scorecardresearch
 

EVM खुलने से पहले भगवान से पुकार, अबकी बार करदो बेड़ा पार!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजन-दर्शन की. सीएम योगी देर शाम हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और पूजा-पाठ किया. सीएम योगी के साथ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे.

Advertisement
X
योगी आदित्यनाथ ने किए मंदिर में दर्शन!
योगी आदित्यनाथ ने किए मंदिर में दर्शन!

इंतज़ार की घड़ियां खत्म होने को है, ईवीएम की पेटियां खुलने को हैं. 23 मई को लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे देश के सामने होंगे, रिजल्ट से पहले आमजनों के साथ-साथ नेताओं की भी दिल की धड़कन बढ़ गई हैं. ऐसे वक्त में सबसे पहला ध्यान भगवान का ही आता है, तो नेता भी नतीजों से पहले भगवान की शरण में पहुंच गए हैं. मंगलवार को अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी समेत कई बड़े नेता भगवान के दर जीत का आशीर्वाद लेने पहुंचे.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजन-दर्शन की. सीएम योगी देर शाम हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे और पूजा-पाठ किया. सीएम योगी के साथ यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे. इससे पहले योगी आदित्यनाथ इस मंदिर में तब पहुंचे थे जब उनके ऊपर तीन दिन का बैन लगा हुआ था.

Advertisement

ईवीएम खुलने से पहले सभी नेता जैसे भगवान की शरण में आ गए हैं. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर भी बिलासपुर में शक्ति पीठ श्री नैना मंदिर पहुंचे. अनुराग ठाकुर के साथ उनकी पत्नी और दोनों बेटे भी मौजूद थे. अनुराग ठाकुर ने मां के दरबार में विशेष पूजा-पाठ करने के साथ कन्या पूजन और हवन भी किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो अपने हर काम की शुरुआत मां के आशीर्वाद के साथ ही करते हैं.

उधर मथुरा से बीजेपी प्रत्याशी हेमा मालिनी भी अपनी जीत की कामना के लिए मशहूर गिरिराज मंदिर पहुंचीं. हेमा मालिनी ने यहां गिरिराज महाराज की परिक्रमा लगाई और गिरिराज महाराज से जीत का आशीर्वाद भी मांगा. हालांकि पूरे कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.

वहीं मध्य प्रदेश के मालवा में भी बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और खंडवा से प्रत्याशी नंदकुमार चौहान भी मोदी की जीत के लिए अनुष्ठान करवा रहे हैं. नंद कुमार चौहान ने बगलामुखी मंदिर में पूजन-दर्शन किए और तांत्रिक क्रियाओं से यज्ञ भी किया. नंद कुमार चौहान के मुताबिक उन्होंने पिछले कई दिनों से देश के प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के दोबारा आने के लिए एक लाख मंत्र जाप करवाए थे.

Advertisement

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement