लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक दलों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जोर पकड़ता जा रहा है. भाजपा ने एक बार फिर से दिल्ली में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पार्टी सरेआम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है.
नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल और उनकी पार्टी खुलेआम चुनाव आयोग के आदेश का उल्लंघन कर रही है. आम आदमी पार्टी के कॉल सेंटर अभी भी दिल्ली के नागरिकों को फोन करके उन्हें गुमराह कर रहे हैं. उनका कहना है कि नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट से काट दिया गया है और
केजरीवाल उनका नाम जुड़वा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के विद्यार्थियों से बिजली और पानी के बिलों से इकट्ठे किए गए आंकड़ों का दुरुपयोग कर रही है.उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस आयुक्त को गैरकानूनी रूप से एकत्र किए गए इन आंकड़ों को जब्त करना लेना चाहिए. साथ ही आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
वहीं, विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनके सांसद संजय सिंह झूठ फैला रहे हैं कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर दिल्ली पुलिस की ओर से आप नेताओं का उत्पीड़न किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सचाई यह है कि पिछले कुछ महीनों से केजरीवाल ने कॉल सेंटरों से झूठ का जो विशाल तंत्र खड़ा किया हुआ है. उसके द्वारा दिल्ली के भोले-भाले नागरिकों को न सिर्फ गुमराह किया जा रहा है बल्कि उनको बार-बार फोन करके मानसिक यंत्रणा भी दी जा रही है.
विजेंद्र गुप्ता का कहना है कि चुनाव आयोग और पुलिस अधिकारी संविधान में सौंपे गए दायित्वों के अनुसार अपना काम कर रहे हैं. लेकिन आप इनको निष्पक्ष तरीके से काम करने से रोक रही है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का पहला झूठ यह है कि बीजेपी ने 30 लाख वोट कटवा दिए हैं और दिल्ली विधानसभा में उनके इस झूठ का पर्दाफाश हो चुका है. आज तक उनके काल सेंटर नागरिकों को फोन करके यही जानकारी दे रहे हैं कि 30 लाख वोटर काट दिये गए हैं और अरविंद केजरीवाल उनका कटा हुआ नाम जुड़वाएंगे. वह यह झूठ बोलकर दिल्ली के वोटरों की सहानुभूति बटोरना चाहते हैं.