पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रत्याशी गौतम गंभीर ने दो वोटर आईडी रखने के आरोपों का जवाब दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने अपने प्रतिद्वंदी आतिशि पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आपके पास विजन नहीं होते हैं और पिछले 4.5 साल में आपने कुछ नहीं किया हो तो आप ऐसे आरोप लगाते हैं. इसका फैसला चुनाव आयोग करेगा.
गंभीर ने आगे कहा कि जब आपके पास विजन होगा तो आप ऐसी नकारात्मक राजनीति नहीं करेंगे. बता दें कि आतिशि ने गौतम गंभीर पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसे लेकर तीस हजारी कोर्ट में शिकायत भी दर्ज कराई है. मामले की सुनवाई 1 मई को होगी.
आतिशि के मुताबिक, क्रिकेटर से राजनीति में किस्मत आजमाने उतरे गौतम गंभीर के पास करोलबाग और राजेन्द्र नगर के अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं. हालांकि, उन्होंने नॉमिनेशन फाइल करते वक्त रिटर्निंग ऑफिसर को इसकी जानकारी नहीं दी.
Gautam Gambhir, BJP on AAP MP candidate Atishi's allegations of him holding 2 voter-ID cards: When you don't have a vision and have done nothing in the last 4.5 years, you make such allegations, EC will decide this. When you have a vision you don't do such negative politics. pic.twitter.com/ngCOeg9530
— ANI (@ANI) April 28, 2019
उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों से गंभीर को वोट नहीं देने की अपील की. उन्होंने कहा कि गौतम गंभीर को वोट देकर अपना वोट व्यर्थ न करें.
वहीं इस पूरे मामले पर कांग्रेस के उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने भी गंभीर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेटर हैं अनजाने में गलती हो गई होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब उनसे अपने वोटर कार्ड नहीं संभाले जाते तो पूर्वी दिल्ली कैसे संभाली जाएगी.
बिना इजाजत जनसभा करने का भी आरोप
गौतम गंभीर को जब से लोकसभा चुनाव का टिकट मिला है तब से वह विवादों में हैं. नामांकन से लेकर अब तक उनके खिलाफ कई शिकायतें हो चुकी हैं. गंभीर पर दो वोटर आईडी कार्ड रखने के आरोपों के बीच उनके खिलाफ एक मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई. उनके ऊपर बिना इजाजत रैली करने का आरोप है.
गौतम गंभीर ने पूर्वी दिल्ली से अपना नामांकन भरा है और वो जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी क्रम में 25 अप्रैल को वो पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जंगपुरा इलाके में पहुंचे थे. यहां गंभीर ने सुबह करीब 11 बजे एक जनसभा की थी. हालांकि, इस जनसभा की इजाजत नहीं ली गई थी. बिना परमिशन जनसभा करने की शिकायत चुनाव आयोग तक पहुंची, जिस पर आयोग ने संज्ञान लिया.
पूर्वी दिल्ली के चुनाव अधिकारी के. महेश ने गंभीर की जनसभा को चुनाव आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना और दिल्ली पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने लाजपत नगर थाने में गौतम गंभीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर