संतोष गंगवार, भारतीय राजनीति का एक जाना पहचाना नाम. यूपी की बरेली लोकसभा सीट पर एक बार फिर से बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से संतोष गंगवार लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं. 2009 में उनको हार का सामना करना पड़ा, लेकिन 2014 में एक बार फिर संतोष गंगवार 7 वीं बार चुनाव जीतने में कामयाब हुए. बरेली लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार चुनाव हुए हैं और इसमें 7 बार बीजेपी ने बाजी मारी है. दिलचस्प यह भी है कि सातों बार संतोष गंगवार ही सांसद बने हैं और 8 वीं बार सांसद बनने के लिए संतोष गंगवार बरेली के चुनावी मैदान में संघर्ष कर रहे हैं.
यूपी में सपा- बसपा के साथ आने से बरेली की लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई है. महागठबंधन की ओर से सपा के टिकट पर संतोष गंगवार के ही जाति के उम्मीदवार भगवत शरण गंगवार चुनावी मैदान में हैं. वहीं कांग्रेस ने प्रवीण सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है. बरेली सीट पर इन तीन दलों के बीच मुख्य मुकाबला है लेकिन 5 निर्दलीय उम्मीदवारों के अलावा 8 अन्य दलों के उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बरेली से कुल 16 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बरेली में 16 में से 7 बार जीती बीजेपी
2019 से पहले बरेली लोकसभा सीट पर अब तक 16 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, इनमें से 7 बार भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी जिसमें से उसने 6 बार लगातार जीत दर्ज की थी. 1952 और 1957 के चुनाव में कांग्रेस को तो 1962 और 1967 के चुनाव में भारतीय जनसंघ को बड़ी जीत मिली. उसके बाद हुए तीन चुनाव में से कांग्रेस दो बार चुनाव जीतने में कामयाब रही.
1989 के चुनाव में बीजेपी की ओर से संतोष कुमार गंगवार ने पहली जीत हासिल की और इसके बाद उन्होंने इसे अपना गढ़ बना लिया. 1989 से लेकर 2004 तक लगातार 6 बार उन्होंने यहां से चुनाव जीता. हालांकि 2009 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा लेकिन 2014 में एक बार फिर वह बड़े अंतर से जीत कर लौटे और केंद्र में मंत्री बने.
इस बार गंगवार बनाम गंगवार की जंग
बरेली सीट पर 16.5 लाख से अधिक मतदाता हैं और इसमें कुर्मी वोटों की संख्या 3.5 लाख से अधिक है. इसी वोट बैंक को ध्यान में रखते हुए सपा ने भगवत शरण गंगवार को उतार दिया है. वह कई बार इसी इलाके से विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं. संतोष गंगवार भी इसी बिरादरी से आते हैं और इस बार मुख्य मुकाबला इन्हीं दो उम्मीदवारों के बीच है. यानि इस बार कुर्मी वोटरों के बीच भी बंटवारा देखने को मिल सकता है. संतोष गंगवार अपने संसदीय क्षेत्र में कराए गए काम के भरोसे चुनावी मैदान में हैं. उनका कहना है कि विपक्ष किसी को भी उम्मीदवार बनाए उन्हें फर्क नहीं पड़ता.
पिछली बार मिले थे 50 फीसदी से अधिक वोट
2014 के लोकसभा चुनाव में पूरे उत्तर प्रदेश में चले मोदी लहर का फायदा उठाते हुए बीजेपी के संतोष कुमार गंगवार ने जबरदस्त जीत दर्ज की. उन्हें इस सीट पर 50 फीसदी से अधिक वोट प्राप्त हुआ जबकि दूसरे नंबर पर रहे समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रहे. 2014 के चुनाव में यहां कुल 61 फीसदी मतदान हुआ था. बरेली लोकसभा सीट पर वैश्य, कुर्मी, दलित और मुस्लिम वोटरों का वर्चस्व रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में 16 लाख से अधिक मतदाता थे जिसमें 9 लाख पुरुष और 7.5 लाख महिला मतदाता शामिल थे. बरेली लोकसभा क्षेत्र में 5 विधानसभा सीटें मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, बरेली और बरेली छावनी आती हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इन सभी 5 सीटों पर बीजेपी का ही कब्जा रहा था.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर