scorecardresearch
 

पीएम मोदी पर बरसे सिद्धू- खाली पेट योगा और खाली जेब खाता खुलवाया जा रहा

अहमदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने पीएम नरेंद्र पर हमला बोला. सिद्धू ने बाबा रामदेव की नकल करते हुए मोदी पर तंज कसा. बता दें कि मंगलवार को कटिहार मेें दिए बयान को लेकर विपक्ष ने सिद्धू को घेरा था.

Advertisement
X
नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

बदजुबानी पर चुनाव आयोग सख्त हुआ है, लेकिन नेताओं के एक-दूसरे पर हमले जारी हैं. अहमदाबाद में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार में मंत्री  नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर हमला बोला. उन्होंने कहा 'मोदी की राष्ट्रभक्ति यही है कि पेट खाली है और योगा कराया जा रहा है, बाबा राम देव बना दो सबको' मोदी सरकार के जनधन योजना पर तंज कसते हुए सिद्धू ने बाबा राम की नकल करते हुए कहा ' पेट खाली है, योगा कराया जा रहा है और जेब खाली है, खाता खुलवाया जा रहा है'

मंगलवार को नवजोत सिंह सिद्धू कटिहार में अपने बयानों के चलते विपक्ष के निशाने पर थे. बुधवार को सिद्धू ने फिर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. कटियार में सिद्धू ने जो बयान दिया था वह उन पर भारी पड़ सकता है. जिस तरह के बयान के आधार पर चुनाव आयोग ने मायावती पर 48 घंटे चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध लगाया था, उसी तरह का बयान सिद्धू ने कटिहार से चुनाव लड़ रहे तारिक अनवर के पक्ष में प्रचार करते हुए दिया था.

बता दें कि चुनाव आयोग ने कटिहार में नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर संज्ञान ले लिया है. चुनाव आयोग ने कटिहार के चुनाव अधिकारी से रिपोर्ट तलब कर ली है. चुनाव आयोग ने नवजोत सिंह सिद्धू के बयान की सीडी और बयान की ट्रांसक्रिप्ट मांगी है.

Advertisement

नेताओं के भाषण पर चुनाव आयोग की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है तो नेताओं की बदजुबानी भी रुकने का नाम नहीं ले रही है. कटिहार संसदीय क्षेत्र के बलरामपुर विधानसभा हलके में एक सभा को संबोधित करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने मुस्लिम मतदाताओं से कहा था कि आप अल्पसंख्यक होकर भी यहां बहुसंख्यक हो. नवजोत सिंह सिद्दू ने अपने संबोधन में ये भी कहा कि आप अगर एकजुटता दिखाएंगे तो उम्मीदवार तारिक अनवर को कोई नहीं हरा सकता.

इस रैली में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा था 'यहां जातपात में बांटने की राजनीति हो रही है, मैं अपने मुस्लिम भाइयों को एक ही बात कहने आया हूं, आपका ऐसा क्षेत्र है जहां आप अल्पसंख्यक बनकर नहीं बल्कि बहुसंख्यक बनकर हो. इस क्षेत्र में आपका वर्चस्व 62 फीसदी का है और ये बीजेपी वाले षडयंत्रकारी लोग आपको बांटने का प्रयास करेंगे, आप इकठ्ठे रहें तो कांग्रेस को दुनिया की कोई ताकत हरा नहीं सकेगी.'

इसके अलावा सिद्धू ने इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया और पीएम मोदी की तुलना फेंकू से की थी.इससे पहले बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी ऐसा ही बयान दिया था, जिसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए चुनाव आयोग ने 48 घंटे के लिए मायावती के प्रचार पर पाबंदी लगाई है.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement