scorecardresearch
 

आधा चुनाव खत्म होने के बाद मोदी जी का चेहरा सिकुड़ गया है: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बोले कि आधा चुनाव पूरा हो चुका है, आज नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए पूरी तरह से सिकुड़ गया है. हमारी सरकार बनते ही हम राफेल पर जांच करवाएंगे और चौकीदार को सजा जरूर होगी.

Advertisement
X
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार
राहुल गांधी का पीएम मोदी पर वार

चार चरण का चुनाव खत्म होने के बाद आने वाले चरणों के लिए लोकसभा चुनाव का प्रचार अपने चरम पर है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित किया. राहुल ने अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

राहुल बोले कि आधा चुनाव पूरा हो चुका है, आज नरेंद्र मोदी का चेहरा देखिए पूरी तरह से सिकुड़ गया है. हमारी सरकार बनते ही हम राफेल पर जांच करवाएंगे और चौकीदार को सजा जरूर होगी.

राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी रोजाना आपकी जेब से पैसा निकाल अपने मित्रों को दे रहे हैं. हम लेकिन देश की जनता के साथ न्याय करके रहेंगे. राहुल ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री बताएं कि उन्होंने अनिल अंबानी को जेल में क्यों नहीं डाला, फिर हम उनसे बात करेंगे.

Advertisement

न्याय योजना का बखान करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम न्याय योजना के जरिए देश की जनता को पैसा देंगे, जैसे ही महीने की पहली तारीख आएगी वैसे ही 6000 रुपये महीने का पैसा आएगा. उन्होंने कहा कि जब न्याय के जरिए गरीब लोगों की जेब में पैसा जाएगा, वैसे ही लोग सामान खरीदना शुरू करेंगे.

कांग्रेस अध्यक्ष बोले है कि जब देश का गरीब आदमी बाजार से सामान खरीदेगा तो देश की अर्थव्यवस्था आगे है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के किसान को सबसे ज्यादा डर कर्ज से लगता है, किसान कहते हैं कि हम कर्ज वापस नहीं दे पाते हैं तो हमें जेल जाना पड़ता है.

राहुल ने कहा कि किसानों ने मुझसे सवाल पूछा कि अनिल अंबानी को पीएम मोदी ने पैसा दिया, लेकिन वो पैसा वापस ना देकर भी जेल में नहीं गया. उन्होंने कहा कि मैंने किसानों की बात को समझा और उनकी मांग को पूरा कर दिया, अब अगर किसान कर्ज नहीं चुका पाता है तो उसे जेल नहीं जाना पड़ेगा.

रैली में कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम न्याय योजनाओं का पैसा सिर्फ महिलाओं के खाते में डालेंगे. राहुल ने वादा किया कि हम सरकार बनाते ही 22 लाख खाली पदों को भरेंगे और युवाओं को रोजगार देंगे. उन्होंने वादा किया कि जैसे ही 2019 में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसी भी युवा को अपना रोजगार खोलने के लिए सरकार की परमिशन की जरूरत नहीं है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement