वोट देने जा रहे हैं. जब सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव आजमगढ़ से हारेंगे तब उन्हें समझ आएगा कि आजमगढ़ के यादवों में अपने दम पर चुनाव जीतकर संसद पहुंचने की क्षमता है.

9:13 AM (एक वर्ष पहले)

प्रियंका गांधी के बच्चों रेहान और मिराया ने दिल्ली में डाला वोट

Posted by :- deepak mishra

रॉबर्ट वड्रा और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के बच्चों रेहान राजीव वाड्रा और मिराया वाड्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.

9:09 AM (एक वर्ष पहले)

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली में किया मतदान

Posted by :- deepak mishra

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला.

Advertisement
9:05 AM (एक वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती ने लगाया मोबाइल नंबर की आउटगोइंग कॉल सस्पेंड करने का आरोप

Posted by :- deepak mishra

पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को दावा किया कि उनके मोबाइल नंबर पर आउटगोइंग कॉल को बिना किसी स्पष्टीकरण के निलंबित कर दिया गया है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं, जहां फिलहाल मतदान चल रहा है. 
 

8:56 AM (एक वर्ष पहले)

पुरी के एक बूथ पर ईवीएम खराब, संबित पात्रा ने की वोटिंग टाइम बढ़ाने की मांग

Posted by :- deepak mishra

पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा कि एक बूथ पर ईवीएम काम नहीं कर रही है. मैं रिटर्निंग ऑफिसर से बात करूंगा और उनसे समय बढ़ाने का भी अनुरोध करूंगा.

8:53 AM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा में आज 42 विधानसभा और 6 लोकसभा सीटों पर हो रहा मतदान

Posted by :- deepak mishra

भीषण गर्मी और उमस के बीच ओडिशा में विधानसभा चुनाव के तीसरे दौर के लिए 42 सीटों मतदान जारी है. साथ ही लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में ओडिशा की 6 संसदीय सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं. राज्य में सत्तारूढ़ बीजद और विपक्षी भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला है. बता दें कि ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव एकसाथ हो रहे हैं.

8:48 AM (एक वर्ष पहले)

ऑटो रिक्शा से वोट डालने पहुंचे BJD नेता वीके पांडियन

Posted by :- deepak mishra

5T के अध्यक्ष और BJD नेता वीके पांडियन ने लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण और ओडिशा विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए भुवनेश्वर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. वह ऑटो से मतदान केंद्र पहुंचे. मतदान करने के बाद पांडियन ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा, 8सभी को लोकतंत्र के पर्व में भाग लेना चाहिए और अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. आइए हम सब मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाएं. मैं अपने मताधिकार का प्रयोग कर बहुत खुश हूं. लोकतंत्र में सब बराबर हैं. ऑटो एसोसिएशन ने मुझसे अनुरोध किया, इसलिए मैं ऑटो रिक्शा में आया.'

VK Pandiyan

 

8:44 AM (एक वर्ष पहले)

इस बार बीजेपी पार करेगी 400 सीटें, जनता का भी यही है मानना: संजय जयसवाल

Posted by :- deepak mishra

बिहार के पश्चिमी चंपारण सीट पर आज मतदान हो रहा है. यहां से संजय जयसवाल बीजेपी के प्रत्याशी हैं. वोट डालने के बाद बिहार बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा, 'यह सिर्फ एक नारा नहीं है बल्कि देश की जनता का मानना ​​है कि इस बार बीजेपी 400 सीटें पार करेगी क्योंकि हमने गैस, मुफ्त राशन, बिजली दी है.'

Advertisement
8:35 AM (एक वर्ष पहले)

महबूबा मुफ्ती ने अनंगनाग-राजौरी सीट पर वोटिंग में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Posted by :- deepak mishra

जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर आज वोटिंग हो रही है. पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती यहां से चुनाव लड़ रही हैं. वह वोटिंग में धांधली का आरोप लगाकर धरने पर बैठ गईं. महबूबा ने कहा, 'हमारे लोगों को घरों में बंद कर दिया है. ये लोग वोटिंग में गड़बड़ी करना चाहते हैं. उपराज्यपाल साहब चुनाव में धांधरी करवाने के लिए यूपी  से आए हैं. ये लोग 1987 के चुनाव में हुई गड़बड़ी को दोहराना चाहते हैं. अगर महबूबा मुफ्ती से इतना डरते हो तो पहले कहना था, मैं चुनाव ही नहीं लड़ती.'

8:26 AM (एक वर्ष पहले)

लोकसभा चुनावों को लेकर जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल: रविंदर रैना

Posted by :- deepak mishra

वोट डालने के बाद जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, 'भारतीय लोकतंत्र का त्योहार लोकसभा चुनाव हो रहा है, पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है. श्रीनगर संसदीय सीट पर 40 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में 60 फीसदी मतदान हुआ और आज अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर भी मतदान चल रहा. सुबह से ही भारी संख्या में मतदान हुआ है, यह हमारे लोकतंत्र की जीत है.'

8:15 AM (एक वर्ष पहले)

वरुण के सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार करने से पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ा: मेनका गांधी

Posted by :- deepak mishra

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण में यूपी के सुल्तानपुर सीट पर भी वोटिंग चल रही है. यहां से मेनका गांधी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने पूरी कोशिश की है, पार्टी ने पूरी तैयारी की है, अब वोटर के ऊपर है. मेनका गांधी ने कहा, 'यहां मैंने जानबूझकर केवल लोकल मुद्दों पर फोकस किया है क्योंकि आखिर में इंसान यही चाहता है कि सांसद उनके लिए क्या करें.' सुल्तानपुर में कैम्पेनिंग के लिए वरुण गांधी के आने पर उन्होंने कहा- अच्छा हुआ कि वह आए, उम्मीद है उनके आने से पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ेगा. वरुण के थके होने के कारण चुनाव को लेकर हमारी ज्यादा बातचीत नहीं हुई. लेकिन हमारा सबकुछ अच्छा चल रहा है.

8:03 AM (एक वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी में वोट डाला

Posted by :- deepak mishra

जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से मियां अल्ताफ अहमद को मैदान में उतारा है. पीडीपी ने इस सीट से महबूबा मुफ्ती को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

8:02 AM (एक वर्ष पहले)

शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब ने डाला वोट, सीवान से निर्दलीय लड़ रहीं चुनाव

Posted by :- deepak mishra

मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब अपना वोट डालने के लिए सीवान के मतदान केंद्र पर पहुंचीं. राजद ने सीवान से अवध बिहारी चौधरी को मैदान में उतारा है, जद (यू) ने विजयलक्ष्मी देवी को टिकट दिया है और हेना शहाब यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने मतदान के बाद कहा, 'मैं सभी से अपील करती हूं कि इस बार आपको राजनेता नहीं सेवक की जरूरत है. हर कोई मुझे स्वीकार करेगा और इस बार मुझे मौका मिलेगा.'

Advertisement
7:56 AM (एक वर्ष पहले)

मुझे समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए BJP और PM का धन्यवाद: संबित पात्रा

Posted by :- deepak mishra

पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा ने कहा, 'मैंने अपना वोट डालने से पहले प्रार्थना की है. मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और वोट डालें. मेरे साथ मेरे परिवार का आशीर्वाद है. मुझे समर्थन और आशीर्वाद देने के लिए मैं बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.'

7:52 AM (एक वर्ष पहले)

बंगाल में चुनावी हिंसा, TMC का एक कार्यकर्ता गंभीर रूप से जख्मी

Posted by :- deepak mishra


पूर्वी मिदनापुर में हुई एक अन्य घटना में कल रात बक्चा इलाके में तनाव फैल गया. तृणमूल भाजपा के बीच हुई झड़प में अनंत बिजली नामक एक तृणमूल कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया है. तृणमूल का आरोप है कि उसके कार्यकर्ता को लोहे की रॉड और बांस से पीटा गया. लहूलुहान हालत में उसे मैना स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. वहां से उसे गंभीर स्थित में तामलुक जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. (रितिक मंडल)
 

7:49 AM (एक वर्ष पहले)

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर BJP करेगी क्लीन स्वीप: CM सैनी

Posted by :- deepak mishra

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने नारायणगढ़ के मिर्जापुर में अपना वोट डालने के बाद मीडिया से बातचीत में दावा किया कि भाजपा करनाल उपचुनाव के अलावा सभी 10 लोकसभा सीटों पर क्लीन स्वीप करेगी. बता दें कि वह खुद करनाल विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी हैं.
 

7:43 AM (एक वर्ष पहले)

बंगाल के ​पूर्वी मिदनापुर में TMC कार्यकर्ता की हत्या, चुनावी रंजिश का मामला

Posted by :- deepak mishra

पूर्वी मिदनापुर के महिषादल में कल रात चुनावी रंजिश में टीएमसी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. मृतक टीएमसी कार्यकर्ता का नाम एस.के मोइबुल है. मोइबुल टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे. टीएमसी ने आरोप लगाया है कि जब मोइबुल कल रात घर लौट रहे थे तो बीजेपी के कुछ लोगों ने उनकी हत्या कर दी. इस संबंध में महिषादल थाने में पार्टी ने शिकायत दर्ज करायी है और 5 बीजेपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है.

7:12 AM (एक वर्ष पहले)

6th Phase Voting: वैशाली में मतदान केंद्र पर जबरदस्त भीड़

Posted by :- Nuruddin

वैशाली में मतदान केंद्र पर जबरदस्त भीड़ देखी जा रही है.

Advertisement
7:09 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election Voting: HM अमित शाह ने की मतदान करने की अपील

Posted by :- Nuruddin

गृह मंत्री अमित शाह ने एक एक्स पोस्ट में मतदाताओं से मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, "दिल्ली के सभी बहनों-भाइयों से भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चुनने के लिए रिकॉर्ड मतदान करने की अपील करता हूं. एक ऐसी व्यवस्था के लिए वोट करें, जिसका वादे पूरे करने का ट्रैक रिकॉर्ड हो, जो सेना का सम्मान करे और जो सत्ता-सुख के लिए अवसरवादी गठबंधन कर जनविश्वास को धोखा न दे."

7:07 AM (एक वर्ष पहले)

मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में डाला वोट

Posted by :- Nuruddin

हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में अपना मतदान किया है. उन्होंने तमाम लोगों से मतदान डालने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग शांति से मतदान करें. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवार मेरे सामने मुकाबले में नहीं है.

7:06 AM (एक वर्ष पहले)

'एक-एक वोट मायने रखता है', PM ने की वोट करने की अपील

Posted by :- Nuruddin

छठे चरण के मतदान को लेकर पीएम मोदी ने एक एक्स पोस्ट में कहा, "लोकसभा चुनाव के छठे चरण के सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए आगे आएं. एक-एक वोट मायने रखता है और आपका वोट भी उतना ही महत्वपूर्ण है. लोकतंत्र तभी फलता-फूलता है और जीवंत दिखता है, जब चुनाव प्रक्रिया में जनता-जनार्दन की बढ़-चढ़कर भागीदारी होती है. माताओं-बहनों और बेटियों के साथ ही युवा वोटरों से मेरा विशेष आग्रह है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

6:58 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम चंपारण सीट पर जल्द शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Nuruddin

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट के लिए 7 बजे वोटिंग शुरू होगी. पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट पर कुल आठ उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है. बीजेपी के डॉ संजय जयसवाल और कांग्रेस के मदन मोहन तिवारी के बीच मुख्य मुकाबला है. लोकसभा क्षेत्र में 17 लाख 56 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. 2009 से इस सीट पर बीजेपी जीत हासिल करते आई है.

6:50 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election voting: सभी 10 सीटें जीतेंगे, बोले दीपेंद्र हुड्डा

Posted by :- Nuruddin

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि सिर्फ रोहतक सीट ही नहीं बल्कि कांग्रेस और गठबंधन हरियाणा की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगा..."

Advertisement
6:25 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Phase 6 Voting: बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में की पूजा अर्चना

Posted by :- Nuruddin

नई दिल्ली से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना की. आम आदमी पार्टी ने यहां से सोमनाथ भारती को मैदान में उतारा है.

 

6:21 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election phase 6 voting: दिल्ली में मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली के लोधी एस्टेट में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. मतदान से पहले मॉक पोल चल रहा है. दिल्ली के सभी 7 संसदीय सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा.

 

6:05 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha Election: हरियाणा की सभी 10 सीटों पर आज मतदान

Posted by :- Nuruddin

हरियाणा के सिरसा में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. आज छठे चरण में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर मतदान होगा, जिनमें अंबाला, करनाल, सोनीपत, रोहतक, सिरसा, कुरुक्षेत्र, फरीदाबाद, गुड़गांव, भिवानी-महेन्द्रगढ़ और हिसार लोकसभा सीटें शामिल हैं.

6:00 AM (एक वर्ष पहले)

ओडिशा: 6 लोकसभा और 42 विधानसभा सीटों पर आज मतदान

Posted by :- Nuruddin

ओडिशा के भुवनेश्वर में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. मतदान से पहले मॉक पोल चल रहा है. आम चुनाव के छठे चरण में ओडिशा के 6 संसदीय सीटों और 42 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा.

 

5:58 AM (एक वर्ष पहले)

पश्चिम बंगाल: बिष्णुपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी

Posted by :- Nuruddin

पश्चिम बंगाल के बिष्णुपुर में एक मतदान केंद्र पर मतदान की तैयारी चल रही है. पश्चिम बंगाल के 8 लोकसभा सीटों पर आज छठे चरण में मतदान होगा.

 

Advertisement
5:40 AM (एक वर्ष पहले)

J-K: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर भी आज मतदान

Posted by :- Nuruddin

जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर खराब मौसम की वजह से 7 मई को मतदान रद्द कर दिया गया था. बाद में चुनाव आयोग ने इस चुनाव को री-शेड्यूल करके 25 मई की तारीख तय की थी.

5:34 AM (एक वर्ष पहले)

Lok Sabha chunav: बिहार की इन आठ सीटों पर आज वोटिंग

Posted by :- Nuruddin

बिहार की जिन आठ सीटों पर आज वोटिंग होनी है उनमें वाल्मिकी नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज शामिल है.

5:29 AM (एक वर्ष पहले)

यूपी की इन 14 सीटों पर मतदान

Posted by :- Nuruddin

उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 14 सीटों पर आज छठे चरण में मतदान होने जा रहा है. इनमें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, श्रावस्ती, बस्ती, जनुपुर, इलाहाबाद, अंबेडकर नगर, डुमरियागंज, संत कबीर नगर, लालगंज, आज़मगढ़, भदोहीज़ और मछलीशहर लोकसभा सीटें शामिल हैं.

5:26 AM (एक वर्ष पहले)

दिल्ली की सभी सात सीटों पर आज मतदान

Posted by :- Nuruddin

दिल्ली में लोकसभा की सात सीटें हैं, जिनमें चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, उत्तर पश्चिम दिल्ली, पश्चिम दिल्ली और दक्षिण दिल्ली शामिल हैं. आज सभी सीटों पर मतदान होगा.

5:09 AM (एक वर्ष पहले)

आज छठे चरण में 58 सीटों पर मतदान

Posted by :- Nuruddin

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए आज वोटिंग होगी. छह राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 58 सीटों पर वोटिंग होगी. पहले शेड्यूल के मुताबिक, इस चरण में 57 सीटों पर वोटिंग होनी थी लेकिन जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग फिर से हो रही है. ऐसे में यह सीट मिलाकर कुल 58 सीटों पर आज वोटिंग होगी.

Advertisement
Advertisement