scorecardresearch
 

26 से है पीएम मोदी का खास कनेक्शन, क्या इसी दिन लेंगे शपथ?

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर नरेंद्र मोदी की वापसी होती दिख रही है. 2014 के मुकाबले नरेंद्र मोदी इस बार और मजबूत होकर संसद पहुंचने वाले हैं.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एक बार फिर केंद्र की सत्ता पर नरेंद्र मोदी की वापसी होती दिख रही है. 2014 के मुकाबले नरेंद्र मोदी इस बार और मजबूत होकर संसद पहुंचने वाले हैं. वह लगातार दूसरी बार भारी बहुमत के साथ प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठेंगे. ऐसे में अब सबसे ज्यादा चर्चा उनके प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण की तारीख की हो रही है. राजनीतिक गलियारे में जिस तारीख की सबसे ज्यादा चर्चा चल रही है वह है 26 मई की.

कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस चर्चा को इस बात से भी बल मिल रहा है कि क्योंकि 8 अंक पीएम मोदी के लिए शुभ रहा है. बता दें कि अंक ज्योतिष की गणना के अनुसार 26 मई के अंको का जोड़ यानी मूलांक 8 आता है.

Advertisement

26 अप्रैल को ही पीएम मोदी ने वाराणसी से अपना नामांकन किया था. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने 26 मई को ही प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. इसका मूलांक भी 8 है. सबसे खास बात है कि पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर को हुआ. 17 का भी मूलांक 8 होता है.

बीजेपी में जश्न का माहौल

अब तक के रुझानों से बीजेपी में जश्न का माहौल है और पार्टी फिलहाल फाइनल नतीजों का इंतजार कर रही है. 26 मई यानी रविवार को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. बीजेपी इसी दिन राष्ट्रपति के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और कहा जा रहा है कि इसके बाद वह पीएम पद की शपथ लेंगे. 

वहीं इस बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. बता दें कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तब भी उन्होंने 26 मई 2014 को शपथ लिया था. 2014 के लोकसभा चुनाव में विजय पताका फहराने के बाद जब 26 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लिए थे तो सार्क देशों के प्रमुख भी इस मौके के गवाह बने थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर देश के इतिहास में पहली बार शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के राष्ट्रप्रमुख शामिल हुए थे. 26 मई 2014 को नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण किया था.

Advertisement

जीत पर ये बोले पीएम मोदी

बीजेपी के लिए ये जीत खास है. राजनीतिक पंडित जहां बीजेपी को 2014 के मुकाबले इस बार कम सीटें जीतने का अनुमान लगा रहे थे, लेकिन पार्टी ने सबको हैरान करते हुए 2014 से भी शानदार जीत हासिल की है.

इस ऐतिहासिक जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया. पीएम मोदी ने लिखा, 'सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत' इस ट्वीट के साथ पीएम मोदी ने जीत पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
Advertisement