लोकसभा चुनाव 2019 से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जानी-मानी हस्तियों से एक बार फिर अपील की है कि वे लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित करें. पीएम नरेंद्र मोदी ने इसके लिए #VoteKar अभियान शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मिनट की अवधि में 16 ट्वीट किए और 40 हस्तियों, संस्थानों को टैग किया है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, "मेरे साथी भारतीयों, समय आ गया है कि हम आवाज दें कि #VoteKar, आने वाले लोकसभा चुनाव में सुनिश्चित करें कि आप और आपका परिवार, दोस्त रिकॉर्ड संख्या में आएं, आपका ऐसा करना देश के भविष्य पर सकारात्मक असर डालेगा."
इसके बाद पीएम मोदी ने एक्टर अनुपम खेर, कबीर बेदी और डायरेक्टर शेखर कपूर को टैग करते हुए कहा कि इन्होंने विश्व मंच पर भारत का नाम रोशन किया है. पीएम ने कहा कि इनसे उनकी अपील है कि क्या वे अपने साथी भारतीयों को बताएंगे कि वे आनेवाले चुनाव में बड़ी संख्या में मतदान करने आएं?
My fellow Indians,
The time has come to say- #VoteKar.
In the upcoming Lok Sabha elections, ensure that you as well as your family and friends turnout in record numbers.
Your doing so will have a positive impact on the nation’s future.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019
अभिनेता ऋतिक रोशन और माधवन से भी पीएम नरेंद्र मोदी ने ऐसी ही अपील की है और कहा है कि ऐसा कर वे भारतीय लोकतंत्र को मजबूत करें.
पीएम मोदी ने अभिनेता अनिल कपूर, अजय देवगन और माधुरी दीक्षित को टैग करते हुए कहा है कि बॉक्स ऑफिस पर टोटल धमाल मचाने के बाद अब पोलिंग बूथ पर टोटल धमाल मचाने का वक्त है. पीएम ने कहा कि #VoteKar मूवमेंट को सपोर्ट कर आप भारत के लोकतंत्र मजबूत करेंगे.
Dear @AnilKapoor, @ajaydevgn & @MadhuriDixit,
After the box office, it is time to create Total Dhamaal at the polling booths.
Your support to the #VoteKar movement will augur well for India’s democracy.
Let us ensure high voter turnout!
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019
पीएम मोदी ने आजतक की एंकर श्वेता सिंह और चित्रा त्रिपाठी को टैग करते हुए कहा कि यदि ये लोग अपना टाइम और ऊर्जा को इस मूवमेंट के प्रचार-प्रसार में लगाएंगे तो ये शानदार होगा. आप भारत के लोगों को कहिए वोट कर.
It would be wonderful if @SwetaSinghAT, @debjani_ghosh_ and @chitraaum devote time and energy towards boosting voter turnout in the upcoming Parliamentary elections.
Tell the people of India- #VoteKar.
— Chowkidar Narendra Modi (@narendramodi) March 24, 2019
बता दें कि पीएम मोदी ने इसी महीने देश की जानी-मानी हस्तियों से ऐसी ही अपील की थी. रविवार को ट्वीट में पीएम मोदी ने निर्देशक मधुर भंडारकर, विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता राजकुमार राव को भी टैग किया है. प्रधानमंत्री ने क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार के अलावा जानी-मानी एथलीट हिमा दास, दीपा करमाकर और साक्षी मलिक को भी अपने ट्वीट में टैग किया है और उनसे अपील की है कि आने वाले चुनाव में लोगों को बढ़ चढ़कर वोट करने के लिए कहें.