scorecardresearch
 

टिकट छिनने से नाराज दो BJP नेताओं के समर्थक भिड़े, मंत्री गिरीश महाजन के साथ धक्कामुक्की

महाराष्ट्र में जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को भी धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा. वह जलगांव में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे.

Advertisement
X
जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को भी धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा
जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को भी धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा

लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों के उम्मीदवार घोषित होने के साथ ही कुछ नेताओं और उनके समर्थकों में रोष भी बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र के जलगांव में बुधवार को ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब भाजपा के दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए.

इस विवाद में महाराष्ट्र में जल संसाधन मंत्री गिरीश महाजन को भी धक्कामुक्की का सामना करना पड़ा. वह जलगांव में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. यहां पर भाजपा की ओर से भाजपा के दो नेता और उनके समर्थक भी थे. बता दें कि एक नेता को पहले टिकट मिला भी था, लेकिन बाद में टिकट बदलकर दूसरे उम्मीदवार को मिल गया था. इसी के चलते यहां पर दोनों के समर्थकों के बीच माहौल गरम हो गया.

जिन दो भाजपा नेताओं के गुटों में मारपीट हुई, उनमें से एक पूर्व विधायक बीएस पाटिल थे तो दूसरा गुट भाजपा जिलाध्यक्ष उदय वाघ का था. यहां पर चुनाव के संबंध में भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई गई थी ताकि चुनाव प्रचार की रणनीति तैयार की जा सके.

Advertisement

हालांकि, इस बैठक में भाजपा नेताओं वाघ और पाटिल के बीच जोरदार बहस हो गई. इसके साथ ही उनके कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हो गई. इस दौरान वाघ के समर्थकों ने पाटिल पर हमला कर दिया. बीचबचाव में गिरीश महाजन के साथ भी धक्कामुक्की हुई.

दरअसल भाजपा की ओर से पहले स्मिता वाघ को जलगांव लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. बाद में पार्टी ने उन्मेश पाटिल को टिकट दे दिया. वाघ के समर्थकों का मानना है कि पाटिल के विरोध के चलते ही टिकट में फेरबदल हुआ.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement