scorecardresearch
 
Advertisement

लोकसभा चुनाव नतीजे

राज्य विवरण

गुजरात लोकसभा चुनाव 2024 (Gujarat Lok Sabha Election 2024)

Advertisement

पिछले नतीजे

2019
2014
stateWiseLoader
पार्टी सीट वोट वोट %
BJP 26 1,80,91,275 62.2
INC 0 93,37,084 32.1
Others 0 16,53,605 5.7

Total 2.9cr votes were polled.

397 candidates contested in 26 seats.

गुजरात बुलेटिन: BJP नेता रमेश भाभोर के बेटे पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप, कांग्रेस ने की चुनाव आयोग से शिकायत

09 मई 2024

लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज की वोटिंग के दौरान गुजरात के दाहोद में बूथ कैप्चिरंग का मामला सामने आया. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता रमेश भाभोर का बेटा विजय भाभोर EVM कैप्चर कर वोट डालता हुआ नजर आ रहा है. देखें ये वीडियो.

BJP नेता ने वोट डालते वक्त की लाइव स्ट्रीमिंग, पुलिस ने किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

08 मई 2024

बीजेपी नेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीमिंग की थी. इसमें वह EVM से वोट डाल रहा है. साथ ही वहां मौजूद स्टाफ को शांति बनाए रखने के लिए भी कह रहा है. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. प्रभा तावीयाड ने देखा और उन्होंने स्थानीय चुनाव अधिकारी को शिकायत की.

VVIP उम्मीदवार

Advertisement

बिहार, महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात... तीसरे चरण में चार राज्यों की इन 51 सीटों ने वोटिंग प्रतिशत का किया बेड़ा गर्क!

08 मई 2024

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस बार उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र चार ऐसे राज्य रहे जहां मतदान का प्रतिशत कम रहा. मंगलवार को तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, बिहार की 5, गुजरात की 25 और महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग हुआ. इन चार राज्यों की कुल 51 सीटें हैं मंगलवार को मतदान हुआ और यहां वोटिंग सबसे कम रही .

मुंबई मेट्रो: गुजरात की 25 सीटों पर हुआ मतदान, पीएम मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

08 मई 2024

गुजरात की 26 में से 25 सीटों पर आज मतदान हुआ, सूरत में बीजेपी पहले ही चुनाव जीत चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद में अपना वोट डाला. वोटिंग के बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों से मुलाकात की. आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में केवल 57 फीसदी मतदान हुआ है. देखें मुंबई मेट्रो.

Gujarat Lok Sabha Election 2024 Phase 3 Voting: गुजरात में 56.98 फीसदी मतदान, 25 सीटों पर हुई थी वोटिंग

07 मई 2024

Gujarat Lok Sabha Election Phase 3 Voting Updates: गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं. यहां सूरत सीट पर पहले ही निर्विरोध चुनाव हो गया है. बीजेपी ने मुकेश दलाल ने वोटिंग से पहले ही जीत हासिल कर ली है. मंगलवार को 25 सीटों पर वोटिंग हुई. इसमें 56.98% मतदान हुआ.

तीसरे चरण में इस बूथ पर हुई 100 प्रतिशत वोटिंग

07 मई 2024

तीसरे चरण में इस बूथ पर हुई 100 प्रतिशत वोटिंग, चुनाव आयोग ने किए थे खास इंतज़ाम.

दोनों हाथ नहीं, अंकित ने पैर से किया मतदान

07 मई 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में मंगलवार को 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 संसदीय क्षेत्रों में मतदान जारी है. इस बीच, मतदान केंद्रों से कुछ तस्वीरें भी आईं जो चर्चा का केंद्र बन गई.

निर्वाचन क्षेत्रवार परिणाम 2024

  • लोकसभा
  • नाम
  • जीतने वाली पार्टी
Advertisement
Advertisement