छत्तीसगढ़ की सरगुजा लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित है. सरगुजा जिले का अंबिकापुर छ्त्तीसगढ़ के पुराने शहरों में से एक है. सरगुजा स्टेट के राजपरिवार से ताल्लुक रखने वाले टीएस सिंहदेव छत्तीसगढ़ के सबसे अमीर विधायक हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रमन सिंह सरकार के चौथी बार सत्ता में काबिज होने का सपना तोड़ते हुए सरकार बनाने वाली कांग्रेस सरकार में सरगुजा संभाग से दो मंत्री टीएस सिंहदेव और डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम को कैबिनेट में जगह दी गई है.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
इस सीट पर पिछले 4 बार से बीजेपी का ही कब्जा है. वर्तमान सांसद कमलभान सिंह मराबी का टिकट काटकर बीजेपी ने रेणुका सिंह को इस बार मैदान में उतारा है. यहां के सांसदों की किस्मत 15 लाख 23 हजार मतदाता लिखने जा रहे हैं. लोकसभा के 2004, 2009 और 2014 चुनावों में सरगुजा सीट पर बीजेपी ही जीतती आ रही है.
सामाजिक ताना-बाना
रामायण में सरगुजा का उल्लेख देखने को मिलता है. जिसके मुताबिक भगवान राम वनवास के दौरान यहां पर आए थे. आदिवासी बाहुल्य सरगुजा में पांच जिले सरगुजा, जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और सूरजपुर आते है. इसमें विधानसभा की 8 सीटों में से पांच विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. जिनमें प्रेमनगर, भाटगांव, प्रतापपुर(एसटी), रामानुजगंज(एसटी), सामरी(एसटी), लुंड्रा(एसटी), अंबिकापुर, सीतापुर(एसटी) शामिल हैं. सरगुजा लोकसभा के अंर्तगत आने वाली अंबिकापुर विधानसभा सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंहदेव का मजबूत गढ़ मानी जाती है.
इस लोकसभा सीट पर 2014 में पुरुष मतदाताओं की संख्या 771,303 थी, जिनमें से 610,877 ने वोटिंग में भाग लिया. वहीं पंजीकृत 751,769 महिला वोटर्स में से 576,444 महिला वोटर्स ने भाग लिया था. इस तरह कुल 1,523,072 मतदाताओं में से कुल 1,187,321 ने चुनाव में अपनी हिस्सेदारी तय की.
2014 के चुनावों में सरगुजा सीट की स्थिति
कमलभान सिंह मराबी बीजेपी 585336 49.29
राम देव राम कांग्रेस 438100 36.90
--- नोटा 31104 ---
2009 के चुनावों में सरगुजा सीट की स्थिति
मुरारीलाल सिंह बीजेपी 416532
भानु प्रताप सिंह कांग्रेस 256983
2004 के चुनावों में सरगुजा सीट की स्थिति
नंद कुमार साय बीजेपी 357108
खेलसे सिंह कांग्रेस 253656
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
इस सीट से वर्तमान सांसद कमलभान सिंह मराबी हैं. 1 जुलाई 1963 को जन्मे कमलभान पेशे से किसान है. उन्होंने एमए(इतिहास) तक शिक्षा प्राप्त की है. उनकी पत्नी का नाम सोमकुंवर है और उनके परिवार में दो बेटे और 6 बेटियां है.
सांसद निधि से 21.40 करोड़ खर्च करके कराया विकास कार्य
जनवरी, 2019 तक mplads.gov.in पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, बीजेपी सांसद कमलभान सिंह मराबी को पांच साल के कार्यकाल के लिए 25 करोड़ रुपये की राशि तय की गई थी. सांसद ने अब तक अपने सांसद निधि से क्षेत्र के विकास के लिए 21.52 करोड़ रुपए में से 21.40 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उन्हें सांसद निधि से अब तक 23.91 करोड़ (ब्याज के साथ) मिले हैं. इनमें से 2.50 करोड़ रुपए अभी खर्च नहीं किए गए हैं. उन्हें जारी निधि में से 95.12 फीसदी खर्च की जा चुकी है.
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना 1 नवंबर 2000 को मध्य प्रदेश के 16 जिलों को मिलाकर की गई. इसके बनाए जाने के पीछे मुख्य आधार छत्तीसगढ़ी बोलने वाले जिले थे. छत्तीसगढ़ में कुल पांच संभाग रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा व और बस्तर हैं. राज्य में कुल 27 जिले हैं, जो मिलकर 90 विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आते हैं.
इस राज्य में 11 लोकसभा और 5 राज्यसभा सीटें आती हैं. 2014 के चुनावो में बीजेपी के खाते में 10 सीटें और 1 सीट कांग्रेस जीतने में कामयाब रही. छत्तीसगढ़ क्षेत्रफल के हिसाब से देश का दसवां सबसे बड़ा राज्य है. फिलहाल राज्य की राजधानी रायपुर है, जिसे बदलकर नया रायपुर किया जाना प्रस्तावित है. 28 मिलियन से ज्यादा की जनसंख्या के साथ ये राज्य देश में 17वें स्थान पर आता है. राज्य में मुख्यत: बीजेपी और कांग्रेस ही है.