scorecardresearch
 

Lok Sabha Election Date 2024 : तमिलनाडु में पहले फेज में होगा चुनाव, 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

Lok Sabha Election 2024 Date Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा कर दी है. इसके तहत पूरे देश में सात फेज में वोटिंग होगी. वहीं तमिलनाडु में पहले फेज में वोटिंग होने वाली है.

Advertisement
X

Lok Sabha Election 2024:  लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनाव आयोग ने अलग-अलग चरणों में होने वाली वोटिंग की घोषणा कर दी है. इसके तहत सात फेज में चुनाव हो रहा है. जहां तक तमिलनाडु की बात है तो यहां पहले फेज में ही वोटिंग हो रही है. 

तमिलनाडु में पहले फेज यानी 19 अप्रैल को चुनाव है. यहां 39 सीटों पर एक साथ एक ही दिन वोटिंग होगी. तमिलनाडु में 39  सीट में से 7 आरक्षित सीट हैं. तमिलनाडु में 20 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी. 27 मार्च को यहां नामांकन की आखिरी तारीख है. तमिलनाडु में 6.18 करोड़ कुल मतदाता हैं. इसमें से 3.14 करोड़ महिला और 3.03 करोड़ पुरुष मतदाता शामिल हैं. 

चुनाव संबंधी कार्यक्रम 
अधिसूचना जारी करने की तिथि :20-03-2024
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि:27-03-2024
नामांकन की जांच: 28-03-2024
उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि: 30-03-2024
मतदान की तिथि : 19-04-2024
वोटों की गिनती: 04-06-2024

तमिलनाडु के 39 लोकसभा सीट 

1. तिरुवल्लुवर
2. चेन्नई उत्तर 
3.चेन्नई दक्षिण
4.चेन्नई सेंट्रल
5.श्रीपेरुमबुदुर
6. कांचीपुरम
7.आरक्कोनम
8.वेल्लोर
9.कृष्णागिरि
10. धर्मपुरी
11. तिरुवन्नामालाई
12.अरणि
13. विल्लुपुरम
14.कल्लाकुरिची
15.सलेम
16.नमक्कल
17.इरोड
18.तिरुपूर
19.नीलगिरी
20.कोयंबटूर
21.पोलाची
22.डिंडीगुल
23.करूर
24. तिरुचिरापल्ली
25.पेरम्बलुर
26.कुड्डालोर
27.चिदंबरम
28. मयिलादुथुरल
29.नागपट्टिनम
30.तंजावुर
31. शिवगंगा
32.मदुरै
33.क्यों
34. विरुधुनगर
35.रामनाथपुरम
36.थुथुकुडी
37.गप करना
38.तिरुनेलवेली
39.कन्नियाकुमारी
 

Advertisement

DMK को 2019 मिली थी सबसे ज्यादा सीट 
तमिलनाडु में 39 लोकसभा सीट है. यहां 2019 के चुनाव में  द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की गठबंधन ने 39 में से 38 सीट हासिल की थी. केरल में  डीएमके कांग्रेस नेतृत्व के UPA की प्रमुख पार्टी है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी नेतृत्व वाली एनडीए की अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था. बीजेपी व अन्य घटक दलों का खाता तक नहीं खुल पाया था. 

2019 में डीएमके 24 सीटों से चुनाव लड़ी थी, जिसमें उसे 23 सीटों पर सफलता मिली थी. वहीं कांग्रेस ने  9 सीटों में से 8 सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि भाकपा और CPI(M) को दो-दो सीट मिली थी. वहीं वीसीके और आईयूएमएल भी 1-1 सीट बचाने में सफल रही थी. इस तरह डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन वाले मोर्चे को सबसे ज्यादा 39 में से 38 सीट हासिल हुआ था.   

तमिलनाडु की प्रमुख पार्टियां
2019 में डीएमके के साथ कांग्रेस, भाकपा, सीपीआई (एम), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग व अन्य पार्टियां शामिल थी.वहीं विरोध में एडीएमके और बीजेपी के साथ पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके), तमिल मनीला कांग्रेस (टीएमसी ) व अन्य छोटी पार्टियां शामिल थी. वहीं तीसरे मोर्चे में अम्मा मक्कल मुनेत्र कजगम (एएमएमके) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया शामिल थी. यहां से एक चौथा फ्रंट भी था. इसमें नाम तमिलर काची और मक्कल नीधि मय्यम पार्टी शामिल थी. विरोधी खेमें के एडीएमके को छोड़ कर किसी पार्टी का खाता तक नहीं खुल पाया था. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement