लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं का प्रचार जारी है. दक्षिण भारत को साधने के लिए केरल के कोल्लम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मैं अक्सर अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ता हूं, लेकिन इस बार दक्षिण राज्य को संदेश देने के लिए मैं वायनाड से चुनाव लड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस की विचारधारा इस देश को संकट में डाल रही है, लेकिन हम चाहते हैं कि देश में सिर्फ लोगों का राज हो.
राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में हर व्यक्ति की आवाज को सुना जाए, लेकिन बीजेपी और आरएसएस चाहते हैं कि वह सिर्फ नागपुर से देश को चलाना चाहते हैं. उनकी विचारधारा कहती है कि अगर आप उनकी बात मानोगे तो हम आपको नष्ट कर देंगे.
राहुल बोले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश से कांग्रेस की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे. हम पीएम मोदी को चुनाव में हराएंगे, लेकिन उनके खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल नहीं करेंगे. हम आपको प्यार से गलत साबित करेंगे.
WATCH: Congress President @RahulGandhi addresses public meeting in Pathanapuram, Kerala. #VaravayiRahulGandhi https://t.co/W11P1jhhcE
— Congress (@INCIndia) April 16, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केरल हमेशा प्यार का संदेश देता है, यहां पर सर्वाधिक संख्या में पढ़े-लिखे लोग हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले पांच साल में कई वादे किए, लेकिन वह उन्हें पूरा नहीं कर सके हैं. इनमें 2 करोड़ नौकरियां, किसानों को अच्छी रकम, भ्रष्टाचार से छुटकारा शामिल है. PM ने कभी भी केरल के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने ना ही किसी के खाते में 15 लाख रुपये डाले हैं, लेकिन हम न्याय योजना के तहत गरीबों के खाते में 72 हज़ार रुपये डालेंगे.
नोटबंदी के मुद्दे पर राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी कर देश के छोटे कारोबारियों की जेब पर चोट की है, इसके बाद उन्होंने गब्बर सिंह टैक्स (GST) लागू किया जिसकी वजह से कारोबार को नुकसान किया. हम सत्ता में आने के बाद कारोबारियों के लिए आसान माहौल बनाएंगे.
गौरतलब है कि केरल में 23 अप्रैल को मतदान होना है, यहां की सभी 20 सीटों पर एक साथ ही मतदान होगा. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाल लड़ने का फैसला किया है. वह वायनाड के साथ-साथ अमेठी से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर