छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गोमती साई को शानदार जीत मिली है. उन्होंने अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के लालजीत सिंह राठिया को 66027 वोटों से हराया है.
इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की गोमती साई के खाते में 658335 वोट गए, जबकि कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया को 592308 वोटों से संतोष करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी ने अपने केंद्रीय मंत्री विष्णुदेव साय का टिकट काटकर गोमती साई को चुनाव मैदान में उतारा था.
जानिए इस चुनाव में किसको कितने वोट मिले
23 मई को मतगणना के दिन कैसे चला रुझान
LIVE 05:15 IST- अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी की गोमती साई सबसे आगे चल रही हैं, जबकि कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया दूसरे नंबर पर हैं. देखिए अब तक किसको किसको कितने वोट मिले.
कितना रहा मतदान
इस बार छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 23 अप्रैल को वोट डाले गए थे. इस बार यहां पर मतदान प्रतिशत 77.29 फीसदी दर्ज किया गया. इस संसदीय क्षेत्र में कुल 17 लाख 31 हजार 655 वोटर हैं.
किस पार्टी ने किसको बनाया था उम्मीदवार
छत्तीसगढ़ की रायगढ़ लोकसभा सीट से 14 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे. यहां से बहुजन समाज पार्टी ने इनोसेंट कुजुर, भारतीय जनता पार्टी ने गोमती साई, कांग्रेस ने लालजीत सिंह राठिया, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने अमृत तिरकी, भारतीय ट्राइबल पार्टी ने कृपाशंकर भगत, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने जय सिंह सिदार, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी ने ज्योति भगत, अंबेडकराइट पार्टी ऑफ इंडिया ने रविशंकर सिदार, शिवसेना ने विजय लाकरा और बहुजन मुक्ति पार्टी ने वीर कुमार टिग्गा को चुनाव मैदान में उतारा था.
पिछली बार किसने मारी थी बाजी
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विष्णु देव साय ने बाजी मारी थी. उन्होंने अपनी करीबी कांग्रेस प्रत्याशी आरती सिंह को हराया था. पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विष्णु देव साय को 6 लाख 62 हजार 478 यानी 53.16 फीसदी और कांग्रेस की आरती सिंह को 4 लाख 45 हजार 728 यानी 35.77 फीसदी वोट मिले थे. विष्णु देव साय मोदी सरकार में केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री भी हैं.
रायगढ़ का इतिहास
रायगढ़ लोकसभा सीट पर पहली बार 1952 में चुनाव हुए थे. इस सीट पर अब तक कुल 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से साल 1999, 2004, 2009 और 2014 के चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की. विष्णु देव साय लगातार चार बार से बीजेपी के टिकट पर लड़ते और जीतते आ रहे हैं. हालांकि इस बार बीजेपी ने विष्णु देव साय की जगह गोमती साय को चुनाव मैदान में उतारा है. इस लोकसभा सीट से कांग्रेस की वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुष्पा देवी भी तीन बार जीतकर संसद पहुंच चुकी हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर