आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित न हो पाने पर सियासत शुरू हो गई है. चीन के वीटो पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार को घेरा. कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूरी दुनिया भारत के साथ है, चीन के व्यवहार से दुखी है. भारत को जब पीड़ा होती है तो राहुल गांधी को खुशी होती है.
उन्होंने कहा किराहुल गांधी से मेरा सवाल है कि 2009 में यूपीए के समय में भी चीन ने मसूद अजहर पर यही टेक्निकल ऑब्जेक्शन लगाया था, तब भी आपने ऐसा ट्वीट किया था क्या? राहुल गांधी जी आपका चीन के साथ अच्छा संबंध है. ऐसे में वह चीन के साथ अपने संबंध का फायदा उठाते और मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कराने में मदद करते.
Weak Modi is scared of Xi. Not a word comes out of his mouth when China acts against India.
NoMo’s China Diplomacy:
1. Swing with Xi in Gujarat
2. Hug Xi in Delhi
3. Bow to Xi in China https://t.co/7QBjY4e0z3
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2019
राहुल खुश क्यों होते हैं?
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आतंकवादी मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित करने पर आज चीन को छोड़कर पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है. ये एक तरह से भारत की कूटनीतिक जीत है. क्या मसूद अजहर जैसे नृशंस हत्यारे के मामले में कांग्रेस का स्वर दूसरा होगा? राहुल गांधी के ट्वीट से ऐसा लगता है कि उन्हें इस बात से खुशी है. भारत को जब भी पीड़ा होती है तो राहुल खुश क्यों होते हैं?
राहुल गांधी की विरासत के साथ चीन को मिली UNSC की सीट
कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2004 में हिन्दू में एक लेख छापा है. शशि थरूर ने लिखा था कि 1953 में भारत को यूएन में स्थायी सदस्य बनने का ऑफर मिला था, लेकिन नेहरू जी ने मना करते हुए इसे चीन को देने को कहा. राहुल गांधी जी आज आपकी विरासत के कारण ही चीन सुरक्षा परिषद का सदस्य है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आपको पता है कि आज आपके ट्वीट जैश-ए-मोहम्मद के दफ्तर में बड़े मजे से पढ़े और दिखाए जाएंगे? आतंक के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस की प्रतिबद्धता आज संदिग्ध है.
Ravi Shankar Prasad ji wants Rahul Gandhi ji to build pressure on China to designate Masood Azhar as a global terrorist in the UNSC.
Don’t worry, we will do this as soon as we take charge in 2019. Shamefully, despite laal ankh promise PM Modi did nothing on terror, JeM, Pakistan!
— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) March 14, 2019
कांग्रेस ने दी अपनी प्रतिक्रिया
रविशंकर प्रसाद के इस आरोप पर कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि रविशंकर प्रसाद जी चाहते हैं कि राहुल गांधी जी चीन पर दबाव बनाकर मसूद अजहर को UNSC में एक वैश्विक आतंकवादी के रूप में नामित करें. चिंता न करें, 2019 में हम ऐसा करेंगे. शर्म की बात है कि कड़े वादे के बावजूद पीएम मोदी ने आतंक, JeM, पाकिस्तान पर कुछ नहीं किया!