केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी ने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने मायावती को टिकट का 'सौदागर' करार दिया है. उन्होंने कहा कि मायावती टिकट बेचती हैं, ये तो उनके पार्टी के लोग गर्व से बोलते हैं. उनके 77 घर हैं, उनके लोग भी गर्व से बोलते हैं कि मायावती या तो हीरो में लेती हैं या तो पैसों में. वे एक टिकट के लिए 15 करोड़ रुपये लेती हैं.
मायावती पर बीजेपी नेता मेनका गांधी का हमला यहीं नहीं थमा. उन्होंने आगे कहा, 'बसपा में कोई टिकट मुफ्त में नहीं दिया जाता. उन्होंने टिकट 15 करोड़ में बेचे हैं. अब मैं बंदूकधारी लोगों से पूछती हूं, आपके पास 15 करोड़ रुपये कहां से आए. अब इन्होंने दे दिया है और ये कहां से बनाएंगे 15-20 करोड़ रुपये. ये लोग आपसे (जनता) ही बनाएंगे इतने पैसे.'
इस बार उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं मेनका गांधी ने कहा कि बसपा सुप्रीमो किसी के प्रति भी ईमानदार नहीं हैं. मेनका गांधी ने ये बयान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया.
Maneka Gandhi in Sultanpur: Koi ticket muft mein nahi diya jaata. Unhone ticket is tarah beche hain, 15 cr mein. Ab main puchti hu bandookdhaari logon se, aapke paas 15 cr dene ke liye kahan se aaye? Ab inhone de diya hai, aur ye kahan se banayenge 15-20 cr, aapke jebon se. (3.4) pic.twitter.com/ZFmon8blxp
— ANI UP (@ANINewsUP) April 4, 2019
बता दें कि 2016 में बसपा के 2 विधायकों ने पार्टी नेतृत्व पर 2017 विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया था. आरोप लगाने के कुछ देर बाद दोनों विधायकों को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया था. हालांकि इसके बाद वे बीजेपी से जुड़ गए थे.
बीजेपी ने बदली मेनका गांधी की सीट
मेनका गांधी को बीजेपी ने जिस सुल्तानपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, उससे उनका गहरा नाता है. इसकी जानकारी मेनका गांधी ने खुद सुल्तानपुर पहुंचकर दी. इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार सुल्तानपुर पहुंचीं मेनका गांधी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. उन्होंने अमेठी के रास्ते सुल्तानपुर में प्रवेश किया और पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ रोड शो किया.
बता दें कि बीजेपी ने इस बार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उनके बेटे वरुण गांधी की सीटें आपस में बदल दी है. वरुण गांधी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से सांसद हैं, लेकिन इस बार उन्हें पीलीभीत से टिकट दिया गया है. वहीं, पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी को सुल्तानपुर संसदीय सीट से टिकट मिला है.