भारत के पश्चिमी तट में स्थित गोवा राज्य की दक्षिण लोकसभा सीट से वर्तमान में नरेंद्र केशव सवाईकार सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के टिकट से पहली बार सांसद का चुनाव जीता है. दो लोकसभा सीटों वाला गोवा राज्य राजनीतिक रूप से बेहद अहम है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी एक मजबूत पार्टी है. धार्मिक ग्रंथ महाभारत में गोवा का उल्लेख गोपराष्ट्र यानी गाय चराने वालों के देश के रूप में मिलता है. गोवा समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर है.
भारत की कोकण क्षेत्र में स्थित इस राज्य में भारतीय और विदेशी पर्यटकों का तांता लगा रहता है. यहां के लोगों की आजीविका भी पर्यटन पर निर्भर है यानी इस संसदीय क्षेत्र की जनता की आय का जरिया पर्यटन है. गोवा की प्रति व्यक्ति आय भारत की प्रति व्यक्ति आय से करीब ढाई गुना ज्यादा है. लिहाजा इसको भारत का सबसे अमीर राज्य कहा जाता है.
गोवा राज्य पहले पुर्तगाल का उपनिवेश था, जिसको साल 1961 में पुर्तगालियों ने भारत को सौंप दिया था. गोवा क्षेत्रफल की नजरिए से भारत का सबसे छोटा राज्य है और जनसंख्या के हिसाब से इसका स्थान चौथा है. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र 1966 वर्ग किलोमीटर की दायरे में फैला हुआ है. इसके तहत 5 ताल्लुक आते हैं.
राजनीतिक पृष्ठभूमि
दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अलावा कांग्रेस पार्टी, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP), यूनाइटेड गोवा डेमोक्रेटिक पार्टी (UGDP), यूनाइटेड गोवा पार्टी (UGP) और गोवा फॉरवर्ड पार्टी (GFP) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MAG) का प्रभाव है. इस सीट को कांग्रेस पार्टी का गढ़ माना जाता है. यहां पर अभी तक 13 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें से 8 बार कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की है. इसके अलावा इस सीट पर बीजेपी को 2 बार, यूजीडीपी को एक बार और यूजीपी को 2 बार जीत मिली है. इस सीट पर 2007 में उपचुनाव भी हुए थे, जिसमें भी कांग्रेस पार्टी को ही जीत मिली थी.
भारतीय जनता पार्टी के एडवोकेट नरेंद्र केशव सवाईकार यहां से मौजूदा सांसद हैं. वो पहली बार सांसद चुने गए हैं. इससे पहले साल 2009 के लोकसभा चुनाव में सवाईकार को कांग्रेस पार्टी की फ्रांसिस्को सर्दिन्हा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. साल 2004 में भी कांग्रेस ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी. अगर अभी तक हुए लोकसभा चुनावों पर नजर डालें, तो एक बात साफ होती है कि यहां के वोटर पार्टी के नाम पर वोट देते हैं.
दक्षिण गोवा सीट का सामाजिक तानाबाना
दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र ईसाई और स्वर्ण हिंदू बहुल सीट है. यहां के लोग आजीविका के लिए पर्यटन, लौह खनिज और मत्स्य पालन पर निर्भर हैं. समुद्री तटों और प्राकृतिक खूबसूरती का आनन्द लेने के लिए भारत और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं. गोवा राज्य में 40 विधानसभा क्षेत्र हैं, जिनमें 20 सीटें दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में आती हैं.
वर्तमान में गोवा राज्य में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन की सरकार है. हालिया गोवा विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 13 सीटों, महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी को 3, गोवा फॉरवर्ड पार्टी को 3 और कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली. इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी जीते.
इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और तीन निर्दलीय विधायकों के साथ मिलकर सूबे में सरकार बनाई, जिनके मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर हैं. मनोहर पर्रिकर सूबे में बीजेपी का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. इस बार सूबे में मनोहर पर्रिकर की बदौलत ही सरकार बनी है. दूसरे दलों के विधायक मनोहर पर्रिकर को मुख्यमंत्री बनाए जाने पर ही बीजेपी का समर्थन किया.
गोवा को कई बार राजनीतिक उथल-पुथल के दौर से भी गुजरना पड़ा है. साल 1990 से लेकर 2005 तक जमकर राजनीतिक उथल-पुथल देखने को मिली. इन 15 वर्षों में 14 बार सरकारें बदलीं. इसके बाद तत्कालीन राज्यपाल ने विधानसभा भंग कर राष्ट्रपति शासन घोषित कर दिया. फिर साल 2007 में विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस ने बहुमत से जीत दर्ज की थी और सरकार बनाई थी. वर्तमान में यहां की राज्यपाल मृदुला सिन्हा हैं. दक्षिण गोवा संसदीय क्षेत्र में कोंकणी, मराठी, अंग्रेजी, हिन्दी, पुर्तगाली भाषाएं बोली जाती हैं.
साल 2014 का जनादेश
दक्षिण गोवा से भारतीय जनता पार्टी के नरेंद्र केशव सवाईकार (Narendra Keshav Sawaikar) सांसद हैं. उन्होंने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में अपने सबसे करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्टी के अलेक्सो रेनाल्डो लॉरेंको (Aleixo Reginaldo Lourenco) को 32 हजार 330 वोटों यानी 7.96 फीसदी वोटों के अंतर से हराया था.
इस चुनाव में सवाईकार को एक लाख 98 हजार 776 वोट मिले थे, जो कुल मतदान का 48 फीसदी है. वहीं, कांग्रेस पार्टी के लॉरेंको को एक लाख 66 हजार 446 वोट मिले थे. इस सीट पर साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 75.27 फीसदी था. इस सीट में कुल वोटरों की संख्या 5 लाख 45 हजार 336 है, जिसमें से 4 लाख 10 हजार 495 मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. इस सीट पर महिला वोटरों की संख्या महिला वोटरों की संख्या दो लाख 14 हजार 329 है, जबकि पुरुष वोटरों की संख्या एक लाख 95 हजार 128 है.
सांसद का रिपोर्ट कार्ड
दक्षिण गोवा से सांसद नरेंद्र केशव सवाईकार का जन्म 29 दिसंबर 1966 को उत्तर गोवा की खंडोला में हुआ था. 22 मई 1997 में सवाईकार की शादी मेघना सवाईकार से हुई. उनकी एक बेटी भी है. नरेंद्र केशव सवाईकार ने मुंबई यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ आर्ट और गोवा यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है. वो सांसद के अलावा पेशे से वकील और किसान हैं.
वो 321 दिन चले लोकसभा सत्र में से 284 दिन उपस्थित रहे. इस दौरान लोकसभा में उन्होंने 427 प्रश्न पूछे और 20 बहसों में हिस्सा लिया. उन्होंने संसद में एक प्राइवेट मेंबर बिल भी पेश किया. वैसे प्रत्येक सांसद को अपने 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ 56 प्राइवेट बिल पेश करने की अनुमति है. उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र के विकास कार्यों में सांसद निधि से 11 करोड़ 80 लाख रुपये ही खर्च किया, जो बेहद कम है.