पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के नतीजों से उत्साहित बीजेपी अब सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस(TMC) में सेंधमारी में जुटी है. इसी कड़ी में मंगलवार को ममता बनर्जी की पार्टी के दो विधायक सहित 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी में शामिल हो चुके है. पश्चिम बंगाल में माकपा के भी एक विधायक भगवा खेमे में शामिल हुए हैं. मगर अभी यह ट्रेलर है, पिक्चर बाकी है.
कुछ ऐसा ही संकेत दिया है पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने. कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी को चुनौती देने वाले अपने एक बयान से सियासी गलियारे में और सरगर्मी ला दी है. माना जा रहा है कि बीजेपी अभी और बड़े पैमाने पर टीएमसी में सेंधमारी करेगी.
दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल सांसद डेरेक ओ ब्रॉयन के उस पुराने दावे पर जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को एक्सपायरी बाबू बताते हुए कहा था कि आपके साथ एक पार्षद भी नहीं जाएगा. डेरेक ओ ब्रॉयन ने पीएम मोदी के उस बयान पर निशाना साधा था, जिसमें उन्होंने एक चुनावी रैली में टीएमसी के 40 विधायकों के संपर्क में होने की बात कही थी.
डेरेक-ओ ब्रॉयन के पुराने ट्वीट का जवाब देते हुए कैलाश विजयर्गीय ने कहा- डेरेक ओ ब्रॉयन जी, आज से ठीक एक महीने पहले आपने कहा था कि एक पार्षद तक नहीं आएगा, पर आज देखिए, टीएमसी के 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी के साथ आ गए और साथ ही विधायक भी. अभी आगे-आगे देखिए, होता है क्या?
वहीं इससे पहले बीजेपी मुख्यालय पर कैलाश विजयवर्गीय ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को लेकर कहा कि मेरी कामना है कि वह 2021 तक बनी रहें, मगर उनके लोगों ने TMC को छोड़ना जारी रखा तो मैं उनकी कोई मदद नहीं कर पाऊंगा. 2014 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में सिर्फ दो सीटें हासिल करने वाली बीजेपी ने इस बार 2019 के लोकसभा चुनाव में 18 सीटें हासिल कर ममता के गढ़ को हिला दिया है. जिसके बाद से टीएमसी में उथल-पुथल मची है..@derekobrienmp जी,
आज से ठीक एक महीने आपने कहा था कि एक पार्षद तक नहीं आएगा! पर, आज देखिए #TMC के 50 से ज्यादा पार्षद #BJP के साथ आ गए और साथ में 2 MLA भी!
अभी आगे आगे देखिए, होता है क्या? pic.twitter.com/G30ZGzykzD
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 28, 2019
TMC के ये विधायक आए BJP में
बीजेपी के नई दिल्ली मुख्यालय पर मंगलवार(28 मई) को पश्चिम बंगाल से टीएमसी के दो विधायक और 50 से अधिक पार्षद बीजेपी में शामिल हुए. उसमें बीजेपी नेता मुकुल राय के विधायक बेटे शुभ्रांशू राय प्रमुख हैं. शुभ्रांशू को लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में टीएमसी ने निलंबित कर दिया था.
बीजेपी में शामिल होने वाले टीएमसी के दूसरे विधायक तुषारक्रांति भट्टाचार्य हैं. वहीं माकपा के एमएलए देवेन्द्र नाथ राय भी बीजेपी में शामिल हुए. इसके अलावा टीएमसी छोड़कर बीजेपी में जाने वाले 50 से अधिक पार्षदों में 24 परगना जिले के कंचरापारा, नैहाती नगर पालिका और हलिशहर से जुड़े हैं. तृणमूल कांग्रेस में हो रही इस सेंधमारी में ममता बनर्जी के पुराने राजदार और अब बीजेपी नेता मुकुल रॉय की अहम भूमिका मानी जा रही है.