scorecardresearch
 

चुनाव में फिल्मी पंच, देशभक्ति के मुद्दे पर टिका सनी देओल का प्रचार

फिल्म अभिनेता सनी देओल गुरदासपुर संसदीय सीट से चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं. चुनावी अभियान पर निकलने से पहले सनी देओल ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि वह गुरदासपुर की जनता के साथ रहने आए हैं और मेहनत से काम करेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो- सनी देओल
फाइल फोटो- सनी देओल

फिल्म अभिनेता और गुरदासपुर संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल गुरुवार से अपने चुनावी कैंपेन की शुरुआत कर रहे हैं. चुनावी कैंपेन की शुरुआत करने से पहले सनी देओल डेरा बाबा नानक में माथा टेकने पहुंचे. उसके बाद करतारपुर कॉरिडोर देखने पहुंचे. चुनावी अभियान पर निकलने से पहले सनी देओल ने आजतक के साथ खास बातचीत में कहा कि वह गुरदासपुर की जनता के साथ रहने आए हैं और मेहनत से काम करेंगे.

सनी देओल ने कहा, 'मैं राजनीति नहीं जानता लेकिन मेरा दिल सच्चा है. मेरी नीयत अच्छी है. मेरी जीत मोदी जी की जीत है. मोदी ने पिछले 5 सालों में बहुत काम किया है. देश का नाम ऊंचा किया है. दुनिया में मोदी के नेतृत्व में ही देश आगे जा सकता है. सनी देओल ने कहा, 'मैं एक देशभक्त हूं मैंने देशभक्ति की फिल्में की है मैं देश के लिए कुछ करना चाहता हूं.'

Advertisement

मुद्दों के बारे में सनी देओल का कहना है कि मेरा मुद्दा देशहित है, देश का विकास है. इसलिए मैं बीजेपी से जुड़ा हूं और मोदी से जुड़ा हूं. मेरे पिताजी अटल जी के साथ जुड़े थे और मैं नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ा. जब मैं नरेंद्र मोदी जी से मिला तो मुझको बहुत अच्छा लगा. सनी देओल ने प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट भी किया था जिसमें उन्होंने गदर फिल्म का डायलॉग दोहराते हुए लिखा हिंदुस्तान जिंदाबाद है जिंदाबाद रहेगा.

सनी देओल ने उनको अपना प्रसिद्ध डायलॉग ढाई किलो हाथ वाला भी सुनाया और कहा कि ढाई किलो का हाथ जब किसी पर पड़ता है , वो उठता नहीं उठ जाता है. अभिनेता सनी देओल ने 29 अप्रैल अपना नामांकन दाखिल किया था और नामांकन से पहले गोल्डन टेंपल में माथा टेकने भी गए थे.

सनी देओल इन दिनों चुनाव प्रचार में जहां भी जा रहे हैं लोग उन्हें हैंड पंप थमा रहे हैं. गदर फिल्म के एक सीन में सनी देओल ने पाकिस्तान में दुश्मनों के हमले पर हैंडपंप उखाड़ कर लड़ाई की थी.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल

Advertisement
Advertisement