scorecardresearch
 

पुड्डुचेरी लोकसभा सीट: कौन-कौन हैं उम्मीदवार, किसके बीच होगी कड़ी टक्कर

संसदीय इतिहास की बात की जाए तो पुड्डुचेरी में पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव कराए गए थे. पहली बार यहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 1971 में कांग्रेस ने फिर जीत हासिल की. 1977 में एआईएडीएमके को पहली बार जीत मिली. 1980 में कांग्रेस ने जीत का जो सिलसिला शुरू किया वो 1996 तक कायम रहा.

Advertisement
X
पुड्डुचेरी से कांग्रेस को जीत की है आस (फोटो-ट्विटर)
पुड्डुचेरी से कांग्रेस को जीत की है आस (फोटो-ट्विटर)

देश के 7 केंद्र शासित प्रदेशों में एक पुड्डुचेरी भी संसदीय क्षेत्र है. संविधान के 14वें संशोधन के बाद पुड्डुचेरी केंद्र शासित प्रदेश बना था. पुड्डुचेरी को पहले पॉन्डिचेरी के नाम से जाना जाता था. इसका नाम 2006 में बदलकर पुड्डुचेरी कर दिया गया था. पर्यटन यहां का प्रमुख व्यवसाय है. आजादी से पहले फ्रांस का उपनिवेश रहे इस इलाके की खूबसूरती देखते ही बनती है.

तमिलनाडु की सीमा से सटे पुड्डुचेरी लोकसभा सीट पर देश के दूसरे चरण (18 अप्रैल) में मतदान होना है. पुड्डुचेरी में लोकसभा चुनाव में हिस्सा लेने के लिए 37 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें 19 लोगों के नामांकन को कई अलग-अलग कारणों से रद्द कर दिया गया. चुनाव आयोग की ओर से स्क्रूटनी के बाद मैदान में 18 लोग अभी भी बचे हैं जिसमें मुख्य मुकाबला वर्तमान सांसद और ऑल इंड‍िया एनआर कांग्रेस (एआईएनआरसी) केआर राधाकृष्णन और कांग्रेस के वी वैथीलिंगम के बीच है. इनके अलावा कई क्षेत्रीय दलों के नेता भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

Advertisement

1967 में पहला लोकसभा चुनाव

संसदीय इतिहास की बात की जाए तो पुड्डुचेरी में पहली बार 1967 में लोकसभा चुनाव कराए गए थे. पहली बार यहां पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. 1971 में कांग्रेस ने फिर जीत हासिल की. 1977 में एआईएडीएमके को पहली बार जीत मिली. 1980 में कांग्रेस ने जीत का जो सिलसिला शुरू किया वो 1996 तक कायम रहा. 1998 में डीएमके ने कांग्रेस के इस सिलसिले को तोड़ा, लेकिन 1999 में यहां कांग्रेस एक बार फिर जीत गई. लेकिन 2004 में पीएमके ने यहां जीत हासिल की. 2009 में कांग्रेस ने यहां फिर जीत दर्ज की. 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएनआरसी केआर राधाकृष्णन सांसद रहे

पुड्डुचेरी लोकसभा के तहत 30 विधानसभा सीटें आती हैं और फिलहाल यहां पर कांग्रेस की सरकार है. वी. नारायणसामी यहां के मुख्यमंत्री हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में एआईएनआरसी के आर.राधाकृष्णन को जीत मिली थी. उन्हें 2,55,826 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के वी.नारायणसामी रहे थे, जिन्हें 1,94,972 वोट मिले थे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement