scorecardresearch
 

ममता का BJP पर आरोप, TMC नेताओं को खरीदने के ट्रेन से लाया जा रहा है पैसा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हाल के दिनों में केंद्र सरकार पर लगातार हमलावर रही हैं. शारदा चिट फंड मामले में सीबीआई के एक्शन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने केंद्र पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गईं थीं.

Advertisement
X
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फोटो-Twitter/@AITCofficial)
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल (फोटो-Twitter/@AITCofficial)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुखिया ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) टीएमसी नेताओं को अपने खेमे में खींचने के लिए पैसे का प्रलोभन दे रही है. ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता ट्रेन के जरिए भारी मात्रा में कैश लेकर राज्य में आ रहे हैं और टीएमसी नेताओं को फोन कर पैसे ऑफर कर रहे हैं.

टीएमसी की कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी, टीएमसी नेताओं को खरीदने की कोशिश कर रही है, वो लोग टीएमसी नेताओं को फोन कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए कितने पैसे चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि लोग ट्रेन के रास्ते से बंगाल आ रहे हैं और वोटरों पर खर्च करने के लिए भारी मात्रा में कैश भी ला रहे हैं. ममता ने दावा कि उनके पास इस संबंध में पूरी जानकारी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस रणनीति का मुकाबला करने के लिए जिला स्तर के टीएमसी नेताओं को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Advertisement

लोकसभा चुनाव से पहले यह कोर कमेटी की आखिरी बैठक थी, जिसमें टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान से युद्ध के नाम पर जिंदगियों से खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं. हम (टीएमसी) वोट के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा पर समझौता नहीं कर सकते. पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के पास हमले का इंटेलिजेंस इनपुट होने के बावजूद यह आतंकी हमला कैसे हुआ?

ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र से मोदी सरकार की विदाई तय है. लोग बदलाव चाहते हैं और यह उनके (मोदी सरकार) के जाने का समय है. इसलिए बीजेपी दोयम दर्जे की राजनीति पर उतर आई है.

इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को निशाने पर लेते हुए गंभीर आरोप लगाए थे. ममता ने आरोप लगाया था कि उनका फोन टेप किया जा रहा है और समय आने पर वो इसका सबूत भी देंगी.  उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी और आरएसएस राज्य में दंगे भड़काने का प्रयास कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement