scorecardresearch
 

मतदान के दिन मोदी ने आतंकियों को मारा, इससे भी विरोधियों को दिक्कत: PM

Lok Sabha elections के आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. आखिरी चरण में यूपी की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज सीट पर वोट डाले जाएंगे. 

Advertisement
X
यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली
यूपी में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली

Lok Sabha elections के छठे चरण के लिए आज मतदान जारी है तो वहीं आखिरी चरण के लिए प्रचार भी चल रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रैली को संबोधित किया. यहां चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन रहा. रैली में नरेंद्र मोदी ने कहा कि पांच चरण के चुनाव हो गए हैं और विरोधी चारों खाने चित हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि देश आज एकजुट होकर मोदी के लिए वोट दे रहा है. विरोधी आज डर रहे हैं, इसलिए देश मोदी को वोट दे रहा है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि राम का नाम लेने वालों को जेल में डाला गया है, इसका जवाब देश का वोटर देगा. उन्होंने कहा कि जब ये सत्ता में आए तो कोयला घोटाला किया, जब मैं सत्ता में हूं तो मैंने गरीबों के लिए घर बनाएंगे.

Advertisement

पीएम बोले कि कश्मीर में कुछ आतंकियों को सेना ने मार गिराया, कुछ लोगों को परेशानी है कि मतदान के दिन मोदी ने आतंकियों को मारा. उन्होंने कहा कि मेरे लिए एक-एक वोट जरूरी है, जीत सामने देखकर ये समय आराम करने का नहीं है.

अलवर कांड पर किया पलटवार

राजस्थान के अलवर में हुई रेप की घटना पर पीएम ने कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजस्थान में नामदार की सरकार है, वहां पर दलित बेटी का बलात्कार हुआ है. न्याय की बात करने वाली कांग्रेस के नामदार के मुंह पर बलात्कारियों ने ताला लगा दिया है. बहनजी (मायावती) भी इस मुद्दे पर चुप हैं. पीएम ने कहा कि बयानबाजी कर मायावती घड़ियाली आंसू बहा रही हैं, जब आपके साथ गेस्ट हाउस कांड हुआ था तो पूरा देश उनके साथ था.

मायावती को जमकर कोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर बहनजी में दलितों के लिए प्यार है, तो इसी वक्त राजस्थान की सरकार से समर्थन वापस लें. पीएम के निशाने पर एक बार फिर ‘हुआ तो हुआ’ मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि सिखों की हत्या की गई लेकिन ये लोग हुआ तो हुआ कह रहे हैं.

जाति पर किया पलटवार

PM बोले कि पहले ये मुझे गाली देते थे, अब मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांटते हैं. मेरा जन्म अति पिछड़ी जाति का है, लेकिन मेरा सपना पूरे हिंदुस्तान को अगड़ा बनाने के लिए दिनरात मेहनत करने का है. मेरी एक ही जाति है, गरीब. मेरी पहचान भी गरीब है. उन्होंने कहा कि जो लोग मेरी जाति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, जब वह सत्ता में थे उन्होंने अपने लिए संपत्ति खड़ी की है.

Advertisement

आपको बता दें कि आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान होना है. आखिरी चरण में यूपी की महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज सीट पर वोट डाले जाएंगे. 

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Advertisement
Advertisement