Indore Lok Sabha Election 2024: देश में 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरा होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठा चरण के लिए 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को मतदान होगा. मध्य प्रदेश में 4 चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होगा. प्रदेश के मिनी मुंबई यानी इंदौर संसदीय क्षेत्र में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को रिजल्ट आएगा.
चुनाव आयोग के मुताबिक, इंदौर में 25 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे. नाम वापसी के लिए 29 अप्रैल का दिन होगी. मतदान 13 मई को होगा और मतगणना 4 जून को संपन्न होगी.
इंदौर संसदीय क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र (देपालपुर, इंदौर-1, इंदौर-2, इंदौर-3, इंदौर-4, इंदौर-5, राऊ और सांवेर) शामिल हैं. सभी विधानसभाओं में बीजेपी का ही कब्जा है.
BJP के गढ़ कहे जाने वाले इंदौर में भाजपा ने मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को टिकट दिया है तो कांग्रेस ने अभी तक कोई उम्मीदवार तय नहीं किया है. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज सांघवी को हराया था. शंकर लालवानी को 10,68,569 वोट मिले थे.पंकज सांघवी को 5,20,815 वोट मिले तो वहीं बीएसपी के दीपचंद अहीरवार को 8,666 वोट मिल थे. चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इंदौर संसदीय सीट पर कुल 69.56 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी.
2014 के चुनाव का परिणाम
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल को हराया था. सुमित्रा महाजन को 8,54,972(64.93 फीसदी) वोट मिले थे. सत्यनारायण को 3,88,071(29.47 फीसदी) वोट मिले थे. सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 4,66,901 वोटों से जीत हासिल की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर रही थी. उसके खाते में 2.67 फीसदी वोट पड़े थे. 2014 में इस सीट पर कुल 62.25 फीसदी मतदान हुआ था.
2009 में क्या हुआ था?
इससे पहले 2009 के चुनाव में सुमित्रा महाजन ने सत्यनारायण पटेल को हराया था. सुमित्रा महाजन को 3,88,662 (48.77 फीसदी) वोट मिले थे तो वहीं सत्यनारायण को 3,77,182(47.33 फीसदी) वोट मिले थे. सुमित्रा महाजन ने इस चुनाव में 1,11480 वोटों से सत्यनारायण को मात दी थी. वहीं बसपा के रहीम खान इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.