कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान करते हुए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कांग्रेस ने असम, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की 43 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. प्रत्याशियों के ऐलान के बाद अब पार्टी में सिर फुटव्वल शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश की भिंड से टिकट की मांग करने वाले कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट साझा की है.
'जीवन सरल नहीं है साथी...'
देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस आलाकमान पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, फिर एक चक्रव्यूह रचा गया, फिर एक अभिमन्यु की बारी है. जीवन सरल नहीं है साथी, इसमें धोखे छल कपट और गद्दारी है.
कांग्रेस नेता ने सोमवार को भी एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, मध्यम वर्गीय परिवार से होते हुए 5 साल पेट काट कर क्षेत्र में संघर्ष किया. वफादारी, संघर्ष और ईमानदारी की खूब सजा मिली है मुझे.
बताया जा रहा है कि देवाशीष जरारिया मध्य प्रदेश की भिंड लोकसभा सीट से टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन उनका टिकट कट गया. कांग्रेस ने यहां से वर्तमान विधायक फूल सिंह बरैया को अपना उम्मीदवार बनाया है.
43 सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान
वहीं, इस लिस्ट में कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को टिकट दिया है तो बीजेपी से सोमवार को कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां को चूरू लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.
इसके अलावा जोरहाट से गौरव गोगोई, सिलचर से सुरज्या खान, जालौर से अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को अपना प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस ने इस लिस्ट में 7 जनरल, 13 ओबीसी,10 एससी, 9 एसटी और एक मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में 39 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया था.