scorecardresearch
 

बिहार: बेगूसराय सीट पर 63% मतदान, कन्हैया कुमार, गिरिराज सिंह और तनवीर हसन में मुकाबला

बिहार की हाई प्रोफाइल सीटों में से एक बेगूसराय लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को वोट डाले गए. यहां चौथे चरण में वोटिंग हुई. इस सीट से सीपीआई के कन्हैया कुमार, बीजेपी के गिरिराज सिंह और आरजेडी के तनवीर हसन के बीच रोचक मुकाबला है. अब 23 मई को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

Advertisement
X
वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
वोट डालने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट पर 29 अप्रैल को चौथे चरण में मतदान हुए. इस सीट पर कुल मतदान 62.73 फीसदी रिकॉर्ड किया गया, जबकि इस चरण में कुल मतदान 64.85 फीसदी रहा. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

बेगूसराय लोकसभा सीट पर सीपीआई के टिकट से कन्हैया कुमार, बीजेपी के टिकट से केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से तनवीर हसन चुनाव मैदान में हैं. लिहाजा यहां पर त्रिकोणीय मुकाबले की बात कही जा रही है. हालांकि तस्वीर 23 मई को वोटों की गिनती के बाद साफ होगी.

इस हाई प्रोफाइल सीट पर 10 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. बेगूसराय लोकसभा सीट बिहार की 40 संसदीय सीटों में से एक है. बेगूसराय लोकसभा सीट पूर्वी बिहार में आती है. इस संसदीय सीट में सात विधानसभा सीटें शामिल हैं. साल 2014 में डॉ. भोला सिंह बीजेपी के टिकट से यहां से विजयी हुए थे, जिनका इसी साल अक्टूबर में निधन हो गया था. उनसे पहले जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के डॉ. मोनाजिर हसन सांसद थे. साल 2004 में भी जदयू जीती थी और राजीव रंजन सिंह सांसद बने थे.

Advertisement

kanhaiya_043019101613.jpg

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. भोला सिंह ने आरजेडी के प्रत्याशी तनवीर हसन को हराया था. डॉ. सिंह को 4 लाख 28 हजार 227 वोट मिले थे, जबकि हसन को 3 लाख 69 हजार 892 वोटों से संतोष करना पड़ा था. डॉ. सिंह को 39.72 प्रतिशत और हसन को 34.31 प्रतिशत वोट मिले  थे.

इस इलाके में सीपीआई की अच्छी पकड़ है. साल 2014 के चुनाव में सीपीआई प्रत्याशी राजेंद्र प्रसाद सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. उन्हें एक लाख 92 हजार 639 वोट मिले थे. वोट प्रतिशत की बात करें, तो सीपीआई को 17.87 प्रतिशत मत हासिल हुए थे. इस चुनाव में चौथे और पांचवें स्थान पर निर्दलीय थे.

इसके अलावा 26 हजार 335 वोटों के साथ छठे स्थान पर नोटा रहा. कुल वोटों का 2.47 प्रतिशत नोटा के हिस्से में आया. इस चुनाव में कुल 60.60 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसमें जेडीयू के वोट बीजेपी के पाले गए थे और बीजेपी के डॉ. सिंह आसानी से जीत गए थे.

साल 2009  के चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशी डॉ. मोनाजिर हसन विजयी हुए. उन्होंने सीपीआई के शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को हराया था. डॉ. हसन को कुल 2 लाख 05 हजार 680 वोट मिले थे, जबकि शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को 1 लाख 64 हजार 843 वोट मिले थे. डॉ. हसन को 28.64 प्रतिशत और शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को 22.95 प्रतिशत वोट मिले थे.

Advertisement

तीसरे स्थान पर एलजेपी के अनिल चौधरी और चौथे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार अमिता भूषण रहे. पांचवें और छठे स्थान पर निर्दलीय उम्मीदवार रहे. इस चुनाव में कुल 48.75 प्रतिशत वोट पड़े थे.

बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में कुल 7 विधानभा सीटें आती हैं. इनमें छेरिया बरियारपुर, मटिहानी, बखरी, बछवाड़ा, साहेबपुर कमल, तेघरा और बेगूसराय विधानसभा सीटें शामिल हैं. इस सात सीटों में बखरी अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement