लोकसभा चुनाव में सात चरणों की वोटिंग हो गई है. चार जून को मतगणना होगी. इससे पहले इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल के नतीजों से पता चला है कि दिल्ली में बीजेपी क्लीन स्विप कर सकती है. बीजेपी के लिए ये संभावित जीत उल्लेखनीय है क्योंकि पहली बार पार्टी का मुकाबला आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन से है.
ऐतिहासिक रूप से बीजेपी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को हराने में कामयाब होती दिख रही है. हालांकि, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने दिल्ली की सातों लोकसभा सीट जीती थी. एग्जिट पोल से पता चला है कि पार्टी की जीत का ये ट्रेंड इस बार भी जारी रह सकता है और पार्टी सभी सातों सीट जीत सकती है. लेकिन ऐसी भी संभावना बन सकती है कि बीजेपी को दिल्ली में सात में से एक सीट पर हार का सामना करना पड़े.
बता दें कि इस बार चुनाव में बीजेपी ने बड़ा कदम उठाते हुए दिल्ली के अपने मौजूदा सात सांसदों में से छह सांसदों का टिकट काट दिया था. उनकी जगह नए चेहरों को टिकट दिया गया. अगर इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल चार जून को सही साबित हुए तो बीजेपी की ये स्ट्रैटेजी पार्टी के लिए कारगर साबित होगी.
बीते एक दशक में एंटी इनकम्बेंसी का मुद्दा पार्टी के लिए महत्वपूर्ण रहा. हर्ष वर्धन, मीनाक्षी लेखी, रमेश बिधूड़ी, परवेश साहिब सिंह वर्मा जैसे नेताओं का टिकट काटकर बीजेपी ने जोखिम उठाया और मतदाताओं से दोबारा कनेक्ट करने की कोशिश की.
एग्जिट पोल की मानें तो बीजेपी की सफलता में शहरी मध्यवर्गीय वर्ग के मतदाताओं का समर्थन और मोदी इफेक्ट का बहुत बड़ा हाथ हो सकता है. वहीं, शहरी इलाकों के मतदाताओं का ध्यान बीजेपी की तरफ करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील की एक बड़ी भूमिका हो सकती है.
सातों सीटों पर किस-किसके बीच है मुकाबला?
- चांदनी चौक लोकसभा सीट पर प्रवीन खंडेलवाल (भाजपा) और जय प्रकाश अग्रवाल (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
- उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर मनोज तिवारी (भाजपा) और कन्हैया कुमार (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
- पूर्वी दिल्ली सीट पर हर्ष मल्होत्रा (भाजपा) और कुलदीप कुमार (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है.
- नई दिल्ली सीट पर बांसुरी स्वराज (भाजपा) और सोमनाथ भारती (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है.
- उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट पर योगेन्द्र चंदौलिया (भाजपा) और उदित राज (कांग्रेस) के बीच मुकाबला है.
- पश्चिमी दिल्ली सीट पर कमलजीत सेहरावत (भाजपा) और महाबल मिश्रा (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है.
- दक्षिणी दिल्ली सीट पर रामवीर सिंह बिधूड़ी (भाजपा) और सहीराम पहलवान (आम आदमी पार्टी) के बीच मुकाबला है.