scorecardresearch
 

Srikakulam Lok Sabha Chunav Result 2019 : कांटे की टक्कर में टीडीपी के राम मोहन नायडू जीते

Lok Sabha Election Srikakulam Result 2019ः आंध्र प्रदेश की श्रीकाकुलम लोकसभा सीट पर टीडीपी और YSR कांग्रेस में कांटे की टक्कर रही. हालांकि आखिर में टीडीपी के राम मोहन नायडू ने बाजी मार ली. उन्होंने YSR कांग्रेस के डुवड्डा श्रीनिवास को 6653 वोटों से हराया.

Advertisement
X
Srikakulam Lok Sabha Election Result 2019
Srikakulam Lok Sabha Election Result 2019

अगले पांच साल देश में कौन राज करेगा, इसका फैसला हो गया है. श्रीकाकुलम लोकसभा सीट पर टीडीपी के राम मोहन नायडू ने कड़े मुकाबले में YSR कांग्रेस के डुवड्डा श्रीनिवास मात दी. बता दें कि इस सीट पर पहले चरण में 11 अप्रैल को कुल 74.07 फीसदी मतदान हुआ था.

O.S.N. Candidate PartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1KINJARAPU RAM MOHAN NAIDUTelugu Desam529213533153454446.19
2DOLA JAGANIndian National Congress13456289137451.19
3DUVVADA SRINIVASYuvajana Sramika Rythu Congress Party520931696052789145.61
4PERLA SAMBA MURTHYBharatiya Janata Party7357103383900.72
5MATTA SATISH CHAKRAVARTHYPyramid Party of India1441714480.13
6METTA RAMARAOJanasena Party31319637319562.76
7NAMBALLA KRISHNA MOHANIndependent4829748360.42
8NAIDUGARI RAJASEKHARIndependent5151551560.45
9BETHA VIVEKANANDA MAHARAJIndependent3814438180.33
10NOTANone of the Above2550045255452.21

Total 1143011143181157329

2014 के क्या थे नतीजे

1984 से टीडीपी यहां से जीतती रही है. साल 2009 में टीडीपी हार गई थी, लेकिन 2014 में पार्टी फिर जीती और उसके उम्मीदवार राममोहन नायडू ने वाईएसआर कांग्रेस की शांति रेड्डी को हराया. पिछले चुनाव में उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस की प्रत्याशी को 127,572 वोटों से हराया था. साल 2014 में 1,413,989 लोगों ने मतदान किया. चुनाव आयोग के मुताबिक, 2014 में 74.36 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.

Advertisement

श्रीकाकुलम सीट के बारे में बता दें कि 2011 की जनगणना के मुताबिक यहां की कुल आबादी 1933930 है. जिसमें 78.62 प्रतिशत ग्रामीण और 21.38 प्रतिशत शहरी आबादी है. इस सीट पर अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) का अनुपात क्रमशः 8 और 4.82 प्रतिशत है. इस निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा सीटें हैं. इनके नाम हैं- इचापुरम, पलासा, टेक्काली, पत्थापटनम, श्रीकाकुलम, अमवडलावासा और नरसनपेट्टा.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement