scorecardresearch
 

क्या जल्द भारत में शामिल हो जाएगा PoK? राजनाथ बोले- इन संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आजतक से खास बातचीत में कई सवालों के जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीओके को भारत में शामिल करने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता. केंद्रीय मंत्री ने इसके अलावा भी कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केंद्र की मोदी सरकार हैट्रिक की तैयारी में है. वहीं विपक्षी पार्टियां INDIA गठबंधन बनाकर नरेंद्र मोदी का विजय रथ रोकने की कवायद में जुटी है. वर्तमान में देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह तीसरी बार इस सीट को जीतने की तैयारी में जुटे हैं. सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन किया. इसके बाद आजतक से खास बातचीत में राजनाथ सिंह ने बेबाकी से कई सवालों के जवाब दिए.

लखनऊ की लड़ाई में पहले और अब की तुलना में फर्क पूछे जाने पर राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भी यहां की जनता का विश्वास मुझे प्राप्त था और इस बार भी अच्छा चुनाव परिणाम रहेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. 

वोटिंग प्रतिशत घटने के पीछे रक्षा मंत्री ने गर्मी को कारण बताया. उन्होंने कहा कि गर्मी के साथ-साथ लोगों में उत्साह नहीं है. लोग ये मानकर चल रहे हैं कि चाहे जो कुछ भी हो, पहले से अच्छी बहुमत से मोदी सरकार बनने जा रही है. उसके अतिरिक्त विपक्ष का समर्थक जो है, उसके अंदर हताशा-निराशा है कि विपक्ष को जैसा प्रदर्शन करना चाहिए इस चुनाव में, वैसा नहीं कर पाएगा. इस कारण जो उनके समर्थक है, जो उनमें उमंग चाहिए, वो नहीं है क्योंकि वह सोच रहे हैं कि बीजेपी जीत रही है तो क्यों वोट करें.

Advertisement

स्थानीय प्रत्याशियों के प्रति लोगों में रोष के सवाल पर उन्होंने कहा कि केवल प्रत्याशी को देखकर लोग वोट नहीं दे रहे हैं बल्कि भारत के प्रधानमंत्री मोदी को देखते हुए लोग मतदान कर रहे हैं, क्योंकि लोग ये महसूस करते हैं कि हमारे प्रधानमंत्री ने देश का कद दुनिया में ऊंचा किया है. अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत के मान-सम्मान को बढ़ाया है. लोगों में प्रत्याशी के लिए नाराजगी हो सकती है, लेकिन उसको दरकिनार कर मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट कर रहे हैं.

राजनाथ सिंह ने संविधान बदलने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस भारत की राजनीति में अपनी विश्वसनीयता, अपनी साख पूरी तरह से खो चुकी है. वो अनावश्यक प्रोपेगेंडा के माध्यम से लोगों के अंदर कन्फ्यूजन पैदा कर उनका समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है. 

बीजेपी नेताओं द्वारा POK वापस लेने की बात के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि ये बात किसी ने नहीं कहा है. पाक अधिकृत कश्मीर हमारा था, है औऱ रहेगा. खुद ही लोग यहां आएंगे. POK के लोग मांग कर रहे हैं कि हमको भारत में मर्ज किया जाना चाहिए. भारत का अभिन्न अंग बनाने की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement