संसद भवन के सेंट्रल हॉल में एनडीए संसदीय दल की बैठक को पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में मुझे बधाई देने के लिए विदेशी नेताओं के फोन आए और उनकी बातों से लगा कि उनका भारत में विश्वास बढ़ा है. पीएम मोदी की अगुआई में बीजेपी दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. बीजेपी को अकेले 303 सीटों पर जीत मिली. वहीं एनडीए का आंकड़ा 353 तक पहुंच गया.
पीएम ने कहा, आज सबका साथ-सबका विकास मंत्र पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है. विदेशी नेता ट्रांसलेशन करके मुझसे पूछते हैं कि इसका मतलब क्या है. पीएम ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव की कई विशेषताएं हैं. 2014 में हमें जितने वोट मिले थे और 2019 में जितने मिले, उसमें 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. लेकिन वैश्विक परिप्रेक्ष्य में जितने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को वोट मिले, उतना हमारा इंक्रीमेंट है.
पीएम ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भी 2019 चुनाव की चर्चा होगी. पीएम ने कहा, ''आजादी के बाद पहली बार लोकसभा चुनावों में इतनी ज्यादा वोटिंग हुई है. इन दिनों मुझे विदेश से बधाई के लिए फोन आते हैं तो मैं उन्हें बताता हूं कि 40-45 डिग्री में लोग वोट डालने जाते हैं तो उन्हें अजूबा लगता है.''सर्वसम्मति से एनडीए संसदीय दल के नेता चुने जाने के बाद अपने संबोधन से पूर्व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को मस्तक झुकाकर नमन किया... pic.twitter.com/8TB9rlODj4
— BJP (@BJP4India) May 25, 2019
भाषण के दौरान पीएम ने दलितों और अल्पसंख्यकों की स्थिति को लेकर भी राय रखी. उन्होंने कहा, ''देश में गरीब एक राजनीतिक संवाद-विवाद का विषय रहा, एक फैशन का हिस्सा बन गया, भ्रमजाल में रहा. पांच साल के कार्यकाल में हम कह सकते हैं कि हमने गरीबों के साथ जो छल चल रहा था, उस छल में हमने छेद किया है और सीधे गरीब के पास पहुंचे हैं. देश की माइनॉरिटी को उस छलावे में ऐसा भ्रमित और भयभीत रख गया है, उससे अच्छा होता कि माइनॉरिटी की शिक्षा, स्वास्थ्य की चिंता की जाती. 2019 में हमें इस छल को भी छेदना है, हमें विश्वास जीतना है.
एनडीए संसदीय दल की बैठक में एनडीए के नेता के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम प्रस्तावित किया गया, जिस पर सबसे सर्वसम्मति से मुहर लगाई. इसके बाद एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को समर्थन पत्र सौंपा और फिर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात की. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मोदी 30 मई को शपथ ले सकते हैं.#WATCH PM Narendra Modi says, "Desh mein bahot aise Narendra Modi paida ho gaye hain jinhone mantri mandal bana diya hai. Sabka total lagayenge to shayad 50 MP reh jayenge jo mantri ki list mein nahi ayenge." pic.twitter.com/fywCeDGEzi
— ANI (@ANI) May 25, 2019