प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2019) में शिरकत की और अपनी सरकार के कामकाज का बखान किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पुरानी सरकारों पर भी जमकर तंज कसे और अपनी सरकार के विकास कार्यों से उसकी तुलना की. पीएम मोदी ने यहां कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि पहले डोल और डील वाली सरकार थी.
पीएम मोदी ने अपने बयान को समझाते हुए कांग्रेस सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि जो पहले सत्ता में थे, वो चाहते थे कि गरीब गरीब ही रहे. उन्होंने कहा, 'इसका सबसे बेहतर उदाहरण किसान कर्जमाफी है. किसी भी विशेषज्ञ ने कभी ये नहीं कहा कि कर्जमाफी से किसानों की समस्या का हल हो जाएगा. बावजूद इसके यूपीए अंतिम समय में कर्जमाफी के विचार के साथ आती है.'
कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा किसानों के कर्ज माफ करने वाले फैसले को फेल बताते हुए उन्होंने कहा कि लोन माफी का फायदा 20 फीसदी से कम किसानों को हुआ. पीएम ने कहा कि उन्हें (कांग्रेस) किसानों के कर्ज पर चुनाव लड़ना पसंद है. जबकि हमारा नजरिया अलग है.
किसान सम्मान निधि योजना
किसानों को लेकर कांग्रेस की नीतियों पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने किसानों के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर हमारा नजरिया अलग है. हमने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत की, जो किसानों के कल्याण के लिए है. यानी नो डोल, नो डील.
पीएम मोदी ने कहा कि इस स्कीम के माध्यम से हमारी सरकार ने 6000 हजार रुपये 12 हजार करोड़ किसानों को देने का निर्णय लिया है और इसके लिए हमारी सरकार ने 24 घंटे काम कर 24 दिन में इस योजना को लॉन्च किया है.
अपनी सरकार की स्पीड का बखान करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, 'पहली सरकार में स्कीम का नाम देने में ही समय निकल जाता था कि परिवार के कौन से सदस्य के नाम से यह चलाई जाए.'
Our 55 months and the 55 years of the others have given 2 contrasting approaches to governance.
They had a ‘token approach’, we have a ‘total approach': PM
India has been battling poverty but they gave a token slogan- गरीबी हटाओ. How to achieve that was not specified: PM
— PMO India (@PMOIndia) March 2, 2019
पीएम मोदी ने इससे आगे कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना लंबे समय तक किसानों को फायदा पहुंचाने वाली योजना है. इसके अलावा हमारी सरकार ने हेल्थ कार्ड से लेकर कृषि सिंचाई योजना के जरिए किसानों को मजबूत करने का काम किया है. पीएम मोदी ने साफ कहा कि पहली सरकार 10 प्रतिशत कमीशन के लिए काम करती थी, हम 100 फीसदी मिशन के साथ काम करते हैं.
टोकन नहीं, टोटल अप्रोच
इसके अलावा पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए यह भी कहा कि पहले टोकन देने की प्रथा थी, जबकि हम टोटल अप्रोच के साथ काम कर रहे हैं. पीएम ने कहा, 'कांग्रेस सरकार ने नारा दिया था कि गरीबी हटाओ, लेकिन ये कैसे होगा, वो नहीं बताया. गरीबी हटाने के नाम पर कांग्रेस सरकार ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण का टोकन दिया. लेकिन किसी गरीब को बैंक के दरवाजे तक जाने का इंतजाम नहीं किया.'