scorecardresearch
 

Mirzapur Election Result: फिर जीत गईं अनुप्रिया, सपा के रामचरित्र रहे रनर अप

Lok Sabha Chunav Mirzapur Result 2019 मिर्जापुर लोकसभा सीट पर एक फिर अपना दल (S) से अनुप्रिया सिंह पटेल ने जीत हासिल की है. गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के रामचरित्र निषाद और कांग्रेस की ओर से ललितेश त्र‍िपाठी मैदान में थे. 

Advertisement
X
Mirzapur Lok Sabha Election Result 2019
Mirzapur Lok Sabha Election Result 2019

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर लोकसभा सीट पर एक फिर अपना दल (S) से अनुप्रिया सिंह पटेल ने जीत हासिल की है. अनुप्रिया 590867 यानी 53.34% वोटों के साथ पहले स्थान पर काबिज रही. वहीं, समाजवादी पार्टी से रामचरित्र निषाद 359556 यानी 32.42 % वोटों से दूसरे स्थान पर रहे. यहां 19 मई को वोटिंग हुई थी, जिसमें कुल 60.69 फीसदी वोटिंग हुई थी.

mirzapur_052419010056.jpg

Election Results: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे

कौन-कौन हैं उम्मीदवार

इस बार यहां से कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं. यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (S) की अनुप्रिया पटेल मैदान में हैं. गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी के रामचरित्र निषाद और कांग्रेस की ओर से ललितेश त्र‍िपाठी मैदान में हैं.  

इसके अलावा सत्य बहुमत पार्टी, भारत प्रभात पार्टी, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), सीपीआई(मार्क्सवादी-लेनिन)(लिबरेशन), राष्ट्रीय समाज पक्ष, भारतीय रिपब्ल‍िकन पार्टी (इंसान) चुनावी दंगल को रोचक बनाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

2014 का जनादेश

2014 का आम चुनाव बीजेपी ने नरेंद्र मोदी की अगुवाई में लड़ा और उत्तर प्रदेश में उसका अपना दल के साथ गठबंधन था और इसी गठबंधन के तहत उसने मिर्जापुर की सीट अपना दल को सौंप दिया, और इस दल ने यहां से अपनी नेता अनुप्रिया सिंह पटेल को मैदान में उतारा. अनुप्रिया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के समुद्र बिंद को 2,19,079 मतों के अंतर से हरा दिया. मैदान में कुल 23 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. चुनाव में कांग्रेस तीसरे और सपा चौथे स्थान पर रही थी.

Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट

मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के उन चंद चुनिंदा संसदीय सीटों में से एक है जिसकी अपनी ही राजनीतिक महत्ता है. यहां से अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया सिंह पटेल सांसद हैं, इस पार्टी ने 2014 का लोकसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर लड़ा था. यूपी के 75 जिलों में से एक मिर्जापुर उत्तर में संत रविदास नगर और वाराणसी से तो पूर्व में चंदौली से, दक्षिण में सोनभद्र से और पश्चिमोत्तर में प्रयागराज से घिरा हुआ है.

मिर्जापुर शब्द 'मिर्जा' से लिया गया है जो फारसी शब्द 'ट्रिप कलचू' का अनुवाद है, जिसका अर्थ है शासक या अमीर का बच्चा. मिर्जापुर जिला मिर्जापुर डिविजन का एक हिस्सा है. एक समय सोनभद्र उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला था, लेकिन 1989 में विभाजन कर मिर्जापुर को नया जिला बना दिया गया. इस जिले में 4 तहसील हैं जो 12 ब्लॉक में बंटे हैं. मिर्जापुर जिले की आबादी करीब 25 लाख है जो यूपी का 33वां सबसे घनी आबादी वाला जिला है.

Advertisement

सामाजिक ताना-बाना

2001 की जनगणना के मुताबिक मिर्जापुर की आबादी 24,96,970 लाख रही, जिसमें पुरुषों की संख्या की आबादी करीब 13.1 लाख (53%) और महिलाओं की आबादी 11.8 लाख ((47%)) थी. करीब 25 लाख की आबादी वाले इस लोकसभा क्षेत्र में सामान्य वर्ग की आबादी 18,15,709 लाख है, तो अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 6,61,129 और अनुसूचित जनजाति की आबादी 20,132 है.

धर्म आधारित आबादी के आधार पर देखा जाए तो यहां पर हिंदुओं की आबादी सबसे ज्यादा है. उनकी संख्या 22 लाख से अधिक है, जबकि मुस्लिमों की संख्या 1 लाख 95 हजार है तो ईसाइयों की आबादी 2300 से थोड़ी ज्यादा है. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र आते हैं और इनमें से सिर्फ छानबे ही सुरक्षित सीट के रूप में दर्ज है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement