मध्य प्रदेश की रतलाम लोकसभा सीट के नतीजे घोषित हो गए हैं. इस सीट से बीजेपी के गुमान सिंह दामोर ने जीत हासिल की है.उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया को 90636 वोटों से हराया है.

इस सीट पर 7वें चरण में 19 मई को वोटिंग हुई थी. रतलाम में 75.24 फीसदी मतदान हुआ था. 2019 के आम चुनाव में रतलाम संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में कांतिलाल भूरिया(कांग्रेस), गुमान सिंह दामोर(भारतीय जनता पार्टी), मधु सिंह पटेल(बहुजन समाज पार्टी), एडवोकेट रुक्मण सिंह (बहुजन मुक्ति पार्टी), कमलेश्वर भील(भारतीय ट्राइबल पार्टी), सूरज भाभर(ऑल इंडिया हिंदुस्तान कांग्रेस पार्टी) और सूरज सिंह कालिया(जनता दल) हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में निलेश डामोर और कलेश रांगला शामिल हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
रतलाम लोकसभा सीट को पहले झाबुआ लोकसभा सीट के नाम से जाना जाता था. 2008 में परिसीमन के बाद यह रतलाम लोकसभा सीट हो गई. यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित है. 2009 में यहां पर हुए चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता कांतिलाल भूरिया ने जीत हासिल की थी.
हालांकि इसके अगले चुनाव यानी 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के दिलीप सिंह भूरिया ने यहां पर जीत हासिल की. दिलीप सिंह के निधन के बाद यहां पर उपचुनाव हुआ. 2015 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस के कांतिलाल भुरिया ने एक बार फिर यहां पर वापसी की और उन्होंने बीजेपी की निर्मला भूरिया को हराया.
सामाजिक ताना-बाना
रतलाम मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र का जिला है. रतलाम के पहले राजा महाराजा रतन सिंह थे. यह शहर सेव, सोना, सट्टा ,मावा, साड़ी तथा समोसा कचौरी के लिए मशहूर है.
2011 की जनगणना के मुताबिक रतलाम की जनसंख्या 26,08,726 है. यहां की 82.63 फीसदी आबादी ग्रामीण इलाके और 17.37 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. यहां पर अनुसूचित जनजाति के लोगों की संख्या अच्छी खासी है. 73.54 फीसदी आबादी रतलाम की अनुसूचित जतजाति की है, जबकि 4.51 फीसदी की आबादी अनुसूचित जाति की है.
2014 का जनादेश
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के दिलीप सिंह भूरिया ने यहां पर जीत हासिल की. उन्होंने कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया को मात दी. दिलीप सिंह को इस चुनाव में 5,45,980 (50.43 फीसदी) वोट मिले तो वहीं कांतिलाल को 4,37,523 (40.41 फीसदी) वोट मिले. दोनों के बीच हार जीत का अंतर 1,08457 वोटों का था. बसपा इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रही थी. उसके खाते में 1.71 फीसदी वोट पड़े थे.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर