scorecardresearch
 

भोजपुरी स्टार पवन सिंह का यू टर्न, पहले आसनसोल से हट गए थे पीछे, अब कहा- चुनाव लड़ूंगा

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट कर कहा,'मैं अपने समाज जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है.'

Advertisement
X
पवन सिंह (File Photo)
पवन सिंह (File Photo)

पश्चिम बंगाल की आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने यू टर्न लेते हुए फिर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा,'मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा. आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है. जय माता दी.'

दरअसल, लोकसभा चुनाव-2024 के लिए बीजेपी ने 195 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) को मैदान में उतारा गया था. हालांकि, टिकट मिलने के 24 घंटे बाद ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. बता दें कि आसनसोल सीट से वर्तमान में अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के सांसद हैं.

किस सीट से लड़ेंगे चुनाव

आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद पवन सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Nadda) से मुलाकात भी की थी. मीटिंग के बाद उन्होंने कहा था कि जो भी निष्कर्ष निकलेगा, उसे समय आने के बाद आपको बता दिया जाएगा. तब यह पूछने पर कि क्या वह किसी और सीट से लड़ेंगे, पवन सिंह ने कहा था कि जो भी होगा, अच्छा होगा. 

Advertisement

कौन हैं पवन सिंह

पवन सिंह एक भारतीय पार्श्व गायक हैं. उन्हें उनके भोजपुरी गीत, लॉलीपॉप लागेलु (Lollypop Legelu) के लिए जाना जाता है. भोजपुरी फिल्म में उनके काम के लिए उन्हें दो अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं. पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 में आरा, बिहार में हुआ था.वो एक एक राजपूत परिवार ताल्लुक रखते हैं. पवन सिंह की बड़ी फैन फॉलोइंग है और फिल्मों में अभिनय और सिंगिग के साथ ही उनकी संपत्ति भी करोड़ों में है. रिपोर्ट्स की मानें तो पवन सिंह की अनुमानित नेटवर्थ (Pawan Singh Net Worth) लगभग 6-8 मिलियन डॉलर (करीब 50-65 करोड़ रुपये के आस-पास) है. पवन सिंह की गिनती भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे एक्टर्स में की जाती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement