लोकसभा चुनाव 2019 से पहले देश का मिजाज क्या है. आज शाम 6 बजे से आप आजतक पर लाइव देख सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि देश के अलग-अलग हिस्सों में नरेंद्र मोदी सरकार सरकार यानि एनडीए का जनाधार बढ़ा है या घटा है. क्या देश फिर से फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार चाहता है या राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस वापसी करेगी. देश के अलग-अलग हिस्सों, जिसमें उत्तर, पश्चिम, पूर्व और दक्षिण, सभी राज्यों से आपको दिखाएंगे सर्वे रिपोर्ट. इस सर्वे रिपोर्ट को आप Aajtak.in पर शाम 5.40 से देख सकते हैं. 6 बजे से इसका प्रसारण आजतक चैनल पर होगा.
इससे पहले बुधवार को इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स ने उत्तर प्रदेश की सर्वे रिपोर्ट दिखाई थी. इस रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को यूपी में खासा नुकसान हो रहा है. 2014 के चुनाव में 73 सीटों पर जीतने वाली बीजेपी-अपना दल को 2019 के चुनाव में सपा-बसपा-आरएलडी के गठबंधन के कारण सिर्फ 18 सीटें मिल सकती हैं. अगर सपा-बसपा-आरएलडी के गठबंधन में कांग्रेस शामिल हो जाती है तो बीजेपी-अपना दल सिर्फ 5 सीटों पर सिमट सकती है. यह सर्वे 28 दिसंबर से 8 जनवरी के बीच उत्तर प्रदेश के 20 लोकसभा क्षेत्रों में 2,478 लोगों के बीच कराया गया.
इस सर्वे के मुताबिक, अगर यूपी में सभी दल 2019 का चुनाव अलग-अलग लड़ते हैं तो बीजेपी को 57 सीटों पर जीत मिल सकती है. इस दौरान भी बीजेपी को 14 सीटों का घाटा हो रहा है. वहीं, अगर सपा-बसपा-आरएलडी एक साथ मिलकर लड़ते हैं तो नतीजे एकदम पलट जाएंगे. इस गठबंधन को 58 सीटें मिल सकती है. अगर इस गठबंधन का हिस्सा कांग्रेस भी हो जाती है तो गठबंधन, बीजेपी को यूपी में करारी शिकस्त देते हुए 75 सीटें जीत सकता है.
नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से 68 फीसदी आबादी संतुष्टहालांकि, इस सर्वे में उत्तर प्रदेश के अधिकांश आबादी योगी आदित्यनाथ सरकार के कामकाज से खुश है. 57 फीसदी आबादी योगी आदित्यनाथ के कामकाज से संतुष्ट और बहुत संतुष्ट है. वहीं, नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से 68 फीसदी आबादी संतुष्ट और बहुत संतुष्ट है.