scorecardresearch
 

नामांकन में 100 गाड़ी ले जाने पर बढ़ी साक्षी महाराज की मुश्किलें, केस दर्ज

साक्षी महाराज पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. सोमवार को उन्होंने उन्नाव सीट से नामांकन किया, इस दौरान उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला था.

Advertisement
X
साक्षी महाराज पर दर्ज हुआ केस
साक्षी महाराज पर दर्ज हुआ केस

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत दिखाना चाहते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले साक्षी महाराज को नामांकन में ताकत दिखाना भारी पड़ गया. नामांकन के दौरान 100 से अधिक वाहन ले जाने के मामले में साक्षी महाराज पर केस दर्ज हो गया है.

साक्षी महाराज पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. सोमवार को उन्होंने उन्नाव सीट से नामांकन किया, इस दौरान उनके साथ 100 से अधिक गाड़ियों का काफिला था.

लेकिन जब उनसे इन गाड़ियों के पास मांगे गए थे, तो सभी की इजाजत दिखाने में वह नाकाम रहे. और सिर्फ 13 गाड़ियों के पास ही दिखा पाए. इसके बाद प्रशासन ने उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

उन्नाव से पर्चा भरने के बाद साक्षी महाराज ने कांग्रेस पर राम मंदिर मुद्दे को लेकर निशाना साधा. साक्षी महाराज ने कहा था कि BJP कभी मंदिर के मुद्दे पर राजनीति नहीं करती है, लेकिन कांग्रेस ने अगर अड़ंगा नहीं डाला होता तो अब तक राम मंदिर का निर्माण शुरू हो गया होता.

BJP नेता ने कहा था कि यूपी से 74 सीटें भाजपा जीतेगी और अबकी 400 पार है. साक्षी ने कहा कि सपा-बसपा का गठबंधन नहीं ठगबंधन है.

गौरतलब है कि साक्षी महाराज के टिकट को लेकर इस बार काफी विवाद हुआ था. पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि उनका टिकट कट सकता है. जिसके बाद उन्होंने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय को चिट्ठी लिख चेतावनी दी थी. लेकिन बाद में जब टिकट वितरण हुआ था, तो साक्षी महाराज को एक बार फिर मौका दिया गया.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement