scorecardresearch
 

Lok Sabha Poll 2024: संबलपुर से चुनाव लड़ेंगे धर्मेंद्र प्रधान, BJP ने ओडिशा में किया 18 उम्मीदवारों का ऐलान

बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबलपुर से मैदान में उतारा है. पार्टी ने चार महिलाओं को भी टिकट दिया है. अपराजिता सारंगी (भुवनेश्वर), संगीता कुमारी देव (बोलांगीर), मालविका केशरी देव (कालाहांडी) और अनीता सुभादर्शनी को (अस्का) से टिकट मिला है.

Advertisement
X
Dharmendra Pradhan (File Photo)
Dharmendra Pradhan (File Photo)

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ओडिशा की 21 में से 18 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने 4 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है. इन 18 सीटों की घोषणा के बाद अब सिर्फ कटक, जाजपुर और कंधमाल लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी रह गया है.

बीजेपी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबलपुर से मैदान में उतारा है. पार्टी ने चार महिलाओं को भी टिकट दिया है. अपराजिता सारंगी (भुवनेश्वर), संगीता कुमारी देव (बोलांगीर), मालविका केशरी देव (कालाहांडी) और अनीता सुभादर्शनी को (अस्का) से टिकट मिला है. वहीं, जिन 4 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं मिला है, उनके नाम सुरेश पुजारी (बारगढ़), केंद्रीय मंत्री बिशेश्वर टुडू (मयूरभंज), नीतीश गंगा देब (संबलपुर) और बसंत पांडा (कालाहांडी) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की पांचवीं लिस्ट, जानें किन दिग्गजों का टिकट, किन्हें मिला मौका

बसंत पांडा की जगह मालविका देव

पार्टी ने सुरेश पुजारी की जगह प्रदीप पुरोहित को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, नीतीश गंगा देब की जगह केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को संबलपुर से उतारा गया है. रायरंगपुर के विधायक नबा चरण मांझी ने मयूरभंज सीट पर बिशेश्वर टुडू की जगह ली है. इसके साथ ही कालाहांडी लोकसभा सीट पर बसंत कुमार पांडा की जगह मालविका केशरी देव को नया उम्मीदवार बनाया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत को बीजेपी ने दिया टिकट, लोकसभा चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट

बालासोर से प्रताप सारंगी बरकरार

जिन मौजूदा सांसदों को बरकरार रखा गया है उनमें जुएल ओराम (सुंदरगढ़), प्रताप चंद्र सारंगी (बालासोर), संगीता कुमारी सिंह देव (बोलंगीर) और अपराजिता सारंगी (भुवनेश्वर) शामिल हैं. इसके अलावा अनंत नायक (क्योंझर), अभिमन्यु सेठी (भद्रक), रुद्र पाणि (ढेंकनाल), बैजयंत पांडा (केंद्रपाड़ा), बलभद्र माझी (नबरंगपुर), बिभु तराई (जगतसिंहपुर), संबित पात्रा (पुरी), प्रदीप पाणिग्रही (बरहमपुर) और कलीराम माझी (कोरापुट) को भी टिकट मिला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement