लोकसभा चुनाव 2019 के लिए केरल में 23 मई को मतगणना हुई. देश की सबसे वीआईपी सीटों में से एक केरल की वायनाड सीट भी थी. यहां से कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में थे. इस बार वह दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे. वायनाड लोकसभा सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सीपीआई प्रत्याशी पीपी सुनीर को 4 लाख 31 हजार 770 वोटाें से हराया.
कब और कितना हुआ मतदान?
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 23 अप्रैल को तीसरे चरण में मतदान हुए. इस सीट पर 80.28 फीसदी मतदान दर्ज किया गया. इसके अलावा केरल की सभी लोकसभा सीटों पर 70.33 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
किस पार्टी से कौन मैदान में?
हाई प्रोफाइल वायनाड लोकसभा सीट केरल की 20 लोकसभा सीटों में से एक है, जहां से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ 19 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने चुनाव मैदान में उतरे हुए हैं.
वायनाड लोकसभा सीट से राहुल गांधी के अलावा बहुजन समाज पार्टी के टिकट से मोहम्मद पीके, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट से पीपी सुनीर, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) रेड स्टार से के उषा, सेक्युलर डेमोक्रेटिक कांग्रेस से पीपी जॉन, भारत धर्म जनसेना से थुषर वेल्लापल्ली, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया से बाबू मणि और इंडियन गांधियन पार्टी के टिकट से केके शिव प्रसाद गांधी को चुनाव लड़ रहे थे.
Lok Sabha Election Results: साउथ का रण Live: तमिलनाडु में DMK आगे, AP में YSR कांग्रेस का जलवा
नया है इस सीट का इतिहास!
केरल की वायनाड लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. तब से अब तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा है. इस संसदीय क्षेत्र में 7 विधानसभा सीटें आती हैं. ये सातों विधानसभा सीटें मनंथावाड़ी, सुल्तानबथेरी, कल्पेट्टा और कोझीकोड जिलों में पड़ती हैं.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वायनाड पर महज 20 हजार 870 वोटों के अंतर से जीत हासिल हुई थी. कांग्रेस के एमआई शानवास को सीपीएम के सत्यन मोकेरी से सिर्फ 1.81 फीसदी अधिक वोट मिले थे. शानवास को 3 लाख 77 हजार 35 और मोकेरी को 3 लाख 56 हजार 165 वोट मिले थे. इसके अलावा बीजेपी तीसरे स्थान पर रही थी और उसके प्रत्याशी पीआर रस्मिलनाथ को सिर्फ 80 हजार 752 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
कैसे रहे हैं नतीजे?
वायनाड लोकसभा सीट पर साल 2009 में पहली बार संसदीय चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस को बड़ी जीत मिली थी. कांग्रेस के एमआई शानवास ने सीपीआई के एम रहमतुल्लाह को 1 लाख 53 हजार 439 के भारी अंतर से हराया था.
शानवास को तब 4 लाख 10 हजार 703 और रहमतुल्लाह को 2 हजार 57 लाख 264 वोट मिले थे. साल 2009 से वायनाड सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास का कब्जा है. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के यहां से चुनाव लड़ने की वजह से यह संसदीय सीट हाई-प्रोफाइल सीटों में शुमार हो गई है और सभी की नजर इस सीट पर भी लग गई है.
वायनाड जिले की आबादी 8.18 लाख है, जिनमें से 4.01 लाख पुरुष और 4.15 महिलाएं है. इस जिले की साक्षरता दर 89.03 प्रतिशत है. वायनाड में 49.48 फीसदी हिंदू, 28.65 फीसदी मुस्लिम और 21.34 फीसदी ईसाई हैं. केरल में कांग्रेस की अगुवाई वाली गठबंधन का नाम यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) है, जबकि दूसरी तरफ वामपथी दलों का गठबंधन का नाम लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर