लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान 12 मई को होना है. इससे पहले आम चुनाव के लिए लड़ाई और भी तेज हो गई है. पीएम मोदी लगातार रैलियां कर रहे हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को आजमगढ़ में रैली की. जहां उन्होंने अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया.
हालांकि पीएम ने अपने आजमगढ़ के भाषण में कई शब्दों का बार-बार इस्तेमाल किया. 20 मिनट, 20 सेकेंड के अपने भाषण में पीएम मोदी ने 9व बार योजनाओं का, आतंकवाद का 8 बार, गरीब का 6 बार, जातिवाद का 6 बार, मजबूत का 6 बार, बीजेपी का 6 बार, मोदी का 6 बार, महाविलावटी का 5 बार, मजबूर का 5 बार, भ्रष्टाचार का 4 बार, किसान का 4 बार, भोजपुरी का 4 बार, कांग्रेस का 3 बार तो वहीं एक-एक बार ईमानदार, पाकिस्तान और सर्जिकल स्ट्राइक, सुरक्षा, गठबंधन, युवा, चौकीदार शब्द का इस्तेमाल किया. हालांकि इस बार आजमगढ़ की रैली में राजीव गांधी, चायवाला और दलित शब्द पीएम के मुंह से सुनाई नहीं दिए.
लोकसभा चुनाव 2019 में आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने निरहुआ को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं आजमगढ़ में पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की साख के साथ इन लोगों की सरकार के समय खिलवाड़ किया गया था. जब भी कोई आतंकी हमला होता था, तो उसके तार खोजते हुए एजेंसियां आजमगढ़ पहुंच जाती थीं. 2014 के बाद अब आजमगढ़ के तार आतंकियों से नहीं जोड़े जाते हैं.
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा ने जात-पात के आधार पर आपसे वोट मांगे, लेकिन कभी आपके स्वास्थ्य की चिंता नहीं की. आपके इस सेवक ने हर गरीब परिवार को, चाहे वो किसी भी जात-बिरादरी का हो, उसको हर वर्ष 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा सुनिश्चित की है.
साथ ही पीएम मोदी ने पार्टी प्रत्याशी निरहुआ की भी तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा कि हमारी भोजपुरी भाषा और संस्कृति की दुनिया भर में बहुत पहचान बनी है. हमारे साथी निरहुआ जी हो, रवि किशन जी हो, मनोज तिवारी जी हो और अन्य हमारे मेधावी कलाकार हों इन लोगों ने अपने परिश्रम से इस काम को आगे बढ़ाया है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर