उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल सीट पर 23 मई को मतगणना हुई. यहां से बीजेपी की माला राज्यलक्ष्मी शाह को कांग्रेस की प्रीतम सिंह पर 3 लाख 586 वोटों से जीत मिली.
इस लोकसभा सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान किया गया था. पिछले चुनाव में यहां से बीजेपी उम्मीदवार की जीत हुई थी. यहां मतदान का प्रतिशत 54.38 रहा.
कब और कितनी हुई वोटिंग
2014 के चुनाव में टिहरी सीट पर 57.50% वोटिंग हुई थी. इस सीट पर मतगणना के दौरान मिलने वाले रुझान और अंतिम परिणाम जानने के लिए इस पेज पर बने रहें और इसे रिफ्रेश करते रहें.
कौन-कौन रहे प्रमुख उम्मीदवार
टिहरी गढ़वाल संसदीय सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह (बीजेपी), प्रीतम सिंह (कांग्रेस), सत्यपाल (बीएसपी), दौलत कुंवर, अनु पंत (उत्तराखंड क्रांति दल (डेमोक्रेटिक) ), राजेंद्र पुरोहित (कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया(मार्क्सवादी), गौतम सिंह बिस्ट (सर्व विकास पार्टी), संजय कुंडलिया (उत्तराखंड प्रगतिशील पार्टी), जय प्रकाश उपाध्याय (उत्तराखंड क्रांति दल), गोपाल मनि (निर्दलीय), ब्रह्म देव झा(निर्दलीय), संजय गोयल(निर्दलीय), सरदार खान उर्फ पप्पू(निर्दलीय), मधु शाह (निर्दलीय), ब्रिज भूषण करणवाल (निर्दलीय) मैदान में हैं. उत्तराखंड की कुल पांच सीटों पर 7854023 मतदाताओं में से 4053944 पुरुष, 3711220 महिलाएं और 259 थर्ड जेंडर हैं.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
2014 का चुनाव
2019 आम चुनाव के लिए टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से टिकट की लाइन में कई नेता थे. इस सीट पर कभी कांग्रेस की ओर से विजय बहुगणा बीजेपी को टक्कर देते रहे हैं. लेकिन अब विजय बहुगुणा बीजेपी में हैं. पिछली लोकसभा चुनाव में विजय बहुगुणा के बेटे साकेत बहुगुणा माला राज्यलक्ष्मी शाह को टक्कर दे चुके थे. विजय बहुगुणा के पिता हेमवती नंदन बहुगुणा भी इस सीट से सांसद रह चुके हैं.
सीट का इतिहास
इस सीट पर 2014 के लोकसभा चुनाव में माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के साकेत बहुगुणा को 1,92,503 वोटों से हराया था. इस चुनाव में माला राज्यलक्ष्मी शाह को 4,46,733 वोट मिले थे, जबकि साकेत बहुगुणा को 2 लाख 54 हजार 230 वोट मिले थे. 2014 के चुनाव में यहां पर 57.38 फीसदी वोट पड़े थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर