उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बागपत और मेरठ में चुनावी दौरे पर थे. योगी ने यहां जनसभाओं को संबोधित किया. बागपत में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर सवाल कई सवाल भी उठाए.
वहीं मेरठ में योगी आदित्यनाथ ने दावा किया है कि वे गन्ना किसानों का बकाया चुकाएंगे. उन्होंने कहा, 'गन्ना किसानों के एक-एक पैसे चुकाऊंगा.'
बागपत में सीएम योगी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि जैसे शहरी नक्सलियों ने कांग्रेस के अंदर घुसपैठ करके कांग्रेस पार्टी को ही हाइजैक कर लिया हो. ऐसा शर्मनाक दृश्य देश के सामने कांग्रेस और उसके सहयोगी दल पैदा करना चाहते हैं.'
सपा-बसपा की सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक दल पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा, 'यह चौधरी चरण सिंह जी की भूमि है, लेकिन 30 वर्षों से यहां मांग हो रही थी चीनी मिल की. जयंत सिंह यहां से चुने गए लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए. लेकिन सत्यपाल सिंह जी को आपने जिताया एक झटके में यह मिल बन गई.'
योगी ने बागपत रैली में सपा और बसपा गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'पांच वर्षों के अंदर देश शासन को देखा, दो वर्षों से आपने प्रदेश के शासन को भी देखा होगा. बहन-बेटियों की सुरक्षा सपा-बसपा के लिए मुमकिन नहीं थी, लेकिन अब मोदी जी हैं तो यह भी मुमकिन हुआ. आज प्रदेश में सब ठीक चल रहा है.'
हिंदुओं की पवित्र कांवड़ यात्रा पर सीएम योगी ने कहा कि पहले कांवड़ यात्रा को बंद कराने की बात होती थी अब हर कांवर यात्रा के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प बरसाये जा रहे हैं.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बिसाहड़ा गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान भारतीय सेना को 'मोदी जी की सेना' बता दिया था. योगी के इस बयान पर चुनवा आयोग ने भाषण की कॉपी मांगी है. उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से चुनाव आयोग ने इस पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है.
बता दें बागपत में 11 अप्रैल को पहले चरण में वोटिंग होगी. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के सत्यपाल सिंह ने 2 लाख कें अंतर से जीत दर्ज की थी. दूसरे नंबर पर समाजवादी पार्टी के गुलाम मोहम्मद थे जिन्हें कुल 213,609 वोट मिले थे. वहीं रालोद के चौधरी अजित सिंह को कुल 199,516 वोट मिले थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर