scorecardresearch
 

छठे चरण के मतदान से पहले थमा चुनावी अभियान, दिल्ली की 7 सहित 58 सीटों पर होगी वोटिंग

राजधानी दिल्ली की सभी सात सीटों सहित 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान से पहले चुनाव अभियान थम गया है. पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 428 सीटों पर मतदान हो चुका है. जानें छठे चरण के मतदान से पहले भाषणों में क्या रहे मुद्दे और किन प्रमुख उम्मीदवारों पर रहेगी नजर.

Advertisement
X
बीजेपी, आप, कांग्रेस
बीजेपी, आप, कांग्रेस

दिल्ली की सभी सात सीटों सहित छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 58 लोकसभा सीटों पर छठे चरण के मतदान के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया है. राजधानी की सभी सीटों के अलावा इस चरण में शनिवार को उत्तर प्रदेश की 14 सीटों, हरियाणा की सभी 10 सीटों, बिहार और पश्चिम बंगाल की आठ-आठ सीटों, ओडिशा की छह सीटों, झारखंड की चार सीटों और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग होगी.

लोकसभा चुनाव के पांच चरणों में 25 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 543 सीटों में 428 पर मतदान हो चुका है. 25 मई को छठे चरण के मतदान के बाद सातवें और आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी और 4 जून को नतीजे आएंगे.

यह भी पढ़ें: छठे चरण के लिए थमा प्रचार, इस फेज में इतने करोड़पति उम्मीदवार? 'चुनाव दिनभर' में देखें 23 मई के बड़े अपडेट्स

छठे चरण में इन प्रमुख चेहरों पर रहेगी नजर

छठे चरण में कई प्रमुख हस्तियों की किस्मत दांव पर है. इनमें ओडिशा के संबलपुर से चुनाव लड़ रहे धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के मनोज तिवारी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार, उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर सीट से बीजेपी की मेनका गांधी और जम्मू कश्मीर के अनंतनाग-राजौरी सीट से पीडीपी की मेहबूबा मुफ्ती शामिल हैं.

Advertisement

पश्चिम बंगाल के तमलुक से बीजेपी के अभिजीत गंगोपाध्याय, हरियाणा के करनाल सीट से मनोहरलाल खट्टर, कुरुक्षेत्र से नवीन जिंदल और गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत सिंह पर भी छठे चरण के मतदान में नजर रहेगी.

चुनाव आयोग ने बीजेपी-कांग्रेस को दिया निर्देश

छठे चरण के मतदान से पहले प्रचार अभियन चरम पर पहुंचने के साथ चुनाव आयोग को स्टार प्रचारकों के लिए सख्त निर्देश भी जारी करना पड़ा. आयोग ने स्टार प्रचारकों के बयान पर आपत्ति जताई और बुधवार को एक निर्देश में सत्तारूढ़ बीजेपी के नेताओं को धार्मिक और सांप्रदायिक आधार पर भाषण देने से परहेज करने का निर्देश दिया. विपक्षी कांग्रेस को भी आयोग ने सशस्त्र बलों की सामाजिक-आर्थिक संरचना पर संभावित विभाजनकारी बयान देने से परहेज करने को भी कहा.

बीजेपी की तरफ से दिल्ली में ताबड़तोड़ रैलियां

प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब और हरियाणा में एक-एक रैली की. उन्होंने इंडिया ब्लॉक पर कटाक्ष करते हुए कहा, "गाय ने दूध नहीं दिया है लेकिन घी को लेकर लड़ाई शुरू हो गई है" क्योंकि गठबंधन "पांच साल में पांच पीएम बनाने की बात कर रहा है." पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब तक वह जीवित हैं, दलितों और आदिवासियों का आरक्षण कोई नहीं छीन सकता.

Advertisement

दिल्ली में बीजेपी के चुनाव अभियान में पीएम मोदी ने दो रैलियों को संबोधित किया. इनके अलावा केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी और पीयूष गोयल और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह, गोवा सीएम प्रमोद सावंत सहित बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने प्रचार किया.

यह भी पढ़ें: छठे चरण में 338, सातवें चरण में 299 करोड़पति उम्मीदवार... किस दल ने कितने करोड़पतियों पर लगाया दांव?

इंडिया गठबंधन के नेताओं की दिल्ली में रैली-रोड शो

कांग्रेस के चुनाव अभियान का नेतृत्व पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और सचिन पायलट सहित अन्य नेताओं ने किया. 1 जून तक अंतरिम जमानत पर रिहा हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस के उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया, जबकि पायलट ने आप के दक्षिणी दिल्ली के उम्मीदवार सही राम पहलवान के लिए प्रचार किया.

केजरीवाल की रिहाई के बाद AAP के अभियान में दिखा दम

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ से रिहाई के साथ ही आप के चुनाव अभियान को ताकत मिल गई है. जब केजरीवाल जेल में थे, तब उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पार्टी उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज, संजय सिंह, गोपाल राय ने पार्टी के 'जेल का जवाब वोट से' अभियान के तहत विभिन्न जनसभाएं और आउटरीच गतिविधियां आयोजित कीं.

Advertisement

उनकी रिहाई के बाद, केजरीवाल और भगवंत मान ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में रोड शो का नेतृत्व किया, जबकि सुनीता भी अपने पति सीएम केजरीवाल के साथ चुनावी सभाओं में शामिल हुईं.

छठे चरण के चुनाव से पहले भाषणों में दिखे ये मुद्दे

केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर आप सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमला भी एक चुनावी मुद्दा बन गया है और बीजेपी ने पार्टी पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाया है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी और न्याय मिलना चाहिए.

ओडिशा के पुरी में भी छठे चरण में मतदान होना है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के एक बयान पर विवाद खड़ा हो गया, जिसमें उन्होंने भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का 'भक्त' बता दिया था. बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांगी और तीन दिन का उपवास भी किया.

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: लोकसभा चुनाव के बीच मोहन भागवत ने कर दी कांग्रेस की तारीफ? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत

उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करते समय, पीएम मोदी ने दावा किया कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी "कुंभ मेले की तुलना में अपने वोट बैंक के बारे में अधिक चिंतित हैं." बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों की मंशा और सोच को आरक्षण के खिलाफ बताते हुए उन्हें दलित और पिछड़ा विरोधी करार दिया.

Advertisement

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी रैलियों में दावा किया है कि अब तक हुए पांच दौर के मतदान में बीजेपी '310 के पार' पहुंच गई है और कांग्रेस को '40 सीटें भी नहीं मिल रही हैं.' उन्होंने विपक्षी दलों के कई नेताओं पर भाई-भतीजावाद का भी आरोप लगाया. वहीं वह नेता यह भी कहते रहे हैं कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और पार्टी इसे वापस लेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement