प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से नामांकन दाखिल करने से पूर्व आजतक को खास इंटरव्यू दिया है. आजतक से खास बातचीत में पीएम मोदी ने ईवीएम को लेकर बड़ी बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन चरणों के मतदान के बाद विरोधियों के बंदूक की नोक बदल गई है. पहले सुबह-शाम सिर्फ मुझे गालियां पड़ती थीं, लेकिन तीन चरणों के मतदान के बाद अब ईवीएम को भी गालियां दी जा रही हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक प्रकार से मैं ईश्वर का आभारी हूं कि गालियां अब 50 फीसदी मुझे पड़ रही है और 50 फीसदी ईवीएम को.
आजतक की Executive Editor श्वेता सिंह ने पीएम मोदी से पूछा कि तीन चरण का मतदान हो चुका है और विपक्ष अब ईवीएम को लेकर ही सवाल उठा रहा है. इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा कि तीन चरणों के मतदान तक जो हमारे विरोधी थे उनके गालियों का फोकस एक ही था. सिर्फ नरेंद्र मोदी. वे सुबह शाम मुझे गाली देते थे. लेकिन तीसरे चरण के बाद उनके बंदूक की जो नोक है वो बदल गई है. अब गालियां ईवीएम को भी जा रही हैं. तो एक प्रकार से मैं ईश्वर का आभारी हूं कि गालियां अब 50 फीसदी मोदी को और 50 फीसदी ईवीएम को पड़ रही है.
गौरतलब है कि तीसरे चरण के मतदान के बाद विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम को लेकर चिंता जताई थी. तीसरे चरण के मतदान के बाद ईवीएम को लेकर 21 पार्टियां सुप्रीम कोर्ट की शरण में पहुंची. देश की 21 विपक्षी पार्टियों ने ईवीएम और वीवीपैट के वोटों के औचक मिलान के लिए सर्वोच्च अदालत में याचिका दायर की है.
बता दें कि आजतक को दिया गया ये इंटरव्यू आप शाम 7 बजे हमारे चैनल और हमारी वेबसाइट aajtak.in पर देख सकेंगे. आजतक के तीन एडिटर्स से बात करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मौजूदा चुनावी माहौल में प्रासंगिक तकरीबन हर सवाल का बेबाकी से जवाब दिया. पीएम मोदी ने चुनावों की घोषणा के बाद भारतीय और विदेशी मीडिया को कई इंटरव्यू दिए, लेकिन आज का ये इंटरव्यू कई मामलों में खास है.