scorecardresearch
 

कोई 11वीं पास तो कोई PhD होल्डर... जानिए कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली के लोकसभा उम्मीदवार

कांग्रेस की तरफ से बनाए गए उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से M.Phil और D.Phil किया है. वहीं, दूसरी तरफ मनोज तिवारी साल 1994 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री होल्डर हैं.

Advertisement
X
कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली लोकसभा के उम्मीदवार? (फाइल फोटो)
कितने पढ़े-लिखे हैं दिल्ली लोकसभा के उम्मीदवार? (फाइल फोटो)

राष्ट्रीय राजधानी राजधानी दिल्ली (Delhi) में लोकसभा चुनाव के लिए 25 मई को छठवें चरण में वोट डाले जाएंगे. नामांकन के दौरान उम्मीदवारों के द्वारा दाखिल किए गए एफिडेविट में प्रत्याशियों की चल-अचल संपति और शिक्षा का पता चलता है. दिल्ली के कुल उम्मीदवारों में 2 प्रत्याशी ऐसे हैं, जो केवल 11वीं पास हैं. नामांकन के दौरान दाखिल किए गए शपथ पत्र से साफ पता चलता है कि गठबंधन प्रत्याशी सहीराम और महाबल मिश्रा 11वीं तक ही पढ़े हैं. महाबल पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट और सहीराम दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.

पढ़ाई के मामले में कन्हैया कुमार सबसे आगे

कांग्रेस के गठबंधन उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से एमफिल और डीफिल किया है. वहीं, दूसरी तरफ मनोज तिवारी साल 1994 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में मास्टर डिग्री होल्डर हैं. उत्तर पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉक्टर उदित राज ने साल 2003 में पीएचडी किया. 

सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई पूरी की है. वो नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की प्रत्याशी हैं.

पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने साफ तौर पर हलफनामे में बताया है कि उनके पास हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी शिमला से कॉमर्स में मास्टर डिग्री है. AAP विधायक कुलदीप कुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्यामलाल, कॉलेज से ड्रॉपआउट हैं और ईस्ट दिल्ली लोकसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नई दिल्ली लोकसभा चुनाव 2024: आरके पुरम में बसता है 'साउथ इंडिया', रखते हैं बड़ा सियासी दखल

तीन प्रत्याशियों की कुल संपत्ति 19 करोड़ से ज्यादा

दिल्ली की लोकसभा सीटों से चुनाव लड़ने वालों में मनोज तिवारी सबसे अमीर प्रत्याशी हैं. दाखिल किए गए हलफनामे में मनोज ने बताया है कि वह एक सिंगर, अभिनेता और सांसद हैं. इसी से आय अर्जित करते हैं. उनकी कुल संपत्ति 28.005 करोड रुपए है.

कितनी है अन्य प्रत्याशियों की कुल संपत्ति?

कन्हैया कुमार: कुल संपत्ति 10.72 लाख रुपए
बांसुरी स्वराज: कुल संपत्ति 19 करोड़ रुपए
कुलदीप कुमार: कुल संपत्ति 21.41 लाख रुपए
महाबल मिश्रा: कुल संपत्ति 19.93 करोड़ रुपए
सहीराम: कुल संपत्ति 34.80 लाख रुपए
डॉ उदित राज: कुल संपत्ति 6.14 करोड़ रुपए

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement