लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आजतक-एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आ गए हैं. इसके मुताबिक केंद्र में एक बार फिर एनडीए बहुमत के साथ सरकार बना रही है जबकि यूपीए का सरकार बनाने का सपना टूटता दिख रहा है. हालांकि एग्जिट पोल के अनुसार कुछ राज्यों में यूपीए बेहतर प्रदर्शन करती हुई दिख रही है. इनमें पंजाब, तमिलनाडु और केरल जैसे राज्य शामिल हैं. ये वो राज्य हैं जिनके नतीजे यूपीए के लिए राहत वाले कहे जा सकते हैं.
इसके अलावा मिजोरम की एक सीट कांग्रेस के पाले में जा सकती है. नागालैंड में भी कांग्रेस एक सीट जीत सकती है. पुडुचेरी की अकेली सीट कांग्रेस जीत सकती है. सिक्किम की एक सीट न तो कांग्रेस और न ही बीजेपी जीतेगी, यहां की सीट अन्य के खाते में जाता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक तमिलनाडु में यूपीए को भारी बढ़त दिख रही है. यहां की कुल 39 सीटों में यूपीए के खाते में 34-38 और एनडीए के खाते में 4 सीटें जा सकती हैं.
आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल
वहीं केरल में कांग्रेस नीत यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) को कुल 20 सीट में से 15-16 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं लेफ्टडेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF)को 3-5 से सीटें मिलने का अनुमान है. सबरीमाला मंदिर आंदोलन को लेकर उत्साहित बीजेपी का यहां खाता खुलता नहीं दिख रहा है.
झारखंड में हुए सर्वे के मुताबिक बीजेपी यहां 12-14 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें मिल सकती हैं. यहां कुल 14 सीटें हैं. बीजेपी यहां सभी सीटें अपने कब्जे में करती दिख रही है जबकि कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. असम में भी यही हाल दिख रहा है. यहां की 14 सीटों में 12-14 सीटें बीजेपी के खाते में जाती दिख रही हैं. कांग्रेस के खाते में 0-2 सीटें जा सकती हैं. एआईयूडीएफ का खाता भी खुलता नहीं दिखता.
यूपी का सर्वे और चौंकाने वाला है. यहां कुल 80 सीटें हैं जिनमें 62-68 सीटें बीजेपी को, एसपी-बीएसपी को 10-16 और यूपीए को 1-2 सीटें मिल सकती हैं. यूपी में महागठबंधन के नाकाम रहने के संकेत हैं. एक्सिस माई इंडिया का सर्वे बताता है कि यहां अखिलेश यादव और मायावती का गठजोड़ काम नहीं कर पाया. कांग्रेस को यहां बहुत बड़ा झटका लगता दिख रहा है. यूपी में बीजेपी को 48 फीसदी, कांग्रेस को 8 फीसदी और महागठबंधन को 39 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में ऐसा अनुमान लगाया गया है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर