scorecardresearch
 

काशी पर कॉफिडेंट नहीं हैं मोदी, बदला अपना कैम्पेन प्लान

16 मई की शाम को प्रधानमंत्री पूर्वांचल के मिर्जापुर में अपना दल की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम काशी में करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री बतौर प्रत्याशी आखिरी कुछ दिन वाराणसी में रुक सकते हैं. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 17 मई को काशी में रैली को भी संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने वाराणसी पहुंचे थे तो उन्होंने मेगा रोड शो किया था और दो दिन के प्रवास में बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था. इसी दौरान पीएम ने काशीवासियों से कहा था कि अब वह विजय का धन्यवाद करने ही काशी आएंगे. इसका बाद माना जाने लगा कि पीएम चुनाव प्रचार के लिए काशी अब नहीं आएंगे, लेकिन विपक्षी की घेराबंदी के बाद अब पीएम मोदी ने अपने कैम्पेन प्लान में बदलाव किया है. पीएम काशी में दमदार जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार के आखिरी दिन 17 मई को पूरे देश में प्रचार खत्म करने के बाद वाराणसी में डेरा जमा सकते हैं.

16 मई की शाम को प्रधानमंत्री पूर्वांचल के मिर्जापुर में अपना दल की उम्मीदवार अनुप्रिया पटेल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम काशी में करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री बतौर प्रत्याशी आखिरी कुछ दिन वाराणसी में रुक सकते हैं. इतना ही नहीं चुनाव प्रचार के आखिरी दिन 17 मई को काशी में रैली को भी संबोधित कर सकते हैं. बता दें कि मतदान के दिन जो व्यक्ति वाराणसी का निवासी नहीं है वह शहर में नहीं रुक सकता है, लेकिन प्रत्याशी के लिए छूट होती है.

Advertisement

वाराणसी में नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी में रोड शो करेंगी. इसकी कांग्रेस ने तैयारी कर ली है. इसके अलावा गठबंधन से सपा की उम्मीदवार शालिनी यादव हैं, जिनके लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बसपा अध्यक्ष मायावती 16 मई को संयुक्त रूप से वाराणसी में जनसभा को संबोधित करेंगे.

माना जा रहा है कि विपक्षी घेराबंदी से कहीं पीएम मोदी के जीत का मार्जिन कम न हो जाए. इसे देखते हुए बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने काशी में पहले से ही डेरा जमा दिया है. अमित शाह पिछले तीन दिन से लगातार हर रोज काशी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. इसके अलावा केंद्रीय और यूपी के मंत्री नुक्कड़ सभाएं कर काशी को मोदीमय करने में जुटे हैं.

पीएम मोदी ने मंगलवार काशीवासियों के लिए वीडियो संदेश जारी किया है. पीएम ने इस वीडियो में कहा है कि काशी मेरे रोम-रोम में बसा है. उन्होंने कहा कि मुझे मौका देकर काशी ने मेरा जीवन धन्य कर दिया. जन भागीदारी से काशी का विकास संभव हुआ, मेरा जीवन काशी के काम आया, इसका संतोष है. उन्होंने कहा कि जो काशी आया वह यहीं का होकर रह गया. वाराणसी अमूल चूल परिवर्तन का गवाह बना है. काशी के नए रूप से लोग अभिभूत हैं. पांच साल में हमने बहुत कुछ किया है और अभी आगे बहुत कुछ करना बाकी है.

Advertisement

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा जब पीएम मतदान से ठीक पहले वाराणसी में रुकेंगे. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में भी आखिरी तीन दिन काशी में कैंप किया था. इसके बाद 2017 में यूपी में  विधानसभा चुनाव थे, तब भी पूर्वांचल में मतदान से पहले प्रधानमंत्री ने तीन दिन वाराणसी में ही गुजारे थे. और पूर्वांचल में बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई थी.

अब यही फॉर्मूला इस बार लोकसभा चुनाव में भी अपनाया जा रहा है, क्योंकि आखिरी चरण में यूपी में सिर्फ पूर्वांचल की सीटों पर ही मतदान होना है. फिलहाल ये सभी सीटें बीजेपी के पास है. इन्हें हर हाल में अपने पास बरकरार रखने की बीजेपी के सामने चुनौती है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement