scorecardresearch
 

श्रावस्तीः सपा-बसपा गठबंधन के बाद मुश्किल में BJP, सीट बचाना चुनौतीपूर्ण

महाकाव्यों और पुराणों के अनुसार श्रावस्ती राम के पुत्र लव की राजधानी हुआ करती थी. आधुनिक काल में ब्रिटिश राज के दौरान जनरल कनिंघम ने इस स्थल की खुदाई कर इसकी प्राचीन महत्ता को दुनिया के सामने पेश किया. कुशीनगर की तरह यहां भी कई देशों ने बौद्ध मंदिरों का निर्माण कराया है.

Advertisement
X
बौद्ध स्थल के रूप में श्रावस्ती की पहचान (फाइल-ट्विटर)
बौद्ध स्थल के रूप में श्रावस्ती की पहचान (फाइल-ट्विटर)

श्रावस्ती संसदीय सीट उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीटों में से एक है और इसकी सीट संख्या 58 है. यह संसदीय सीट का अस्तित्व 2008 में आई जब परिसीमन आयोग ने इसकी सिफारिश की.

हिमालय की तलहटी में बसा श्रावस्ती जिला नेपाल सीमा के करीब है. इस शहर की पहचान बौद्ध स्थल के रूप में है और यहां पर दुनियाभर के बौद्ध श्रद्धालु आते हैं. इस जिले का गठन सबसे पहले 1997 में 22 मई को किया गया, लेकिन 13 जनवरी 2004 की ओर से इस जिले का अस्तित्व खत्म कर दिया. बाद में 4 महीने बाद जून में इसे फिर से जिले के रूप में बहाल कर दिया गया.

प्राचीन काल में श्रावस्ती कोशल महाजनपद का एक प्रमुख नगर हुआ करता था. महात्मा बुद्ध के जीवनकाल में यह कोशल देश की राजधानी थी. बुद्धकालीन भारत के समय इसकी गिनती 16 महाजनपदों में हुआ करती थी. बौद्ध मान्यता के अनुसार अवत्थ श्रावस्ती नाम के एक ऋषि यहां रहते थे, जिनके नाम पर इस नगर का नाम श्रावस्ती पड़ा. महाभारत के अनुसार श्रावस्ती नाम श्रावस्त नाम के एक राजा के नाम पर रखा गया.

Advertisement

महाकाव्यों और पुराणों के अनुसार श्रावस्ती राम के पुत्र लव की राजधानी हुआ करती थी. आधुनिक काल में ब्रिटिश राज के दौरान जनरल कनिंघम ने इस स्थल की खुदाई कर इसकी प्राचीन महत्ता को दुनिया के सामने पेश किया. कुशीनगर की तरह यहां भी कई देशों ने बौद्ध मंदिरों का निर्माण कराया है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

श्रावस्ती संसदीय सीट का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. भारतीय संसद के इतिहास में 2008 में इसका उदय हुआ और संसदीय नक्शे पर आया. 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद 2008 में इसे संसदीय सीट का दर्जा दिया गया. 2009 में पहली बार यहां पर श्रावस्ती लोकसभा सीट के नाम पर चुनाव लड़ा गया.

2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस डॉक्टर विनय कुमार पांडे ने जीत हासिल की थी. उन्होंने चुनाव में बसपा के रिजवान जहीर को 4,20,29 मतों के अंतर से हराया था. बीजेपी को महज 7.92 फीसदी वोट हासिल हुए और वह चौथे स्थान पर रही थी.

हालांकि 5 साल बाद हुए दूसरे लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया और चौथे से पहले स्थान पर आते हुए सीट अपने नाम कर लिया.

सामाजिक ताना-बाना

2011 की जनगणना के आधार पर श्रावस्ती जिले की आबादी 11.2 लाख है जिसमें 5.9 लाख (53%) पुरुष और 5.2 लाख (47%) महिलाएं हैं. इसमें 83% आबादी सामान्य वर्ग के लोगों की है जबकि 17% अनुसूचित जाति के लोग रहते हैं.

Advertisement

धर्म के आधार पर देखा जाए तो यहां पर 68.87% आबादी हिंदुओं की और 31% मुस्लिम समाज की है. 2011 जनगणना के मुताबिक जिले में प्रति हजार पुरुषों में 881 महिलाएं हैं. जबकि साक्षरता दर 47% है जिसमें 57% पुरुष और 35% महिलाएं साक्षर हैं.

श्रावस्ती लोकसभा सीट के तहत 5 विधानसभा सीट (भींगा, श्रावस्ती, तुलसीपुर, ज्ञानसारी और बलरामपुर) आती है जिसमें 4 पर बीजेपी और एक पर बसपा का कब्जा है. भींगा विधानसभा सीट से बसपा के मोहम्मद असलम का कब्जा है जिन्होंने 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के एके सिंह को 6,090 मतों के अंतर से हराया था. श्रावस्ती विधानसभा सीट पर बीजेपी के राम फेरन का कब्जा है जिन्होंने पिछले चुनाव में समाजवादी पार्टी के मोहम्मद रिजवान को बेहद कड़े मुकाबले में 445 मतों के अंतर से हराया था.

धार्मिक नगरी तुलसीपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी के नाम है जिन्होंने 2 साल पहले हुए चुनाव में कैलाश नाथ शुक्ला ने कांग्रेस के जेबा रिजवान को 18,659 मतों से हराया था. बलरामपुर जिले में पड़ने वाले ज्ञानसारी क्षेत्र श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और इस विधानसभा पर बीजेपी के शैलेष कुमार सिंह विधायक है जिन्होंने बसपा उम्मीदवार अलाउद्दीन को 2,303 मतों के अंतर से हराया था. वहीं अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित बलरामपुर विधानसभा सीट पर भी बीजेपी की पकड़ है और यहां से पलटुराम ने कांग्रेस के शिवलाल को 24,860 मतों से हराया था.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दद्दन मिश्रा ने चुनाव में जीत हासिल की थी. उस चुनाव में यहां पर कुल 17,88,080 मतदाता थे, जिसमें 9,76,415 पुरुष और 8,11,665 महिला मतदाताएं थीं. 9,79,638 (54.8%) लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें 14,587 (0.8%) मतदाताओं ने नोटा के पक्ष में वोट दिया.

श्रावस्ती लोकसभा चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला दद्दन मिश्रा और समाजवादी पार्टी के अतीक अहमद के बीच रहा. दद्दन को कुल मतों का 35.3% (345,964) वोट मिले, जबकि अतीक अहमद के खाते में 260,051 (26.5%) वोट आए और इस आधार पर दद्दन ने 85,913 (8.8%) मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली.

बहुजन समाज पार्टी के लालजी वर्मा तीसरे स्थान पर रहे जिनको 194,890 (19.9%) वोट मिले. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की तुलना में पीस पार्टी को ज्यादा वोट मिले और वह चौथे स्थान पर रही. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रत्नेश (2,578 वोट) सबसे नीचे रहे. तीसरे स्थान पर रहने वाले लालजी वर्मा प्रदेश की राजनीति में बड़ा नाम हैं और वह कई सरकारों में मंत्री रहे हैं.

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

श्रावस्ती के सांसद दद्दन मिश्रा पहली बार लोकसभा पहुंचे हैं. फिलहाल वह साइंस एंड टेक्नोलॉजी और एनवायरमेंट एंड फॉरेस्ट विभाग की स्टैंडिंग कमिटी के सदस्य हैं. 51 साल के दद्दन राजनीति विज्ञान में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. उनके 2 बच्चे हैं.

Advertisement

जहां तक लोकसभा में उनकी उपस्थिति का सवाल है तो उनकी उपस्थिति 92 फीसदी रही है जो राष्ट्रीय औसत (80 फीसदी) और राज्य औसत (87 फीसदी) से कहीं ज्यादा है. लोकसभा में उन्होंने 104 बहस में हिस्सा लिया, जबकि इस मामले में राष्ट्रीय औसत 65.3 फीसदी है. सवाल पूछने के मामले में वह राष्ट्रीय (285) और राज्य औसत (193) से काफी कम हैं और उन्होंने महज 35 सवाल पूछे हैं. दद्दन ने प्राइवेट मेंबर्स बिल एक बार पेश किया है.

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर मुस्लिम समाज के लोगों की संख्या ठीक-ठाक है. 2017 के विधानसभा चुनाव के आधार पर देखा जाए तो एक सीट पर मुस्लिम विधायक है तो 3 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे. ऐसे में अगले आम चुनाव से पहले सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस में प्रियंका गांधी की एंट्री के बाद बीजेपी के लिए यहां का रास्ता बड़ा कठिन हो गया है. 2017 के वोटों को जोड़ दिया जाए तो सपा-बसपा के खाते में 45 फीसदी से ज्यादा वोट जाता है जो बीजेपी को मिले वोट से कहीं ज्यादा है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह आसान नहीं है तो सपा-बसपा गठबंधन के लिए रास्ता आसान हो सकता है.

Advertisement
Advertisement