पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी की ताजा टिप्पणी की निंदा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने रविवार को कहा कि एक दिवंगत हस्ती के बारे में अनर्गल बयानबाजी के कारण एक गुजराती होने के नाते वह शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं.
पित्रोदा इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख हैं. उन्होंने इंदौर प्रेस क्लब में संवाददाताओं से कहा, 'देश के मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव के बारे में शनिवार को जो अनर्गल टिप्पणी की, उससे मुझे बतौर गुजराती शर्म आती है. मैं भी उसी गुजरात से ताल्लुक रखता हूं, जिस सूबे में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था.'
राजीव गांधी के करीबी सलाहकार रहे 77 वर्षीय संचार तकनीक विशेषज्ञ पित्रोदा ने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'मुझे यह देखकर बहुत दु:ख होता है कि गुजरात से आने वाले लोग इतना नीचे गिरकर एक दिवंगत हस्ती (राजीव गांधी) के बारे में इस कदर झूठ बोल सकते हैं.'
प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में एक चुनावी रैली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमले के दौरान उनके दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बगैर कहा था, 'आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर-1 के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया.'
गौरतलब है कि चुनाव प्रचार के समय विवादास्पद बयानबाजी कर नियमों के कथित उल्लंघन के अलग-अलग मामलों में प्रधानमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार क्लीन चिट दिए जाने के सवाल पर पित्रोदा ने इस स्वायत्त संवैधानिक संस्था के प्रमुख को आत्म चिंतन की सलाह दी. उन्होंने कहा, 'यह बात खुद चुनाव आयुक्त को सोचनी है कि वह देश के चुनाव आयुक्त हैं या वह किसी सियासी पार्टी की नुमाइंदगी करते हैं?'
इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने सत्तारूढ़ भाजपा पर लोकतंत्र को हाईजैक करने का आरोप लगाते हुए कहा कि हम देख रहे हैं कि सरकारी संस्थानों पर कब्जा कर लिया गया है. इन संस्थानों के प्रमुख डरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में मोदी सरकार ने भाजपा के चुनावी वादे नहीं निभाए. इस सरकार ने केवल झूठ बोला और कोई उल्लेखनीय काम नहीं किया. इसके बावजूद जब युवा विद्यार्थी मोदी से प्रभावित हो जाते हैं, तो हमें बड़ा अचरज होता है.
पित्रोदा ने एक सवाल पर कहा कि हां, बिल्कुल सच और वाजिब बात है, यह हमारी कमजोरी है कि हम युवाओं तक अपनी बात नहीं पहुंचा पा रहे हैं, लेकिन हम भाजपा की तरह सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च नहीं कर सकते.
वहीं, पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए बयान पर एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए आपत्ति जताई है. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, मोदी ने 1991 में मारे गए एक शख्स (राजीव गांधी) को बदनाम कर औचित्य और शालीनता की सारी हदे पार कर दी हैं.
Mr Modi has crossed all limits of propriety and decency by defaming a man (Rajiv Gandhi) who died in 1991.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 5, 2019
Does Mr Modi read anything at all?
Does he know that the charge against Mr Rajiv Gandhi was thrown out by the High Court, Delhi as "completely baseless?".
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 5, 2019
क्या मोदी जी कुछ भी पढ़तें हैं? क्या वह जानते है कि श्री राजीव गांधी के खिलाफ लगाए गए आरोप को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा "पूरी तरह से निराधार? करार दिया गया था।
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 5, 2019
'De mortuis nihil nisi bonum' “ मृत व्यक्ति के लिए कभी बुरा ना बोलें”
क्या पीएम ने यह प्राचीन कहावत सुनी है?
क्या कोई भी धर्म किसी मृत व्यक्ति को अपमानित करने की इजाज़त देता है?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 5, 2019
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर प्रधानमंत्री के बयान से साफ होता है कि वह सामने दिख रही हार से किस कदर निराश और डरे हुए हैं!
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) May 5, 2019
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने ट्वीट किया, जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव जी का नाम रहेगा. आग बबूला हो मोदी भक्तों
Ma ka apmaan kiya Modi ne, ab baap ka apmaan bhi kar diya. Apmaan to desh ka kiya hai. Yeh hum bhoolenge nahi. Insaniyat sharminda hai. Jan tak sooraj chand rahega Rajivji ka naam rahega. Aag baboola ho Modi bhakton
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) May 5, 2019
ऐसे बयान से पीएम मोदी ने अपना कद छोटा किया है- शीला दीक्षित
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित ने कहा, ' प्रधानमंत्री ने एक ऐसी बात कही है वो उन्हें शोभा नहीं देता, उनकी हम निंदा करते हैं. महात्मा गांधी, शास्त्री जी सभी नेताओं के प्रति हम सम्मान रखते हैं. हो सकता है कि वो अच्छे पीएम न रहे हों, लेकिन उनके सम्मान में हम बात करते हैं, उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं. लेकिन एक प्रधानमंत्री को पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ऐसा नहीं कहना चाहिए, हिंदुस्तान के लोगों को इससे ठेस पहुंची है. राजीव गांधी के बलिदान सभी जानते हैं इतिहास गवाह है. ऐसे बयान देने से उन्होंने अपना कद छोटा किया है. राजनीति जीवन में प्रतिस्पर्धा होती है लेकिन पावर में आने का मतलब ये नहीं है, ये सभ्य सोसाइटी में मंजूर नहीं. कांग्रेस पार्टी मोदी जी के इस बयान की कड़ी निंदा करती है. हम उम्मीद करते हैं कि वे माफी मांगेंगे, ये सहन नहीं किया जा सकता. जिनका निधन हो चुका है, जिसे देश में अपनाया गया, उनके काम को सराहा गया, उनके बारे में ऐसे शब्द सही नहीं है. भारत रत्न साधारण व्यक्ति को नहीं दिया जाता. हो सकता है कि वे घबराए हुए हैं.'