scorecardresearch
 

केजरीवाल पर बरसीं सपना चौधरी, कहा- सिंगर नाचना जानते हैं, पर स्वार्थी नहीं होते

हरियाणवी सिंगर सपना चौधरी रविवार को दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी को बधाई देने उनके आवास पर पहुंचीं.इस दौरान दोनों ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला.

Advertisement
X
मनोज तिवारी और सपना चौधरी (फाइल फोटो)
मनोज तिवारी और सपना चौधरी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और डांसर सपना चौधरी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सपना ने कहा कि सिंगर नाचना जानते हैं, लेकिन स्वार्थी नहीं होते. केजरीवाल तो स्वार्थी हैं. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के लिए प्रचार करने बात कही है.

केजरीवाल पर क्यों भड़कीं सपना चौधरी? ऐसे कर रहीं BJP का प्रचार

मनोज तिवारी को दिल्ली का सीएम पेश किए जाने के सवाल को सपना ने टाल दिया. उन्होंने कहा कि हम कलाकार हैं. हमें डाउन ही रहने दीजिए. सपना से जब पूछा गया कि वह बीजेपी से चुनाव लड़ना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि मैं स्वार्थी नहीं हूं.

बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान सपना चौधरी के कांग्रेस में जाने की खबर आई थी, लेकिन सपना ने अगले ही दिन इसका खंडन कर दिया था. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के साथ उनकी एक फोटो भी वायरल हुई थी. हालांकि अब वह अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करती नजर आएंगी.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ पर सपना चौधरी बोलीं- भगवान ने दे दिया जवाब

इधर, मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि केजरीवाल के लिए अब दिल्ली का चुनाव है तभी वह कह रहे हैं कि 'दिल्ली में तो केजरीवाल'. तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता नाराज है, इसलिए 'दिल्ली में केजरीवाल नहीं होगा.' तिवारी ने कहा कि अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे. यह चुनाव दिल्ली की जनता और केजरीवाल के बीच लड़ा जाएगा.

तिवारी ने कहा कि दिल्ली की जनता कह रही है कि कुछ भी हो जाए 'केजरीवाल आप को जाना है.' विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर तिवारी ने कहा कि डिजिटल रथ दिल्ली की 70 विधानसभाओं में जाकर केजरीवाल के खोखले वादों की पोल खोल देगा. यह केजरीवाल की अंतिम लड़ाई है, क्योंकि जनता कह रही है कि 'केजरवाल चले जाएं.'

 

Advertisement
Advertisement